जैसवार समाज का मुंबई में जबरजसत आगाज…
Posted by Rajesh Pasi on Sunday, March 26, 2017
मुंबई : २६ मार्च २०१७ को मुंबई में अखिल जैसवार विकास संघ ने संत रविदास की जयंती मनाई ।
जैसवार समाज यानी चमार समाज ने एक ऐसा सफल आयोजन मुंबई में किया जो अपने आप में अनोखा था ।
१० हज़ार लोगों को जी हाँ ६-७ हज़ार से ज़्यादा जैसवार के लोग थे ..और २ हज़ार से ज़्यादा अन्य समाज के लोग थे । जैसवार सामाज ने इतने लोगों को मुंबई में एकत्रित किया जो अपने आप में अनोखा था मानननिय कैलाश जैसवार और सुबचन राम जी का प्रयास बहुत सराहनीय है ।
इस कार्यकम में लँदन से मिस्टर. मालकियत बेथल ( बामसेफ़ ) , मैडम कल्पना सरोज जी , मिस्टर. तारम मेहाज जी ,देवेंद्र यादव के साथ सिने जगत के सितारे भी उपस्थित थे ।
जैकी श्रोफ , शशि कपूर , एहसान कुरेशि , तारक मेहता की दया मैडम , बिग बॉस की दीपा जी , जैसे लोग उपस्थिति थे ।
इसके अलावा भी कई बुद्ध और अंबेडकरी विचार धारा के लोग इकट्ठा थे ।
१० हज़ार से ज़्यादा लोगों का हुजूम पूरा बुद्ध मय और अम्बेडकरमय था ।
मुंबई जैसी जगह में उत्तर भारत से आकर १० हज़ार लोगों के साथ जय भीम का नारा लगाया । बुद्ध के विचारों पर चर्चा की । क्या यह आम बात है ।
न सिर्फ़ मिशन के लोगों ने बल्कि सिने जगत से जुड़े लोगों ने भी बाबा साहेब और बुद्ध के विचारों पर चर्चा की ।सभी ने सिर्फ़ बुद्ध और बाबा साहेब के बारे में बात की ।
सचमुच अखिलेश जैसवार विकास संघ मुंबई में बाबा साहेब और बुद्ध के विचारों को आगे बढ़ा रहे है ।
अगर मुंबई सभी समाज के लोग ऐसे ही लोगों को इकट्ठा करे तो आने वाले समय बाबा साहेब के कारवाँ को आगे बढ़ने से कोई नहि रोक सकता – अख़िलेश जैसवार , सात रास्ता, मुंबई