इलाहाबाद। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम की शुरुआत भगवान श्री गणेश के नाम के साथ की जाती है। शादी हो या मुंडन आमंत्रण पद में हमेशा भगवान गणेश की फोटो लगाई जाती है। लेकिन इलाहाबाद में एक पिता ने अपनी बेटी की शादी का कार्ड अनोखे तरीके से छपवाया।
इलाहाबाद के एक दलित परिवार ने कुछ नया करते हुए अपनी बेटी की शादी का जो आमंत्रण कार्ड छपवाया उसमें भगवान गणेश की तस्वीर की जगह बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर लगवाई। शादी के कार्ड के पहले पन्ने पर भगवान की जगह भीमराव अंबेडकर की फोटो लगी है और श्लोक की जगह बुद्धवाणी लिखवाई।
इलाहाबाद के अमौरा गांव के ग्राम प्रधान हिंचलाल ने अपनी बेटी खुशबू की शादी में जो आमंत्रण कार्ड छपवाया उसमें भगवान गणेश जी की जगह भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर लगाई।
उनका कहना है जिसने उनका उत्थान किया वही उनके यहां भगवान का दर्जा पा सकता है। परिवारवालों का कहना है कि दलित होने के नाते आज समाज में जिनती भी उनकी भागीदारी है वह केवल बाबा साहब की देन हैंइसलिए वो हमारे लिए भगवान के समान है। हिचलाल के परिवार का कहना है उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। हमें अपने फैसले पर गर्व है।
बहुत सुन्दर कदम। दलितो पिछड़े के
भगवान बाबा साहब अंबेदकर ही है।
जय भीम जय भारत।