भोजपुर बिहार के शहीद जवान मुजाहिद खान की याद में आखिल भारतीय अंबेडकर कल्याण संघ द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च !

नोखा /रोहतास /बिहार।:- जम्मू के सुजवां कैम्प में आतंकी हमले से शहीद हुए जवान भोजपुर जिले के पिरो निवासी खैरा खान के पुत्र मुजाहिद खान के शहादत पर नोखा में भी, अखिल भारतीय अम्बेडकर कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अरविंद चक्रवर्ती द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और जम कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। कैंडल मार्च नोखा के पश्चिम पट्टी से निकल कर मुख्य बाजार होते हुए काली मंदिर बस स्टैंड पहुच कर समाप्त हो गईं।

जुलूस में शामिल मुस्लिम युवा वर्गों के लोगो के साथ साथ बुजुर्ग वर्गों के लोगो मे भी पाकिस्तान के विरुद्ध भारी आक्रोश था,अरविंद चक्रवर्ती,राजा राम पटेल ,हाजी हसामुदिन,आफताब आलम,जय प्रकाश सिंह(प्रधानाध्यापक) शिवजी यादव,विरेंदर यादव, अशोक कुशवाहा,मो0 समीम मांशूरी,इरसाद आलम, इम्तियाज अंसारी, मकसूद हासमी, अख्तर आलम,सोनू आलम,मनसा सहित सैकड़ों लोगों ने इस कैंडल मार्च में भाग लिया , ईस मौके पर संघ के अध्य्क्ष अरविंद कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा शहीद मुजाहिद खान के साथ भेदभाव किया गया है ,कुछ दिन पहले एक शहीद की पत्नी को ११ग्यारह लाख का मदद बिहार सरकार द्वारा किया गया था ,लेकिन शहीद मुजाहिद खान के परिजनों को मात्र पाच लाख मदद की ही पेशकश की गई है जो कि शहीद मुजाहिद खान के साथ बिहार सरकार के भेदभाव को उजागर करती है।प्रदेश अध्य्क्ष बिरेन्द्र यादव ने कहा कि एक के बदले दस सर लाने का वादा करके सरकार बनाने वाले के मोदी के शासन मे पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जाता रहा है जिसके कारण हमारे जवान शहीद हो रहे है , कैंडल मार्च में आखिल भारतीय अंबेडकर कल्याण संघ के  कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *