चुनावी मौसम में बिना परमिशन के टेंट वाले ने कुर्सी , बाजा देने से मना कर दिया तो क्या हुआ । इलाहाबाद के साथियों ने वीरांगना ऊदा देवी पासी के प्रति अपनी श्रद्धा कम करने वाले नही । घंटो भर खड़े खड़े ही शहीद वॉल पर डटे रहे।
आज इलाहाबाद शहीद वाल सिविल लाइंस पर पासी समाज के नौजवान साथियों द्वारा पासी समाज की गौरव गाथा इतिहास में दर्ज कराने वाली माँ वीरांगना ऊदा देवी पासी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पँहुचे । उपस्थित क्रांतिकारी साथियों ने श्रद्धाजंलि सभा भी किये और कैंडल जला कर उनकी शहादत को याद कर नमन भी किये।
इलाहाबाद में शहीद वीरांगना ऊदा देवी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर पत्रिका परिवार की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम चुनाव की आचार संहिता होने के कारण भव्य रूप धारण तो नही कर सका लेकिन भाग लेने वाले पासी नवजवानों ने अपने जोश से यह साबित किया कि हम किसी से कम नही।
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सम्पादक अजय प्रकाश सरोज, कर्मचारी नेता अजय भारतीय ( गवर्नमेंट प्रेस), यश.आर. भारतीय, राजू पासी, धर्मेंद्र भारतीय , संजीव पुरूषार्थी , नीरज पासी, मनोज कुमार, राजेश कुमार , आरपी सरोज, देवमणि, रागिनी पासी, रुक्मणी, राम मनोरथ सरोज, सुनील कुमार, जितेंद्र, सूर्यबली ,विभाकर, अनुराग आदि लोग बड़ी संख्या से भागीदार रहे।