बिहार की नवगठित एनडीए की सरकार में पासी जाति के मंत्री नहीं बनाये जाने पर राष्ट्रीय पासी सेना ने नाराजगी जाहिर की है। पासी सेना के अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार में पासी जाति के दो मंत्री मुनेश्वर चौधरी एवं डॉ. अशोक चौधरी थे, पर इस बार मंत्रिमंडल में पासी जाति की उपेक्षा की गयी है, जिसके कारण देशभर के पासी जाति के लोगों में घोर निराशा है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि एनडीए में पासी जाति के विधायक नहीं है, मनीष कुमार एनडीए में एकमात्र जदयू के विधायक हैं, जो पासी जाति के हैं। ये लागातार तीन बार से जीत रहे हैं। फिर भी इन्हें नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से मिलकर पासी जाति के मंत्री बनाने की मांग करेंगे।
सिकंदरा से कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी ने भी पासी समाज से मंत्री नहीं बनाये जाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ताड़ी पर प्रतिबंध लगा कर पहले ही पासी समाज का परंपरागत रोजगार छीन कर सबको बेरोजगार कर दिए हैं।
समावेशी विकास की बात करने वाले नीतीश ने पासी समाज की उपेक्षा क्यों कि इस सवाल का जबाब पासी समाज के लोग जानना चाहते है।