रायबरेली । राष्ट्रीय भागीदारी मिशन के तत्वाधान में शहर के शहीद चौक,डिग्री कॉलेज चौराहा पर इलाहाबाद केLLB छात्र दिलीप सरोज की हत्या के विरोध में विशाल धरना -प्रदर्शन किया गया। संगठन का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् संयोजक सुशील पासी ने किया, उन्होंने कहा की प्रदेश में दलित,पिछड़े और अल्पसंख्यक पर जिस प्रकार से अत्याचार हो रहे है इससे कानून व्यवस्था की पोल खुलती है। उन्होंने कहा की फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में जो मुक़दमे चल रहे हैं उनमे और तीव्रता लाई जाए यदि दिलीप के परिवार को न्याय नहीं मिला तो संगठन सड़को पर संघर्ष करेगा। इस प्रदर्शन को वरिष्ठ सामाजिक चिंतक के.पी.राहुल ज़िला अध्यक्ष यशपाल ,ज़िला उपाध्यक्ष रामबहादुर पासी,मिशन इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर योगेश जी, शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के ज़िलाध्यक्ष राजेश जी एवम् ज़िला संरक्षक अशोक प्रियदर्शी जी,संगठन के ज़िला प्रभारी सुरेन्द्र मौर्य ,विचित्र चौधरी, दुर्गाशंकर पटेल, वरिष्ठ नेता आर.पी.यादव बी.पी.मंगल मौर्य, संजय पासी ,सतगुरु समेत कई लोगो ने संबोधित किया।