आज दिनांक १० जून दिन शनिवार को पडिला महादेव मंदिर स्थित पासी धर्म शाला मे पासी समाज के बुद्धिजीवियों और नवयुवकों की हिन्दू राष्ट्र रक्षक महाराजा सुहेलदेव पासी की विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के उस बयान की निंदा और आक्रोश व्यक्त किया गया जिसमे उन्होंने राजा सुहेलदेव पासी को राजभर बताया था जबकि वही माननीय लगातार कई वर्षों से राजा सुहेलदेव पासी नाम से समारोह करवाते चले आ रहे हैं और पाठ्यक्रम मे शामिल करने की बात भी कह रहे हैं अगर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी ने अपना बयान वापस नही लिया तो पासी समाज के नवयुवकों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए सरकार को कहा कि सडको पर उतरने के लिये विवश होगे बैठक में शामिल अपना दल विधायक जमुना प्रसाद सरोज ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का अश्वासन दिया।
इस मौके पर नरेन्द्र पासी, नीरज पासी, अच्छेलाल सरोज, शुभाष पासी, और अजीत पासी आदि सैकडों पासी समाज के लोग शामिल हुए।
आज के दिन 10 जून को महाराजा सुहलदेव पासी ने मुस्लिम आक्रांता मुहम्मद मसूद सलार गाजी व उसके डेढ लाख सैनिको को मार कर हिन्दुस्तान को लुटने से बचाया था इस उपल्क्षय में जन नायक मदारी पासी जागृति मंच ने आज केन्द्रीय कार्यालय व ग्राम लौगंहियाँ ब्लाक सुरसा में बैठक कर समाज जागरुकता अभियान चलाकर ,विजय दिवस मनाया इस मौके पर संगठन पदाधिकारियो के अलावा गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
समाज के विभिन्न संगठनो ने अमेठी व पासी पावर हरदोई पासी समाज के संगठन महाराजा सुहेलदेव पासी की विजय उत्सव मनाया, जय पासी समाज
-अच्छेलाल सरोज, इलाहाबाद
मो. 7800310397