उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के श्रम विभाग/ सेवा योजन विभाग में ‘एडिशनल डॉयरेक्टर’के पद पर कार्यरत रहें ”डॉ0 सीबी भारती जी” आज सेवानिवृत्त हो गए है।
भारती जी नौकरी के साथ ही साथ दलित साहित्य के विकास में सराहनीय योगदान दिया है। इनके लिखे लेख देश की कई मानी जानी पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है। इनके द्वारा लिखे काव्य संग्रह ‘आक्रोश ‘को बीएचयू के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।
पिछलों दिनों किसान नेता मदारी पासी पर शोध परक बेहतरीन लेख को श्रीपासी सत्ता पत्रिका ने कवर पेज़ के साथ लीड स्टोरी बनाया था। जिसे लोगो ने खूब पसंद किया ।
भारती जी हिंदी विषय में डॉक्टरेट है। सेवाकाल समाप्ति के बाद आपने सम्पादक अजय प्रकाश सरोज से वादा किया है अब वह (भारती जी)पासी समाज के लिए समर्पित भाव से लेखन कार्य करेंगे। और पासी समाज में जन्मे महापुरुषों पर शोध परक लेख लिखते रहेंगे।
पत्रिका परिवार डॉ0 सीबी भारती जी के लम्बे एवं सुखद जीवन की कामना करता हैं।
आप लोग भी उन्हें बधाई देना न भूले । उनका न0 है – 9415788944
इनसे जीवन से जुड़े कई रोचक जानकारी पत्रिका में वेब पर जल्द ही पोस्ट किया जाएगा।