रिपोर्ट ●आरडी पासी
अमेठी, बाजार शुक्ल अम्बेडकर चौराहे पर डॉ बाबा साहेब की विराजमान स्टेच्यु को आज की रात अराजक तत्वों ने कुछ हिस्सों को तोडकर छतिग्रस्त कर दिया है। भारी संख्या में लोग चौराहे पर जमा होने हो गए तो एसडीएम, सीओ ,एसएचओ, अादि को भारतीय बौद्ध संघ और पासी समाज अमेठी के सदस्यों ने मौके पर दरखास्त देकर एफआईआर दर्ज की गई है और स्थानीय प्रशासन से निम्न मांगे की-
(१) नई मूर्ति की स्थापना बिना विलम्ब कि जाय।
(२) सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाय।
(३) सुरक्षा हेतु रेलींग लगाई जाय।
जो भी मांगे थी समय और माहौल को देखते हुए स्वीकृति दी है। शासन ने मूर्ति स्थापना मे हर संभव मदद की बात किया है। शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन रहा। गौरतलब है कि आज भारतबंद का एलान था। आज कि रात मे ही मूर्ति का खंडन होना गहरी साजिश है। ध्यान भटकाने का आसान तरीका है असमाजिक तत्वों का। बाराबंकी, गौरीगंज, बाजार शुक्ल की भीम आर्मी काफी सख्या में थी। मीडिया कर्मी एवं फोर्स के काफी लोग मौजूद थे
एसपी मौर्य, विमलेश सरोज डीडीसी, राम सरन, धर्मेन्द्र कुमार बामसेफ, भाई लाल, रामदुलारे, एचआई एसपी सरोज साहब, भारी संख्या में महिलाओं का आना आदि खास बात यह रही कि नई मूर्ति नही लगती हैं तो धरना प्रदर्शन जारी हो जायेगा।