राजद की भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली रही सुपरहिट , एक मंच पर जूटा सारा बिपक्ष

पटना बिहार :- बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में कल रविवार को राष्ट्रिय जनता दल और लालू प्रसाद यादव की अगुवाई में भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमे बिपक्षी एकता और ताकत को प्रदर्शित किया गया , राजद की इस रैली में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव में देश के 22 विपक्षी दलों के नेताओं को एक मंच पर बटोरकर एक नया महागठबंधन का सपना बुना , देश बचाओ भाजपा भगाओ रैली में उपस्थित सभी विपक्षी दल के नेताओं ने एकजुटता के साथ देश से भाजपा के सफाये का संकल्प लिया

विशेष बाते 

  • भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली के मंच पर 22 विपक्षी दल के नेताओं को और मैदान में भारी भीड़ जूटा कर राजद प्रमुख ने दिखाई ताकत
  • रैली में आये समस्त नेताओ में देशभर से भाजपा को भागने का लिया संकल्प
  • नितीश और भाजपा के खिलाफ बोले शरद , ममता , अखिलेश और गुलाम नवी  
  • लालू यादव ने शराबबंदी पर तंज कसते हुए 40000 पासियो को नितीश सरकार द्वारा जेल में बंद किये जाने की भी बात की  

 

राजद की इस रैली के मौके पर इस लड़ाई का ऐलान लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव द्वारा बाकायदा शंख फुक कर किया गया , रैली में देशभर के दर्जन भर से अधिक नेता शामिल हुए और उन्होंने आह्वान किया की देश ,संविधान और , लोकतंत्र के लिए खतरा बन चुके भाजपा सरकार को उखाड फेकना है ,इन्होने भाजपा की मोदी सरकार में विरोधियो को परेशान करने , झूठे केसो में  फ़साने की भी एक सुर में निंदा की , उन्होंने भाजपा सरकार में गाय के नाम पर  भीड़ द्वारा हत्या , दलितों पर बढ़ रहे हमलो , और सांप्रदायिक ताकतों का मनोबल बढ़ जाने की भी निंदा की और इसका समाधान के लिए देश से भाजपा के पूर्ण सफाए की बात की

नितीश कुमार रहे निशाने पर 

इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , कांग्रेस के बरिष्ठ नेता गुलाम नवी आजाद , यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ,और झारखण्ड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश पर हमला बोला , वही शरद यादव और राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह ने नितीश पर ख़ास तौर से हमला बोला

रैली में उठाये गये मुख्य मुद्दे 

मंच पर मौजूद विपक्षी दल के नेताओं ने जोर शोर से बेरोजगारी , साम्प्रदायिकता , दलितों पर बढ़ रहे हमलो , गाय के नाम पर भीड़ द्वारा हत्या  और अन्य मुद्दे उठाये  , कहा की पीएम मोदी के चुनावी वादे जुमले बन कर रह गए है , दो करोड़ लोगो की बजाय पिछले सवा तिन साल में महज डेढ़ लाख लोगो को ही रोजगार मिला है , आरोप लगाया गया की केंद्र सरकार गरीबो और दलितों की जगह अमीर लोगो और साम्प्रदायिक ताकतों का हित साधने और उन्हें बढ़ावा देने मे लगी है , इनके नीतियों से गरीब और गरीब होते जा रहे है और अमीर और अमीर , देश में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ा जा रहा है

ये नेता रैली में आये 

राजद की इस रैली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी , कांग्रेस के बरिष्ठ नेता गुलाम नवी आजाद , सीपी जोशी ,जदयू सांसद शरद यादव , यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव , झारखण्ड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन , पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर , झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल  मरांडी , जयंत चौधरी (राष्ट्रिय लोक दल ), एस सुधाकर रेड्डी और डी. राजा (सीपीआइ) ,किरणमयी नंदा और देवेन्द्र प्रसाद यादव (सपा ) , एलांग गोबन (डीएमके) दानिश अली (जदयू -सेक्युलर ) आदि शामिल हुए

बिभिन्न दलों और नेताओं का रैली पर प्रतिक्रिया 

रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा की राजद ने रैली में भीड़ तो जूटा ली लेकिन नेताओं के भाषण में ओज नही दिखा , उनमे आत्मबल का घोर अभाव था यह रैली देश निर्माण के लिए नही बल्कि लालू परिवार को बचाने की कवायद भर बस थी बेहतर होता की मंच पर लोग देश और बिहार के निर्माण पर बात रखते , वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने रैली को ऐतिहासिक बताते हुए कहा की राज्य की जनता ने रैली के जरिये जनादेश का अपमान करने वाले नेताओ को सबक सिखाने का संदेश दी है ,भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा की आज की रैली से भाजपा और आरएसएस को सबक मिलेगा जनादेश का अपमान कर्मे वाले नेताओं को भी जनता ने बता दिया है की अब उनके दिन नही बहुरेंगे , भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा की जनादेश के साथ धोखा देने वाले नितीश ने भाजपा के साथ मिलकर सत्ता का अपहरण किया है उससे नाराज जनता का आक्रोश रैली में खूब दिखा सामंती और साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ एक मंच पर बिपक्ष की एकजुटता देखने लायक थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *