“अभी ज़िन्दा है मेरी माँ मुझे कुछ भी नहीं होगा”
माँ तो आखिर माँ होती है उसके बच्चे खुश रहें इससे बड़ी उनकी कोई चाहत नही रहती ।भदोही जिले के 28 वर्षीय राहुल कुमार पासी की दोनों किडनी फेल हो गई है।
पीजीआई के डॉक्टरों ने उनकी किडनी ट्रांसप्लान्ट कराने का खर्चा 15 लाख बताया है। किडनी उनकी अपनी माँ देंगी ।
“मुसीबत के दिनों में माँ हमेशा साथ रहती है”
प्रतियोगी छात्र राहुल अभी अपने घर भदोही में ही है । पैसों के इंतजाम हेतु कई जगह प्रयासरत है। किसी भी सक्षम साथी को उनकी मदत करनी हो तो उनके मोबाइल न0 +918887815574 पर सम्पर्क कर सकते है।
ग़रीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले राहुल के परिजनों ने स्थानीय सांसद व विद्यायक के माध्यम से प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री तक भी मदत की गुहार लगाई है।
साथ ही सामाजिक न्याय मन्त्रालय द्वरा संचालित डॉ अम्बेडकर फाउंडेशन चिकित्सा सहायता में भी अपनी बात पहुचाई है। लेकिन अभी तक उन्हें कोई धन राशि नही उपलब्ध हो सकी है। आप से अपील है आप भी मदत कर राहुल की जान बचाने में सहायक बने।
हमे भी सूचित करें 9838703861 .मदत करने वालो की लिस्ट श्रीपासी सत्ता जारी कर उनका सम्मान बढ़ाएगी। धन्यवाद