अयोध्या (फैज़ाबाद) / आज़ादी के बाद 1952 में हुए प्रथम लोकसभा के आम चुनाव में निर्वाचित संसद सदस्य रहें स्व0 पन्ना लाल जी की सुपौत्री तथा डॉ. वीके लाल जी की पुत्री की शादी में इलाहाबादियों का जमावड़ा लगा रहा । इस परिवार का इलाहाबाद से गहरा नाता रहा है और संयोग से बाराती भी इलाहाबादी थें तो जाहिर सी बात हैं इलाहाबादी पासियों की संख्या रहेगी ही ।
हालाकि कि दोनों शहरों का नाम प्रदेश की सरकार ने बदल दिया हैं ।इलाहाबादी , प्रयागराजी हो गयें है और फैजाबादी, अयोध्या वासी हो गये हैं ।खैर छोड़िए इन सब राजनीतिक बातों को आपको बताते हैं शादी में कौन कौन शामिल हुए ।
समरोह में न्यायाधीश श्री चन्द्रभान जी ( चेयरमैन,प्रतिकर आपूर्ति अयोध्या) अपर आयुक्त श्री छोटे लाल पासी जी (IAS) एडीजीपी रहें रामदेव(ex. IPS ) लोजपा की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कमला कुमारी जी पुत्री महाशय मसूरियादीन , पूर्व विधायक सोरांव सत्यवीर मुन्ना पुत्र स्व0धर्मवीर भारती जी के साथ संपादक डॉ.अजय प्रकाश सरोज भी शामिल हुए । इसके अलावा स्थानीय विधायकों सांसदो व अधिकारियों का जमावड़ा लगा ही रहा ।
डॉ. वीके लाल को बधाई देकर अभिवादन करतें हुए अयोध्या के अपर आयुक्त (प्रशासन )छोटेे लाल पासी
डॉ.लाल जी के पिता श्री पन्ना लाल जी ,पूर्व सांसद व लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य भी रहें । उन्ही के अथक सामुहिक प्रयासों से 1952 में पासी समाज को अंग्रेजों द्वारा लगाये गए क्रिमिनल ट्राइब एक्ट से मुक्ति मिलीं थीं।