दलितों पर हो रहें लगातार हमले को लेकर समाज मे एक आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सामाजिक सद्भावना को पसंद करने वाले बुद्धजीवी वर्ग में इस बात को लेकर चिंता स्वाभाविक है। सहारनपुर, ऊना, कोरें गांव , तथा हाल ही में दिलीप सरोज और उन्नाव में दलित किशोरी को जिन्दा जलाकर मार दिया जाना लोकतंत्र पर खतरा है । इसके विरोध में कल प्रतिरोध सभा (स्मृतिशेष दिलीप सरोज को समर्पित ) का आयोजन हो रहा है।
दिनांक 25 फरवरी दिन रविवार समय लगभग 11 बजे दिन से *स्थान*:- (पी.डब्ल्यू.डी.) लोक निमार्ण विभाग डिप्लोमा इंजिनिर्यस संघ कचेहरी परिसर इलाहाबाद में ‘लोकतंत्र में सामाजिक विभेद के कारण हो रहे हमले और दुष्प्रभाव’ नामक विषय पर प्रतिरोध सभा होगी।
जिसमें प्रबुद्धजन सामाजिक चिंतको को आमंत्रित किया गया हैं । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय भागीदारी मिशन के संयोजक सुशील पासी होंगे ।जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय पुलिस बल के कमांडेन्ट नीतिन्द्र नाथ करेंगे।