●राजेश कुमार भारती ने बढ़ाया पासी समाज का मान
शिक्षक दिवस के मौके पर बिहार सरकार द्वारा 17 शिक्षकों को “राजकीय शिक्षक सम्मान ” दिया गया ।
जिसमे पासी समाज से एक मात्र शिक्षक राजेश कु.भारती को यह सम्मान प्राप्त हुआ ।
राजेश भारती मूलतः बिहार के नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के रहने वाले है वर्तमान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय , हेमजाभारत(नवादा) में कार्यरत है । बिहार के शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में ,बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कु.मोदी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया , शिक्षा के क्षेत्र में उनकी प्रेरणा एवं विशिष्ठ सेवा हेतु उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ ।
बड़ी बात यह है कि इन्होंने पुरस्कार राशि केरल के बाढ़ पीड़ितों को दान कर दिया। सोशल मीडिया पर इनके इस कदम की सराहना हो रहीं है । यूजर्स के कहना है कि ऐसा कलेजा अनुसूचित जाति के लोगों का ही हो सकता है।
राजेश भारती अनुसूचित जाति शिक्षक कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजाभारत, प्रखंड- सिरदला के नियोजित शिक्षक हैं।
पासी समाज सहित शुभचिंतको ने इन्हें बधाई दी,और उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहें है ।