पत्रिका स्टॉप ,इलाहाबाद । एससी एसटी उत्पीड़न निवारण एंव सशकितकरण केंद्र के जिला प्रभारी व दलित उत्पीड़न पर मुखर रूप से आवाज़ उठाने वालें झूँसी त्रिवेनिपुरम निवासी अजय प्रकाश सरोज को उत्तर प्रदेश के विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित जी ने “महाराजा बिजली पासी अवार्ड “से सम्मानित किया।
अजय प्रकाश सरोज नेहरू ग्राम भारती विश्विद्यालय से पत्रकारिता के शोधार्थी है, और पासी समाज के लिए श्रीपासी सत्ता पत्रिका का संपादन करते है।
18 जून को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के यशपाल सभागार लखनऊ में इतिहासकार राजकुमार पासी की नवीनतम कृति “बिजली पासी की ऐतिहासिकता” का लोकार्पण के अवसर पत्रकारिता सहित सामाजिक सरोकारों में सहभागिता के लिए माननीय विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बाराबंकी विधायक श्री बैजनाथ रावत , उन्नाव जनपद के मोहन विधानसभा के विधायक बृजेश रावत , इतिहासकार राजकुमार व समाज के अन्य विशिष्ट ब्यक्तित्वों के समक्ष विभिन्न क्षेत्रों के काम करने वाले विशिष्ट लोगो को सम्मानित किया। जिसमे अजय को वंचितों के लिए पत्रकारिता करने व उनके हक़ में आवाज़ उठाने के लिए सम्मानित किया गया।
“पुरस्कार व सम्मान से उपलब्धियां बढती है । महाराजा विजली पासी अवार्ड का सम्मान मुझे ऊर्जा से भरने वाला है। कार्यक्रम के आयोजक डॉ0 यशवंत सिंह सहित सभी अग्रजों को सादर आभार व धन्यवाद “- अजय प्रकाश सरोज, संपादक ,श्रीपासी सत्ता पत्रिका