प्रयागराज /उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पासी एवं पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल , प्रदेश उपाध्यक्ष ने संगठन के विस्तार में प्रयागराज के सर्किट हॉउस में कांग्रेस जनो के साथ बैठक किया । जिसमें मुख्य रूप में प्रदेश के दलितों पर हो रहें हमलों पर विस्तार से चर्चा की गई ,साथ ही दलित समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही गई ।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी में अनुसूचित जाति जनजाति की भागीदारी को देखतें हुए बहुजन अवाम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुलई राम पासी और अखिल भारतीय पासी महासभा के प्रयागराज जिला अध्यक्ष फूलचंद सरोज ने अपने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया ।
सर्किट हाउस के सभागार में हुई बैठक में प्रदेश महाचिव अनुसूचित विभाग राजेश कुमार ,राकेश , आरके गौतम ,जिला अध्यक्ष गंगापार राम किशुन पटेल , शहर अध्यक्ष राम मनोरथ सरोज , जिला प्रवक्ता डॉ अजय प्रकाश सरोज , जिला सचिव दिवाकर भारती ,कांग्रेस नेता अमर सिंह गौतम एडवोकेट , बृजेश गौतम , भोला तिवारी , इरसाद उल्ला , कामेश्वर सोनकर , वरिष्ठ नेता किशोर वाष्र्णेय , सभासद मीरा देवी, कंचन देवी, राकेश पटेल, रितेश कुमार, सुनील कुमार , परमेश्वर चौधरी , फूलचंद पासी, विमलेश ,अश्विनी रॉय ,नागेंद्र आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहें ।