झारखण्ड:- देवघर उत्क्रमिक उच्च विधालय कोठिया में पढ़ने वाली अनुसूचित वर्ग के पासी समाज से सम्बन्ध रखने वाली सोनी कुमारी ने वर्ष 2017 में झारखंड एकेडमी कॉंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में 89.80% लाकर अपने माँ-बाप के साथ पुरे दलित समाज का नाम रौशन किया है ।सोनी हिंदी में82, अंग्रेजी में94, गणित में98,विज्ञान में83, समाजिक विज्ञान में92 ,संस्कृत में81 अंको के साथ कुल 449 अंक प्रात की ,89.80% लाकर लड़कियो के लिये प्रेरणा बनी।
सोनी अपने नाना ,राष्ट्रीय जनता दल के जिलाअध्यक्ष(देवघर) रंजन महथा की देख रेख में पढ़ रही थी,वो अपनी नतनी के इस सफलता से बहुत खुश है ।सोनी का सपना है की वो एक दिन IAS बन कर देश की सेवा करें ।सोनी के मार्गदर्शक के रूप में उनके मामा प्रकास महथा का भी अहम किरदार रहा है ।वो अपनी भांजी की सफलता से फुले नही समा रहे है ।साथ ही उनके परिवार वालो को सोनी की सफलता पर नाज है । उनके घर पर बधाई देने वालो का ताता रहा है।
89% कहा हुआ?