“राष्ट्रपति चुनाव 2017”-जानिये किस पार्टी के पास है कितने वोट

राष्ट्रपति चुनाव 2017 :- इस चुनाव में भाजपा गठबंधन ने दलित कार्ड खेलते हुए। बिहार के राजपाल रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाया है ।वही कांग्रेस ने भी भाजपा के नक्शे कदम पर चलते हुए दलित समाज में पैदा हुई पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के नाम पर सहमति जताई है ।

राष्ट्रपति चुनाव में कुल वोट के 48 फ़ीसदी वोट NDAके पास हैं. इनमें से 40 फ़ीसदी केवल भाजपा का है. दूसरी तरफ़ एआईएडीएमके के पांच फ़ीसदी, बीजेडी के तीन प्रतिशत, टीआरएस के दो फ़ीसदी, जेडीयू के दो फ़ीसदी से कम और वाईएसआरसीपी और आईएनएलडी दोनों को मिलाकर दो फ़ीसदी वोट हैं. इन सभी को मिलाकर 14 फ़ीसदी वोट हैं.

इन पार्टियों ने भी एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने का फ़ैसला किया है. ऐसे में रामनाथ कोविंद के पक्ष में 62 फ़ीसदी वोट हैं. अभी कांग्रेस और उसके सहयोगियों के पास महज 34 फ़ीसदी वोट हैं.अगर यही स्थिति रही हो मीरा कुमार की मौजूदगी रस्मअदाएगी के सिवा कुछ और नहीं रह जाएगी. राष्ट्रपति चुनाव में कुल वोट 10,98,903 हैं. इन वोटों में 5,49,408 सांसदों के और 5,49,495 विधायकों के वोट हैं. राष्ट्रपति चुने जाने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 50 फ़ीसदी वोट चाहिए.

जानिए कि स पार्टी के पास हैं कितने वोट-

  • बीजेपी- 4,42,117
  • कांग्रेस- 1,61,478
  • टीएमसी- 63, 847
  • टीडीपी- 31,116
  • शिव सेना- 25, 893
  • समाजवादी पार्टी- 26,060
  • सीपीएम- 27,069
  • बीएसपी- 8,200
  • जेडीयू- 20, 935
  • आरजेडी- 18,796
  • डीएमके- 18, 352
  • एनसीपी- 15, 857

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *