मुम्बई : आज मुम्बई में राजभर और पासी समाज की महत्वपूर्ण बैठक हुई ।काफ़ी समय से पासी समाज और राजभर समाज की इस बैठक की ज़रूरत महसूस हो रही थी ।
राजभर और पासी समाज की संयुक्त बैठक , में आपसी एकता को बनाने की सहमति हुई और भविष्य में, खटीक, पासवान, गुजर समाज को भी शामिल कर, आपस मे रोटी, बेटी के संबंध बनाए जाने की कोशिश की बात की गई
इस बैठक में पूर्व सांसद, श्री तूफानी सरोज, पूर्वमंत्री श्री अरविंद राजभर, पासी समाज के चेयरमैन श्री सी पी सरोज, सुरेशराम पासी , राजभर समाज के राष्ट्रीय संयोजक उमाशंकर राजभर जी और रमाशंकर जी की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।
रमाशंकर भारती जी ने कहा “अब समय आ गया है, हम आगे बढ़े, राजभर समाज और पासी समाज एक ही परिवार है,,हमे कुछ नेताओ ने बांट दिया था,हम एक नहीं रह पाए समय आ गया है,,हम राजभर, खटीक, दुशाद, गुजर,,,जो कि हमारे परिवार का ही अंग है,सब लोग मिलकर रोटी बेटी का संबंध स्थापित करें!मुम्बई से यह पहल हो गई है ईसको पूरे देश मे फैलाये”
राजभर समाज और सुहेलदेव भारतिय समाजवादी पार्टी के महासचिव, और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर और राजभर पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे श्री अरविंद राजभर , राजभर समाज के संयोजक उमाशंकर राजभर , राजभर समाज के पदाधिकारियों और अखिल भारतीय पासी विकास मंडल ,मुम्बई के कौंसिल सदस्य श्री सी पी सरोज , रमाशंकर भारती जी की बैठक में इन बातों पर चर्चा हुइ और निर्णय हुआ की इस दिशा में सभी लोग सहयोग करेंगे और आगे बढ़ेंगे।