पासी समाज शैक्षणिक और कैरियर गाइडेन्स शिविर, मुंबई यूनिवर्सिटी 

सामाजिक कार्य करने के लिए बहुत पैसों या बहुत बड़े संगठन की ज़रूरत नहि होती । ज़रूरत होती है सिर्फ़ इच्छा शक्ति की । यह कर दिखाया है मुंबई के एक ग्रुप RCP ( Reachout countrywide Pasi) ने । बेहद सीमित संसधनो के बावजूद पासी समाज में सोशल वर्क के नए तरीक़ों और कार्यशैली से पासी समाज का ध्यान आकर्षित किया है ।

Reachout countrywide Pasi [RCP]  ने बाबा साहेब की १२५ वी जयंती के उपलक्ष्य में पिछले साल मुंबई यूनिवर्सिटी में ३एप्रिल को एक दिवसीय शैक्षणिक और कैरीयर गाइडेन्स शिविर का आयोजन किया था । ईस   साल भी बाबा साहेब की जयंती उपलक्ष्य में ९ एप्रिल २०१७ को शैक्षणिक शिविर का आयोजन कर रहा है ..
इस आयोजन की खास बाते –

१ ) भारत में पासी समाज में ऐसा कार्यक्रम एक विश्वविद्यालय के प्रांगण में होगा जी हाँ RCP यह कार्यक्रम मुंबई यूनिवर्सिटी में होता है ।

2. गाइडेन्स देने वाले और लेने वाले दोनो ही पासी समाज से होंगे । 

3. यह प्रोग्राम शानदार एसी हॉल में होगा ताकि हमारे समाज के बच्चों पर इसका पॉज़िटव असर पड़े उन्हें भी पता चले की समाज की अब वह पहचान नहि है जो पहले थी 

4. Projector और कम्प्यूटर का उपयोग किया जाएगा 

5. १०० + विद्यार्थी के और उतने ही पेरेंट की एक साथ बैठने की सुविधा है

6. लंच ब्रेक में सभी विद्यार्थियों और पेरेंट के लिए नी:शुल्क मिनी लंच की वस्था है ।

7. पहली बार होगा जब हमारे समाज के बच्चे बिना ग्रैजूएशन में पहुँचे कम उम्र में यूनिवर्सिटी की सैर करेंगे नोलेज प्राप्त करेंगे। कई बार हमारे समाज के बच्चे ग्रैजूएशन तक पहुँचते ही नहि बहुत से बच्चे १२ वी तक पहुँचते पहुँचते ड्रॉप आउट हो जाते है । कम उम्र में यूनिवर्सिटी पहुँचने पर कम से कम एक लक्ष्य तो होगा की यूनिवर्सिटी तक पहुँच कर पढ़ाई करनी है ।

8. मार्गदर्शन करने वाले अपने ही समाज से है जो उन्ही परिस्थितियों से गुज़रे है जहाँ से अधिकतर अपने समाज के बचे गुज़र रहे है मार्गदर्शन देने वाले जानते है की हमारे बचो में भविष्य के लिए कैसे कॉन्फ़िडेन्स बढ़ना है 

9. समाज के ६ अलग अलग क्षेत्रों में सफलता पाए इस आयोजन के मार्गदर्शक अपना इक्स्पिरीयन्स बच्चों से साझा करेंगे।

10. और सबसे बड़ी बात यूनिवर्सिटी के इस आयोजन में पासी समाज के सभी बच्चों को और उनके पेरेंट को एंट्री बिलकुल फ़्री है ।
प्रमुख मार्गदर्शक (२०१६)

राजेश पासी CMA-Inter , B.Com

Corporate Manager 
भरत पासी B.Com

 Solution Architect – IT ( USA return )
राकेश कुमार -BE, ME (electronic and telecommunication), Lecturer at St Xavier’s Technical institute
बृजेश सरोज – IIT IAN
प्रभावती सरोज Mcom, CA and CS final

Sr. Officer- Accounts
संजय जी M.Sc. Physics .MLS

Ex. Member of Senate [ University of Mumbai ]
राकेश सरोज – B.A.(Hons.),MBA, भारत सरकार 
सुरेशचंद्र पासी – BE(computer),MBA(MSW)

AYM INDIAN RAILWAY
डा० ज्योति सरोज – MBBS

 
आप लोग प्रतसोहन करने के लिए  इस मैसेज को मुंबई से जुड़े लोगों और मुंबई के आस पास के लोगों में शेयर कर सकते है ताकि जयदा से ज़्यादा समाज के बचे लाभविनीत हो 
इन कार्य्क्र्मों के बारे में जानकारी या RCP के बारे में जानकारी के लिए लिए सम्पर्क करे – 

सुधीर सरोज – +91 9221993017

राम आसरे सरोज -+91 9870836502

राजेश पासी – 9594356043

पवन रावत -+91 9004415094

शोभा सरोज – 097681 75191 ( केवल महिलाओं के लिए )