मजदूरों को घर पहुँचाने में प्रियंका गाँधी बनाम योगी

प्रियंका जी : मुख्यमंत्री योगी जी मजदूर पैदल चल रहें हैं ,आप इन्हें बसों से घर छोड़िए !

योगी जी : हल्के मन से – नही ! हमारें पास इतने संसाधन नही हैं !
प्रियंका जी : हम गरीबों को इस हालत में नही देख सकतें ,ये हमारे अपने मजदूर भाई बहन हैं ।
योगी जी : खीझतें हुए ..तो आप ही क्यों नही कर देती हैं !
प्रियंका : ठीक हैं आप हमें एक हजार बसों की अनुमति दीजिए ?

ठीक हैं ! सोचतें हैं – योगी जी !

योगी जी नें अपने दरबारियों को बुलाया और कहा कि यह इंदिरा की पोती बहुत परेशान कर रहीं है , अब तुम लोग इसे परेशान करों !

फिर दरबारियों नें पत्र जारी करके कहा कि आप हमें एक हजार बसों की सूची चालकों के नाम सहित तत्काल उपलब्ध कराइए !
दरबारियों के प्लान के मुताबिक ! इतनी बसों की ब्यवस्था तो हो नही सकती फिर तत्काल चालक खोजना और भी कठिन हैं ! ऐसे में प्रियंका हँसी की पात्र बन जाएगी !

लेकिन प्रियंका भी कम चतुर नही ! उन्होंने नहले पे दहला मारा और तुरन्त चालको के नाम सहित बसों की सूची पकड़ा दीं । दरबारी हड़बड़ा गए उन्हें लगा कि महराज जी अब हम लोगों को छोड़ेंगे नही ! फिर उन्होंने पैतरा बदला और रात 11 बजें पत्र भेजकर प्रियंका से कहा की आप कल सुबह 10 बजें सभी गाड़ियों को कागज़ सहित तकनीकी जाँच कराने लखनऊ भेजिए ? यह ड्रामा चल रहा हैं ..

मज़दूर अभी भी पैदल चलें जा रहें हैं किसी के पांव में छाले पड़ रहें हैं तो कुछ भूख से दम तोड़ रहें हैं ! प्रियंका परेशान होतें हुए अपना काम कर रहीं है योगी मुस्कुरा रहें हैं ।
– डॉ अजय प्रकाश सरोज ,संपादक -www.shripasisatta.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *