नही रहें अमेरिका में रहने वाले प्रखर अम्बेडकरवादी चिंतक वीके चौधरी , 11 दिसम्बर को हुआ निर्वाण

● Engr. V.K. Chowdhary, passed away (Nirvana) today 11 December 2018 at Allahabad Native place.
●Great lion of Buddhism and Ambedcarite in the world.

आज दिनांक 11 दिसम्बर 2018 को इलाहाबाद (प्रयागराज) में इंजीनियर वी0के0 चौधरी USA न्यूजर्सी का निर्वाण (मृत्यु ) प्राप्त हुए। भगवान बुद्ध उनकी यशकीर्ति इस संसार मे बनाये रक्खे यही मेरी कामना है।
परिनिर्वाण प्राप्त श्री वी0के0 चौधरी जी का जन्म इलाहाबाद में हुआ था इन्होंने 1955 में हवाई जहाज उड़ाने का शौक पूरा किये जो दलित समाज के प्रथम व्यक्ति थे,श्री चौधरी 1965 के दिल्ली विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की उपाधि प्राप्त की।

आप अपने कॉलेज की विद्यार्थी संस्था के अध्यक्ष तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी यूनियन में सुप्रीम काउंसलर भी रहे,
भारत मे 6 वर्षो तक प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरी करने के बाद 1971 में न्यूयार्क गये।आपने अमेरिका में कई कम्पनियोकेनिदेशक भी रहे , 1978 में ए0टी0 एन्ड टी बेल लैब में पदभार ग्रहण किये। चौधरी जी शसक्त अम्बेडकरवादी तथा बुद्धिवादी विचारक थे।

आप VISION नामक संस्था के संस्थापक और चेयरमैन रहे।आप AIC नामक संस्था के संथापक सदस्यों में है।आपने बुद्धिज़्म तथा अम्बेडकरी विचारधारा को पूरे विश्व मे आजीवन फैलाते रहे।

-राम विशाल पासवान , कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश ,भारत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *