पासी समाज के नवयुवकों ने जनपद कौशाम्बी के पुरामुफ्ती में ट्रेन हादसे में अपने दोनों पैरों को गवाने वाली अनीता नामक लड़की जोकि बहुत ही गरीब परिवार से है के इलाज हेतु लोगो के सहयोग से एकत्रित लगभग पैतीस रुपये और 2 यूनिट ब्लड आज स्वरूपरानी हॉस्पिटल में पीड़ित के परिवार को प्रदान किया। साथ ही उन सभी संवेदनशील लोगो की लिस्ट जारी किया जिन लोगों ने पीड़िता की मदद आर्थिक मदत देकर इलाज में सहयोग दिया हैं उनके नाम निम्न हैं-
1-5000 रुपये- एडवोकेट सौरभ सरोज (दिल्ली हाईकोर्ट)
2-1000 रुपये- रविप्रकाश (इलाहाबाद)
3-500 रुपये- सनी सरोज BSF (प्रतापगढ)4-1000 रुपये- गणेश पासी (कौशाम्बी)
5-300 रुपये-नीरज कुमार (भदोही)
6-500 रुपये- आलोक पासी (मुम्बई)
7-5000-भारत पासी DFO (इलाहाबाद)
8-500- दीपक कुमार (प्रतापगढ)
9-1000- जिंतेंद्र सरोज (लालगोपालगंज)
10-500 रुपये- धीरज कुमार CBCID (लखनऊ)
11-200 रुपये- राजेश भारतीय(भदोही)
12-500 रुपये-राधेश्याम रावत (लखनऊ)
13-1000 रुपये- कवि आरके सरोज (लखनऊ)
14-200 रुपए-राजेश रावत (अमेठी)
15-5000 रुपये-प्रीति प्रकाश(मम्फोर्डगंज)
16-1000 रुपए-उर्मिला सरोज (पीड़ित को नगद दिए)
17-500 रुपये- मोतीलाल कश्यप (पीड़ित को नगद दिए)
18-1000 रुपये-रंजीत सरोज (इलाहाबाद यूनिवर्सिटी)
19-500 रुपये- नीलेश पासी (मुंबई)
20-500 रुपये- अरुण कुमार (कटनी)
21-500 रुपये -संजय कुमार (मऊ)
22-500 रुपये-राजू पासी (रायबरेली)
23-500 रुपये- नंदकुमार (रायबरेली)
24-500 रुपये-अनिल सरोज SI (इलाहाबाद)
25-500 रुपये -सुमित कुमार (सोहबतियाबाग)
26-300 रुपये-संतोष भारतीय (इलाहाबाद)
27-200 रुपये-अरविंद सरोज छात्रनेता इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
28-500 रुपये-प्रियांक सिंह (इलाहाबाद)
29-1000 रुपये-रविशंकर (इलाहाबाद)
30-1000 रुपये- बेंचेलाल (बिलासपुर)
31-2100 रुपये- मनोज पासी (जौनपुर)
32-500 रुपये-राजकुमार (मुंबई)
33-500 रुपये -जिंतेंद्र सरोज(जौनपुर)
34-500 रुपये-सुनील प्रगतिशील (इलाहाबाद)
35-500 रुपये-शरद सरोज (जौनपुर)
36-1000 रुपये- संदीप सरोज (मुंबई)
37-1 यूनिट ब्लड-आशीष कनॉजिया (इलाहाबाद)
38-1 यूनिट ब्लड-सूरज सरोज (इलाहाबाद)
समाज में कार्य करने उन सभी साथियों को दिल से आभार ब्यक्त कीजिये। सामाजिक साथियो ने
पीड़ित लड़की के पिता जी का खाता नम्बर भी देकर सहयोग की अपील की हैं
Name- Pappu
बैंक- बड़ोदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
Acc N.-52910100013301
IFSC- BARB0BUPGBX