बिहार:- नवादा जिले मे शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान सभा मे सदर एसडीएम राजेश कुमार एवं शिक्षा पदाधिकारी कुमार सज़ानंद ने उच्च माध्यमिक +2 विद्यालय हेमजाभारत के शिक्षक राजेश भारती को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया ।यह सम्मान राजेश भारती को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रदान की गई ।
पासी समाज के शिक्षक राजेश भारती को सम्मानित किये जाने पर पूरे जिले के पासी अपने आप को गौरवान्वित महसूश कर रहे है ।
वही राजेश भारती ने यह सम्मान अपनी माँ को समर्पित किए और कहा आज मैं जो कुछ भी हूँ ,अपनी माँ की वजह से हूँ इस लिये इस सम्मान की असली हकदार मैं अपनी माँ को मानता हूँ
राजेश भारती समान शिक्षा प्रणाली के पक्ष में कई मौको पर सरकार से इसकी माँग भी रखी हैं। वर्तमान में वो लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत गाँव गाँव जा कर इस के फायदे बता रहे ।
राजेश भारती के जीवन पर एक नज़र:-
शैक्षणिक एव प्रशैक्षणिक योग्यता:-
- शिक्षा में स्नाकोत्तर :- जून 2017
- ग्रामीण विकास प्रबंधन में स्नाकोत्तर :- दिसंबर 2009
- केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में उतीर्ण :-फ़रवरी 2016
- शिक्षा में स्नातक डिग्री(B.ed)
- प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा :- जून 2012
अनुभव :-
- बिहार एड्स नियंत्रण संस्थान के अंतर्गत लक्षित परियोजना में सितम्बर 2005 से अप्रैल 2007 तक कार्य एवं प्रशिक्षण
- अप्रैल 2007 से जून 2017 तक उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय हेमजाभारत में शिक्षक तथा चेतना सत्र एवं बाल सांसद का संयोजक
- जुलाई 2007 से उ0म0 विद्यालय सिधौल में विशेष उपलब्धि गतिविधि के लिय प्रतिनियुक्त।।
प्रशिक्षक के रूप में :-
- 51 दिवसीय प्रशिक्षण देने का अनुभव
- English is Fun Training देने का अनुभव
उपलब्धि :-
- संकुल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय तरंग एवं बाल प्रातियोगिता संचालन
- समाजिक भागीदारी एवं भीक्षाटन से विद्यालय के चारदीवारी का निर्माण
- विद्यालय को उत्क्रमित कराने, भूमि उपलब्ध कराने तथा अन्य योग्यता को विस्तार करते हुए 2009 में प्राथमिक विद्यालय से मध्य विद्यालय तथा 2014 में मध्य विद्यालय से इण्टर विद्यालय में उत्क्रमित कराने में विशेष योगदान ।
गतिविधि :-
- विद्यालय में पुस्तकालय, प्रयोगशाला एवं बागवानी की व्यवस्था।
- स्कॉट एव गाईड का प्रशिक्षण का संयोजन
- साप्ताहिक प्रतियोगिता का संयोजन
- राज्य स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में छात्र को सफल बनवाया
- लोहिया स्वच्छता अभियान तथा सन्ध्या चौपाल के द्वारा गाँव गाँव में परिचर्चा।
शोध निबंध :-
- ग्रामीण विकास का सशक्य माध्यम पंचायती राज :- सत्र 2007 से 2009
- समाचार पत्र सह शैक्षणिक उपलब्धि पर अध्यन :- जून 2017 ।
रिपोर्टर :- निशान्त चौधरी