अजय सरोज ने तुर्कमेनिस्तान में भारत झंडा ऊंचा किया


इलाहाबाद के रहने वाले अजय कुमार सरोज जो लखनऊ की तरफ से खेलते हैं उन्होंने तुर्कमेनिस्तान के एशगाबाद में जो जुझारूपन दिखाया वह सभी के लिए मिसाल बन गए है और वहां के दर्शकों ने खड़े होकर अजय कुमार सरोज का सम्मान किया।

एशियन इण्डोर एथलेटिक्स चैंपियननशिप की 1500 मीटर की दौड़ में अजय गिर पड़े उनके ऊपर और कई एथलीट भी गिरे पर अजय ने हिम्मत नहीं हारी वह उठे और फिर दौड़े दर्द से कराहते हुए उन्होंने एशिया के सभी धावकों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।

मौजूदा समय में वह देश में 1500 मीटर दौड़ के सबसे अच्छे धावक हैं पिछले तीन वर्षों से वह लगातार इस दौड़ के राष्ट्रीय चैंपियन बन रहे हैं। भुवनेश्वर में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैंपियननशिप में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था।

देश और प्रदेश को अजय कुमार सरोज पर गर्व होना चहिये । –दयाराम रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *