कनार्टक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी जनता की फरियाद सुनने रामनगर की ओर जा रहे थे,वो हाईवे पर पहुँचे ही थे कि उन्होंने देखा एक छोटी सी बच्ची प्लास्टिक को टोकरी में फूल रखकर बेच रही है, और वो बच्ची राहगीरों से कार में बैठे लोगों से पूछ रही है कि फूल लोगे साहब, मुख्यमंत्री ने अपनी कार रोककर उस बच्ची को अपने पास बुलाया उससे बात की और उसके परिजनों के बारे में पूछा और उसकी सभी जानकारी एकत्र कर अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बच्ची के पिता को उनसे मिलाये, इस बच्ची का नाम स्कूल में लिखाये और इसके परिवार की आर्थिक सहायता करें
फूल बेचने बाली फूल सी बच्ची को इससे बेहतर तोहफा शायद और दूसरा कुछ नही हो सकता, जिसमे खुद उसे शिक्षा का तोहफा मुख्यमंत्री ने प्रदान किया।यह ख़बर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ। यूजर्स मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता की तारीफ कर रहे है।