बिहार (नवादा ,मेसकौर):- बिहार में पिछले कुछ दिनों से दलितों पर अत्याचार का मामला बढ़ा है लेकिन इन सब मामलों में स्थिति कुछ हटकर है पहले के मामलों में ज्यादातर आरोपी सवर्ण मतलब ब्राह्मण , राजपूत , भूमिहार हुआ करते थे लेकिन बड़े दुख और अफसोस के साथ यह बताना पड़ रहा है पिछले कुछ दिनों से हुए दलित उत्पीड़न के मामलों में आरोपी यादव जाती के लोग है अभी हाल में ही हुए वैशाली जिले के राघोपुर में दलित लोगो की बस्तिया यादवो के द्वारा फूक दी गयी , एक अन्य मामला रोहतास के नासरीगंज प्रखंड के मौना गांव में भी एक अन्य मामला प्रकाश में आया जिसमे की मुस्लिम समाज के उच्च जाति के दबंग अपराधियो (खान,पठान टाइटल वाले) द्वारा ही दलितों के घरों में आग लगा दिया गया था , अभी इन सब घटनाओ को बीते कुछ दिन ही हुए की कल नवादा में दबंग यादव समाज के लोगो ने पासी परिवार को मामूली जमीन विवाद में बुरी तरह से मार कर घायल कर दिया ।दबंगो ने महादलित समुदाय के अंतर्गत आने वाले पासी जाती के परिवार की महिलाओं को भी नही छोड़ा ,महिलाओ को भी बुरी तरह मारा पीटा गया
- बिहार सरकार के सुशासन की दावों की खुली पोल , पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहे है दलितों पर हमले
- बिहार पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई के बदले पीड़ितों पर कर रही कार्रवाई
- पहले वैशाली जिले के राघोपुर , फिर रोहतास के नासरीगंज और अब नवादा के मेसकौर में तीसरी दलित उत्पीड़न की घटना आयी प्रकाश में
- दो बड़ी घटनाओं में आरोपित यादव जाती के लोग
- बेखौफ अपराधियो ने सभी घटनाओं में परिवार के पुरुषों के साथ साथ महिलाओ पर भी किया बुरी तरह से हमला
घटना नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिर्ज़ापुर गांव की है ,जहाँ दबंगो ने 5/6/2018 दिन मंगलबार को सुबह 8 बजे घटना को अंजाम दिया ,घायल में रामस्वरूप चौधरी,दशरथ चौधरी,लखन चौधरी,मीणा देवी का कहना है कि हम लोग अपने जमीन पर घर बनाने के लिए दावा खोद रहे थे ,तभी गांव के ही यादव समाज के राजो माहतो,विनोद माहतो,रामचन्द्र माहतो,निमेष माहतो,उमेश यादव आए और लाठी से पीट कर बुरी तरह से हमलोगों को घायल कर दिया ,बड़ी मुश्किल से जान बचा कर भागे और इलाज करवाने के लिये नवादा सदर अस्पताल में भर्ती हुए । जहाँ हम लोगो ने प्रशासन को इस घटना की सूचना दिये ,वही घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय पासी समाज,युवा मोर्चा के जिला सचिव चंदन कु. चौधरी, साथ मे विजय कुमार चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने नवादा सदर अस्पताल पहुँचे और उचित इलाज की व्यवस्था करवाई ,अखिल भारतीय पासी समाज युवा मोर्चा ,के प्रदेश प्रधान महासचिव निशांत चौधरी के नेतृव में एक टीम घटना स्थल पर पहुँच कर परिजनों से मुलाकात की, परिजनों का भी कहना है , यादव लोग मेरी जमीन से रास्ता चाहते है जब कि उनलोगों के घर का रास्ता गांव की मेन गली से ही है ,उन लोगो की मानशिकता है हम गरीब पासी के जमीन को हड़प करने की ,साथ ही ये भी कहना है ,धटना होने के 30 घण्टे बाद भी कोई पुलिस या जनप्रतिनिधि हमारे न्याय और सुरक्षा के लिए नही पहुँचे। उन यादवो का इलाके में इतना बर्चस्व है इस गाँव के मुखिया तक हम लोगो की सहायता करने से डरते है ।