अमेठी : दिलीप सरोज को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे है । इसी कड़ी में आज दिनाँक 25/02/2018 को शुकुल बाजार कार्यकारणी के तत्वाधान मे ग्राम पंचायत तेतारपुर बरसण्डा मे दादा राम खेलावन की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे इलाहाबाद मे हुए दिलीप सरोज की निर्मल हत्या पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
पासी एकता मंच तेतारपुर बरसण्डा नाम से पंचायत गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष रामदुलारे पासी, उपाध्यक्ष रज्जन पासी, कोषाध्यक्ष सन्तोष कुमार पासी , सचिव जमुना प्रसाद पासी, उपसचिव राकेश कुमार पासी जी है।
तत्यपश्यात समाज का कलैण्डर विमोचन का कार्यक्रम हुआ जिसमे महाराजा बिजली पासी की भव्य फोटो और उनके इतिहास के बारे मे लिखा हुआ है।
क्रार्यक्रम के मुख्य अतीथि पासी समाज के इतिहासकार राज कुमार पासी जी और विधायक प्रतिनिधि रमेश पासी थे। रमेश पासी जी ने समाज की समस्याओं को सुना तथा बताया कि हम समाज के साथ है । इस कार्यक्रम में समाज के संयोजक श्री आर० डी० पासी एंव अध्यक्ष दादा श्री राम खेलावन , सोहनलाल, भाई लाल मास्टर, काशीराम पूर्व प्रधान, राम चरन , राम देव, पारस नाथ , राम जस राजेश कुमार ,देवेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, प्रवेश कुमार , रविन्द्र प्रताप, जे० पी० रावत, राजधर फौजी आदि लोग भारी संख्या मे उपस्थित हुए।
सभी लोगों ने एकमत से प्रण लिया की जब तक दिलीप सरोज को न्याय नहि मिलता हम विरोध जारी रहेंगे और प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर जहाँ भी ज़रूरत होगी हम मौजूद रहेंगे।