आज दिनांक 22 दिसम्बर 2017 को पूर्व ग्रहमंत्री उ०प्र० व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार स्व० श्री धर्मवीर जी की 33वी पुण्यतिथि पर प्रातः 10:00 बजे सुलेम सराय स्थित उनके आवास पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा देवी, पुत्रगण सांसद कौशंभी शैलेंद्र कुमार व पूर्व विधायक सोराव सत्यवीर मुन्ना सहित सम्पूर्ण परिवार व निकट सहयोगियों द्वारा वैदिक रीति से पूजा/हवन किया गया।
तत्पश्चात् ट्रान्स्पोर्ट नगर, इला० स्थित *स्व० धर्मवीर मूर्तिस्थल पर 11:00 से 11:30 बजे के मध्य माल्यार्पण के कार्यक्रम व ग़रीबों को कड़कती ठंड में सैकड़ों की संख्या में कम्बल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।* माल्यार्पण के पश्चात् अपने सम्बोधन में *पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार ने कहा की स्वर्गीय धर्मवीर जी राजनीतिक सुचिता व समाज सेवा रूपी साध्य का सदैव पालन करते रहे जिसका आज के राजनीतिक परिदृश्य में अभाव सा हो गया है*।
इस अवसर पर अपने नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सर्वश्री दरियाव सिंह पटेल, रवीन्द्र पाण्डे, आनंद आर्य, अशोक सिंह, कालीचरण पाल, अशोक केसरवानी, दिनेश केसरवानी, मोईंनउद्दीन, छात्र नेता अखिलेश यादव, राम सुरेमन आर्य, उषा शैलेंद्र, मधुवीर, दीक्षा आर्य, मनोज कुमार, शाश्वत वीर, सूर्यवीर, वेदांत आर्यन, चंदन पासी, बहादुर सरोज, समर सरोज, बबलू पटेल, रामभजन त्रिपाठी, अचल यादव, राजीव पासवान, मनीष गुप्ता, राकेश पासी अन्नू कुशवाह, महेंद्र, उत्तम शर्मा आदि थे।
अंत में पधारे हुए लोगों का ‘धर्मवीर सामाजिक संस्थान ‘ के प्रबंधक व पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह संस्थान सदैव स्व० धर्मवीर जी के पदचिंहो पर चलते हुए ग़रीबों व मजलूमो की सेवा में तत्पर रहेगा।