भारतीय राजनीती को सामाजिक न्याय से सींचने और उसे पालने तक के संघर्ष में ,जो काम शरद यादव जी द्वारा किया गया है वह मील का पत्थर है। आज उनके आवास 7 तुगलक रोड नई दिल्ली पर मुलाक़ात करके बहुजन राजनीती की सौदागरी करने और सामाजिक न्याय की राजनीति को पीछे करने वाले नेताओं पर चर्चा शुरू किया तो वे बेबाकी से बोले ऐसे लोग केवल पैसा बनाने में लगे है। और अपने परिवार ,जाति तक सीमित हो गए है। इन्हें सिर्फ पैसा बनाने से मतलब रह गया है । राज्यसभा में अपने दोनों बगल बैठने वाले नेता मायावती और रामगोपाल पर प्रश्न पूछने पर उन्होंने कहा कि दोनों को हार का कोई गम नहीं दोनों मस्त रहते है।
ईवीएम घोटाले पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा बहुजन राजनीति से भटक कर ब्राह्मणों के वोट की लालच में सब बर्बाद कर दिए और अब ईवीएम को दोष देकर बचना चाहते है। अब इनके भरोसे बहुजन राजनीति गर्त में ही जायेगी। सामाजिक न्याय की राजनीती करने वाले लोग अपनी अपनी जातियों तक सीमिति होते जा रहे है। युवाओं को बड़ा दिल रखना होगा। सामाजिक न्याय की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष करना होगा।
दिल्ली से #बहुजन बचाओ अभियान’ के लिए अजय प्रकाश सरोज