पासी सहित विभिन्न संगठन के लोग दिलीप सरोज को न्याय दिलाने को एक जुट

विधि छात्र दिलीप सरोज की सुनियोजित हत्या में अब तक मुख्य दरिंदा विजय शंकर सिंह की गिरफ्तारी न हो पाना योगी सरकार की जातीय मानसिकता के तहत जघन्य अपराधियों को संरक्षण देने का प्रमाण है।

आज पासी समाज सहित देश मे न्याय प्रिय संगठनों ने हत्या का विरोध दर्ज कराया है। खास तौर पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जैसे हरदोई, रायबरेली , लखनऊ, फतेहपुर , कानपुर ,कौशाम्बी आदि जिलों में समाज के साथियों ने पासी नवयुवक की निर्मम हत्या पर आक्रोश जाताया ।

बसपा ने इलाहाबाद के पार्टी कार्यालय पर शोक सभा कर घटना की कड़ी निंदा की

मुंबई में पासी समाज के लोगो ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज कराया है। साथ ही जातीय हिंसा के शिकार दिलीप सरोज को श्रद्वाजंलि अर्पित किए।

बिहार के साथी भी 14 फ़रवरी को हत्या के विरोध में कैडल मार्च निकालने की तैयारी किये है।

यह सिलसिला पूरे देश मे चलना चाहिए । जातीय घृणा के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है।पूरे उत्तर प्रदेश में पासी / राजभर समाज के नवयुवकों की हत्याएं की जा रही है।

# justice for dilip

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *