पासी किले के अवैध कटाई और खनन की न्यूज़ आते ही पासी युवाओं ने हाथो हाथ लिया जिसमें दो दिन पहले वीडियो लाइव आकर योगेश पासी , शिवम भाई , रोहित भाई ने अपने समाज के नेताओ से अपील किया की पासी किले पर हो रहे अवैध खनन को तत्काल रोका जाए .यह मीडिया में आते ही हड़कंप मच गया , समाज के लोगो के फोन की घंटियां बजने लगीं जिससे जो हो रहा वो करता रहा
यह बात जंगल में आग के तरह फैली , खबर पाकर कौशल यूथ ब्रिगेड हरकत में आयी फिर माननीय सांसद कौशल किशोर वर्तमान लखनऊ मोहनलाल गंज
की कौशल किशोर यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पंकज रावत जी के नेतृत्व में किले पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकने के लिए गए और कार्य को रुकवाया गया मौके पर ही कानूनगोह सरोजनी नगर को माननीय सांसद कौशल किशोर जी के द्वारा निर्देशित करके भेजा गया काम को पूरी तरह आज से बंद करा दिया गया है और साइड से जे सी बी, रोलर, ट्रैक्टर को भागा दिया गया है। लेकिन ये एक बड़ी चुनौती है जिसको पूरे पासी समाज को मिलकर लड़ना होगा। राजनीति से परे हटकर।पासी समाज के सभी साथी जो वहां पर इकट्ठा हुए थे सबका बहुत बहुत धन्यवाद । यही एकता यही जोश चाहिए सबको मिलकर एक साथ काम करना होगा- Pasi landlord