बिहार। अखिल भारतीय पासी समाज के तत्वाधान में 28 जनवरी 2018 को बिहार के नवादा जिले में विशाल महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके उद्घाटनकर्ता माननीय उदय नारायण चौधरी (पूर्व अध्यक्ष बिहार विधानसभा) एवं मुख्य अतिथि प्रेमा चौधरी( विधायिका पातेपुर वैशाली) थी । स्थानीय विधायक मानीय प्रकाशवीर भी मौके पर मौजूद रहे इनके अलावा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हीरा चौधरी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चौधरी प्रदेश युवा अध्यक्ष राजा चौधरी प्रदेश महिला अध्यक्ष अनीता चौधरी प्रदेश महिला संयोजक रेखा चौधरी के अलावा स्थानीय पिंकी भारती (जिला परिषद सिरदला नवादा) प्रेमा चौधरी (जिला परिषद मेसकौर नवादा ) नरेश चौधरी (जिला परिषद रजौली ) पेंटर मुखिया जिले के वरिष्ठ अभिभावक विजय चौधरी राजकिशोर महथा युवा नेता धर्मेंद्र चौधरी ,राजकुमार भारती संजय चौधरी, चंदन चौधरी राजेश्वर ,चौधरी सुनील चौधरी ,सीताराम चौधरी, चंद्रिका चौधरी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । सम्मेलन के संयोजक पडकन चौधरी ने इस सम्मेलन में अपने बेटे कबीर कुमार की शादी सोनम कुमारी के साथ बिना दहेज के किये । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रमोद चौधरी ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद व्यक्त किये सम्मेलन में प्रदेश प्रधान महासचिव युवा मोर्चा के निशांत चौधरी को माननीय उदय नारायण चौधरी जी ने दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ और पासी समाज के विकास में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें सम्मानित किये, साथ ही चौधरी जी ने समाज के विकास के लिए युवाओं को आगे आने को कहा अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेने की बात भी कही । मुख्य अतिथि प्रेमा चौधरी जी ने सम्मेलन के आयोजन कर्ता को धन्यवाद देते हुए इस तरह का आयोजन हर वर्ष करने की अपील की । साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए महिलाओं को आगे लाने में हर संभव मदद की बात कही साथ ही संगठन को और मजबूत किस तरह से की जाए इसके लिए समय-समय पर प्रदेश में बैठक करवाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चौधरी से अपील भी की । इस अवसर पर डॉ कपिलदेव चौधरी ने श्रीपासी सत्ता पत्रिका को 11 हजार का चेक दिया। जिसे नवादा बिहार के प्रतिनिधि , पत्रकार निशांत चौधरी ने प्राप्त किया।