हाई कोर्ट के जज शर्मा साहेब ने गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने की सिफ़ारिश करते हुए मोर का उदाहरण दिया की मोर मोरनी को बिना छुए गर्भवती करता है । मोरनी मोर के आँसू पीकर कर गर्भवती हो जाती है इसलिए पवित्र है और इसी कारण राष्ट्रीय पक्षी है ।
पढ़ाई पूरी करने तक इस बात को को सच समझता रहा । पर बाद के दो -चार सालों में ही पता चल गया की मोर -मोरनी के बारे में यह मिथक है । मोर भी वैसे ही मोरनी से संबंध बनाता है जैसे बाक़ी पक्षी ।
कोई भी आम जागरूक इंसान यह जानता है । फिर क्या कारण है की एक जज रेटायरमेंट के होने दिन तक यह मानता है की मोर बिना मोरनी को छुए गर्भवती करता है । 60 साल के एक पढ़े लिखे और प्रतिष्ठित पैड पर कई साल रहेने के बावजूद ऐसा समझता है ।इसका एक ही कारण है धार्मिक अंध -श्रद्धा । जहाँ धर्म की बात आती है वहाँ सवाल नहि ।
यही कारण है की भारत चमत्कारों का देश है।वायु अंजनी को गर्भवती बना कर पवन-पुत्र पैदा कर सकता है,सूर्य के दर्शन मात्र से कुन्ती कर्ण को जन्म दे सकती हैं और सूर्य के पुत्र शनि के मंदिर में स्त्रियों का प्रवेश निषिद्ध है । कोई फल खाकर पुत्र जन्म दे रही है तो कुछ घी के डब्बे से बच्चे निकल रहे है ।यह सब हमारे यहाँ मान्य है तो मोर – मोरनी वाली साधारण बात क्यों नहि मानी जाएगी ।
पर क्या यह बातें सिर्फ़ बहुंजनो को बहकाने के लिए होती है या यह शर्मा टाइप लोग ख़ुद भी सचमुच यही समझते है ।
क्योंकि शर्मा साहेब जिस दिन रेटायअर होना था उसी दिन ऐसा विवाद क्यों करते है । की पूरे देश में बहस छिड़ जाती है । और इस बहस के पीछे जी डी पी का मुद्दा पीछे छूट जाता है ।
जिस देश की अर्थवस्था को अभी तक दुनिया की तेजी से विकसित करती अर्थवस्था में गिना जाता था वह नीचे खिसक गई है । जी डी पी दर ग्रोथ 7.1% से 6.1% हो जो एक बड़ा डाउन फाल है । और इसका कारण है नोट बंदी ।
पर इस मोर -मोरनी के चक्कर में यह मुद्दा ग़ायब हो गया है । सोशल मीडिया जो हमारा मीडिया है वहाँ से भी यह मुद्दा ग़ायब हो गया है और सिर्फ़ मोर -मोरनी का मुद्दा ही ट्रेंड कर रहा है । वह मुद्दे भी अपने हिसाब से तय कर रहे है की हम किस पर चर्चा करे इसलिए सावधान रहने की ज़रूरत है । – राजेश पासी ,मुंबई