मुंबई: दिलीप सरोज के साथ हुई घटना के विरोध में देश भर में प्रदर्शन की शुरुआत हो गई है । मुंबई में इस घटना के विरोध में पासी समाज की संस्था अखिल भारतीय पासी विकास मंडल ने कैंडल मार्च का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न किया ।
यह कैंडल मार्च दादर में शिवाजी पार्क से शुरू हो कर बाबा साहेब की भूमि चैत्य भूमि पर ख़त्म हुआ । इस विरोध प्रदर्शन में पासी समाज के अलावा महाराष्ट्र के SC/ST के अलावा उत्तर प्रदेश की बाक़ी जातियों ने भी हिस्सा लिया ।
यह हमारे समाज की बढ़ती हुई जगरूकता का नतीजा है की आज महा शिवरात्रि के दिन हमारे समाज के लोगों ने शहीद दिलीप सरोज को न्याय दिलाने के लिए बाबा साहेब का द्वार चुना ।
चैत्य भूमि पहुँच कर शहीद दिलीप सरोज को भावपूर्ण श्रधांजली दी गई । साथ ही सबने प्रण किया की जब तक हत्यारों को सजा नहि दी जाएगी हम विरोध दर्शाते रहेंगे ।
संस्था के अध्यक्ष मिठाई लाल सरोज जी ने बताया की दो दिन बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय की माँग की जाएगी ।
साथ ही यह आश्वासन भी दिया की अगर जल्द ही न्याय नहि मिला तो मुंबई में और बड़े लेवल पर प्रदर्शन किया जाएगा ।