पासी समाज के युवा विधायक बंटी चौधरी बने भभुआ के प्रभारी 


बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि तथा बिहार कांग्रेस के मुखिया अशोक चौधरी ने आगामी बिहार विधान पार्षद चुनाव के लिए जमुई जिले के सिकंदरा विधानसभा के विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को कैैमुर (भभुआ) जिले का प्रभार सौंपा है ।  ये निर्णय अशोक चौधरी ने बंटी चौधरी के कुशल नेतृत्व तथा बेहतर कार्यकुशलता को देखते हुए पार्टी को विधान पार्षद चुनाव में मजबुती प्रदान करने के लिए लिया है । इस निर्णय का एक खास वजह बंटी चौधरी  की युवा तथा उर्जावान होना है तथा साथ ही साथ युवाओं के बीच उनकी  लोकप्रियता भी ईस निर्णय की एक खास वजह है । बंटी चौधरी बिहार मे पासी समाज के सबसे कम उम्र के युवा  विधायक है ।  आपलोगो को बता दु कि जिस भभुआ जिले का ईनको प्रभार मिला है वहा के मोहनिया बिधानसभा मे पासी वोटर्स एक अच्छी तादाद में है तथा पिछले विधानसभा चुनाव मे महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस के सीट पर पासी जाति के उम्मीदवार संजय पासी चुनाव लड़े थे लेकिन दुसरे स्थान पर रहे। मोहनिया विधानसभा से दिवंगत विधायक स्वं सुरेश पासी तीन बार विधायक रह चुके है । अध्यक्ष ने यह उम्मीद जताई है कि आगामी विधान परिषद चुनाव में युवा विधायक पार्टी में नए जोश का संचार करेंगे और विधायक की कार्य कुशलता से पार्टी एक बार फिर से नई ऊंचाई को छुएगी।साथ ही प्रदेश में युवाओं को नेतृत्व करने का मौका भी मिलेगा। पार्टी द्वारा बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर विधायक चौधरी ने प्रदेश नेतृत्व को भरोसा दिलाया है कि वे पार्टी के उम्मीदों पर अपना सबसे बेहतर योगदान देंगे।

अमित कुमार                                                  दिनारा रोहतास सासाराम                                 प्रतिनिधि बिहार प्रदेश 

इलाहाबाद के आज़ाद पार्क को कम्पनी बाग़ बनाने की साजिश !

प्रवेश शुल्क टीकट 
शुल्क के विरोध में इकट्ठा हुए विभिन्न संगठन

जी हाँ ,कम्पनी बाग़ जँहा रहकर अंग्रेज भारतीयों पर हुकूमत करते थे। आज़ादी की उठी जंग को दबाने जे लिए अंग्रेज अधिकारी इस् स्थान का इस्तेमाल किया करते थे। लेकिन चन्द्रशेखर आज़ाद ने कम्पनी बाग़ में घुसकर अंगेजो से मुकाबला किया। अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार खुद शहीद हो गए। और अंग्रेजो के कम्पनी बाग़ को शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पार्क का नाम दिया । इस नाम में ऐसी ताक़त है कि क्रन्तिकारी छात्रो ,नौजवानों की फ़ौज आए दिन यहाँ देश और समाज पर चर्चा करते नज़र आते है। स्कूली बच्चे हाथ में तिरंगा लिए आज़ाद के चरण छूकर गर्व महसूस करते है। लेकिन सरकार अब स्वच्छता और सुंदरीकरण के नाम पर शुल्क लगाकर हमसे यह अधिकार छीनना चाहती है, और इसे पुनः कम्पनी बाग़ बनाना चाहती है। यह शहीदों के प्रति हमारी आस्था पर चोट है । इसका हम कड़े शब्दों में निंदा करते है।

इसी संदर्भ में आज आजाद शहादत स्थली पर लिए शुल्क लगाने के विरोध में विभिन्न संगठनों कि सँयुक्त बैठक कर आगे रणनीति पर विचार किया गया।

इस लड़ाई को आगे बढाने के लिए सोमवार को 10 बजे आजाद प्रतिमा से जुलुस की शक्ल में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया है। आप सभी लोग सादर आमंत्रित है — #अजय प्रकाश

दलित फूड्स

दलित फूड्स
बाज़ार में    ”  दलित फूड्स ” ने छुवा छूत को  कड़ी चुनौती दिया!!
 यह अविष्वसनीय है किंतु सत्य है! आजादी के बाद बहुत ही कम समय में ही  अनुसूचित जातियों का इतना अधिक विकास होना निश्चित ही हजारों साल पुराने मनुवाद को  बहुत बड़ी चुनौती है!यहाँ  हम बात कर रहे हैं पासी समाज(अनुसूचित जाति) में जन्मे प्रसिद्ध दलित हित चिंतक बुद्धि जीवी चंद्रभान प्रसाद साहब की  जिन्होंने जाती गत भेद भाव को  पैक्ड फ़ूड से दूर करने की ठानी है। इनमें वह खाद्य वस्तुएँ शामिल हैं जो सदियों तक  पशुओं या दलित पिछड़ी जाति के लोगों का आहार रही है। मनुवादी समाज के लोग जिन्हें दोयम दर्जे का मान कर मुह बिचकाते थे। यह और बात है अब बड़े बड़े वैज्ञानिक साक्ष्य से ज्ञात हो चूका है। कि इन आहारों में कई गुना पोषक तत्व थे। जो मानव  की सेहत  के लिए बहुत  अधिक गुणकारी थे। अब  इनकी स्वीकारिता बढ़ती जा रही है। श्री प्रसाद जी ने हाल ही में मसाले अचार और मोटा अनाज बेंचने के लिए  “दलित फूड्स” सेवा  ऑन लाइन लॉन्च किया है। श्री प्रसाद जी ने एक इंटरवियू में बताया था कि जब वह बड़े हो रहे थे गांव में  अपनी शिक्षा के दौरान उन्हें और उनके परिवार जाति समाज के लोगों को न चाहते हुवे भी मोटा अनाज ही खाना पड़ता था। उस समय जौ ,चना, बाजरा, ज्वार ,मक्का आदि निम्न दर्जे का भोजन माना जाता था सवर्णो के यहाँ इसे  नौकर और पशुओं को खिलाया जाता था। समय का बदलाव देखिये आज इसे ही सुपर फ़ूड कहा जाता है । दलित फूड्स  योजना  उन्ही खाद्य  वस्तुओं को जन साधारण में लोक प्रिय बनाने के लिए दृढ संकल्पित है।

बड़े बड़े होटल आज स्वस्थ्य जागरण होने के नाते प्रायोगिक तौर पर दलित फूड्स खरीद रहे है। बड़े बड़े शहरों में भी इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है।।

    उद्द्योग संगठन एसोचैम की माने तो घरेलु पैक्ड फ़ूड मार्केट को सन 2017-18  तक 50 अरब डॉलर हो जाने के आसार है। बीते साल में इसका बाजार 32 अरब डॉलर का था वर्तमान उद्द्यमी, लेखक और महान दलित चिंतक, कार्यकर्त्ता श्री प्रसाद जी ने बताया कि दलित फूड्स  अभी बहुत छोटी रेंज में  अंचार और अनाज बेंच रही है। इसमें पिसी हल्दी,आम का अंचार,जौ का आटा और कुछ दालें शामिल हैं। आगे चल कर इसमें और कई उत्पाद जोड़े जाने की योजना है। जैसे अभी कुछ समय पूर्व ही सूचना मिल रही है टीशर्ट भी इस बैनर तले  बहुत कम रेट पर बिकेगी। इसी परिपेक्ष्य में श्री प्रसाद जी ने बताया  था कि मेरे परिवार के तीन सदस्सयो  की  मौत कैंसर के कारण हो चुकी है। मोटे अनाज में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है जो इस रोग से बचाता भी है तथा और भी कई बीमारियों से रक्षा या बचाव भी  करता है। साथ ही समाज में फैली कुरीति छुआछूत जो सन 1955 से कानूनी तौर पर पूर्णतया प्रतिबंधित है फिर भी व्यवहारिक तौर पर दूर नहीं हो सकी है। आज भी लोग दलितों के हाथ से बने खाद्य पदार्थ को अशुद्ध मानते है यही सब कारण है की मेरा रुझान दलित फूड्स योजना की  स्थापना  की तरफ हुवा है । यह एक सामाजिक बदलाव के लिए प्रयोगात्मक  प्रक्रिया भी है। इस कार्य से दलित समाज  के प्रति फैली छुआछूत दूर करने का एवम उनकी बेरोजगारी दूर करने का प्रयास भी किया जाएगा। लोगों में उद्द्योग के प्रति रुझान भी पैदा हो यह प्रयास भी किया जायेगा।।

    मेरी(लेखक की)सोच है कि समाज के लोगों को इससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुडना चाहिए इसमें कई सीढियां बनायीं जा सकती है बाबा राम देव की तरह इसमें लोगो को जोड़ कर देश व्यापी बिक्री हेतु प्रयास किया जाना  सकता है । जब अपने जीवन के सभी पायदान पर सफल श्री चंद्रभान प्रसाद साहब इस क्षेत्र में प्रयास कर सकते है तो अन्य लोग क्यों नहीं?? इसी कड़ी में मेरी सोच है अन्य शाखाएं भी बनायीं  जा सकती है जैसे “सुपर फाइबर फ़ूडस”  या “मूल खाद्य  पदार्थ” आदि नामो से बाजार में उतरने पर सफलता के चांस बढ़ जाएंगे।( पत्रिका दलित शब्द से इत्तेफाक नहीं रखती)

 आर के सरोज़

Ph no.9450639644

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
हाल पता:-   साऊथ सिटी लखनऊ

पासी समाज के सम्मान में मुक्तक !


Title: (1) पासी  समाज के लिए
मुक्तक  जो किसी भी पासी सम्मेल्लन में पढ़े जा सकते है।।
👍👍👍👍👌👌👌💐👌👌👌👍👍👍👍👍

 जो सबको दे शुकून  वो समीर चाहिए  ।
जो सच्चा प्यार कर सके वो हीर चाहिए।
उन्नति का पथ प्रसश्त हो पासी समाज का।
जो पासियों के हित लड़ें वो वीर चाहिए।।
★★★★★★★★★★★★★★★★

             (  2)

 

मुग़ल भारत में जब आये मुकाबिल उनसे पासी थे।
और अंग्रेज जब आये लड़े उनसे भी पासी थे  ।
टूट जाए झुके ना जो  यही पहिचान पासी की।
धर्म की रक्षा की खातिर  मिटे जो वीर पासी थे।।
★★★★★★★★★°°℃℃℃ ★★★★★★

            (  3)
राजा से क्यों दलित हुवे ये जान लीजिए।
छीना गया जो हमसे उसे उसे छीन लीजिये
पासी के संगठन खड़े है साथ आपके।#
शिक्षा है सबकी कुंजी इसे जान लीजिए।।
★★★★★★®★★★★★★★★

           (  4)
झुका कर जो चले खुद को वो पासी हो नहीं सकता।
पसवां जो न कहलाये, वो पासी हो नहीं सकता।
खून में है वफादारी यही इतिहास कहता है।
नहीं जज़्बा है क़ुरबानी , वो पासी हो नहीं सकता।।
★★★★★★★★®★★★★★★★★★

                            ( 5)
मां गोमती का बरद हस्त जिस धरा को है।
लाखन ने बसाया इसे , अभिमान हमको है।
इतिहास बिजली पासी उदा।    वीरांगना ।
सौ बार नमन लखनऊ गौरव सभी को है।।
 ∆∆∆∆®®©©®®{😘🙅🎁}®®©©∆∆∆∆

🎊🎊🎊🎊🎊💝💝💝🎊🎊🎊🎊🎊

दलित उत्पीड़न के आरोपियों पर चुप क्यो रहती है बिहार पुलिस ?-श्री पासी सत्ता मासिक पत्रिका

बिहार मे जबसे नितिश बाबु की सुशासन वाली सरकार बनी है तब से दलित लोगो को लगातार उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है । दलितो पर हो रहे हमले बदस्तुर जारी है और शासन और प्रशासन मुकदर्शक बन कर तमाशा देख रही है । नीतीश के शासन में दलितों को हर तरह से प्रताड़ित किया गया , दिस उम्मीद से दलित लोगों ने वोट देकर नीतीश सरकार को वोट देकर नीतीश को दुबारा मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया वही नीतीश कुमार ने दलितों को कही का न छोड़ा । सबसे पहले सरकारी ऩौकरीयों मे प्रमोशन में रिजर्वेशन को खत्म कर दिया गया, दलित छात्रों को मिलने वाली छात्रवृति में कटौति की गयी , दलित वर्ग के पासी जाति के लोगो के पुश्तैनी रोजगार ताड़ी विक्री पर प्रतिबंध लगाया गया । अब दलित अत्याचार , यौन शोषण , उत्पीड़न की बात करते है । छात्रवृति कटौति के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुलिस द्वारा दौड़ा दौड़ा कर पिटा गया जबकि 2012 में पटना मे रणवीर सेना सुप्रीमो की मौत के बाद गुंडातत्व उपद्रव करते रहे और पुलिस मुकदर्शक बनी रहीं ।मुजफ्फर केन्द्रिय विधालय में दलित (पासी) जाति के छात्र को पीटा गया , हाजीपुर अंबेडकर छात्रावास में दलित छात्रा डीका कुमारी यौन शोषण , बलात्कार और हत्या का शिकार हुई , पीएमसीएच  में दलित जुनियर डॉ आलोक रविदास को सरेआम सवर्ण प्राचार्य द्वारा पीटा गया व  गाली गलौज तथा धमकी भी दी गई , आईजीआईएमएस में दलित (पासी) जाति के डॉ अजय के साथ प्राचार्य द्वारा गाली गलौज एवं धक्कामुक्की की गयी । ईन दोनों मामलो मे एससी एसटी एट्रोसिटि एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ , आरोप साबित भी हो गया तथा आरोपितों की गिरफ्तारी के आदेश भी जारी किये गये बिहार पुलिस के कमजोर वर्ग के आईजी के द्वारा । लेकिन बिहार पुलिस उन्हे स्टे आर्डर लेने तक गिरफ्तार करने मे नाकाम रही । बिहार की दलित रेप पीड़ीता के आरोपी आटोमोबाईल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी और ब्रजेश पांडेय को भी अब तक गिरफ्तार करनें में पुलिस नाकाम रहीं है अब तक । लेकिन बीएसएससी पेपर लीक मामले मे पुर्व सचिव परमेश्वर राम (दलित) तथा चेयरमैन सुधीर कुमार (दलित आईएएस) को गिरफ्तार करने मे बिहार पुलिस ने अतिसक्रियता दिखलाई । यहा तक कि सुधीर कुमार को देर रात्रीं में गिरफ्तार किया गया । ईस गिरफ्तारी का विरोध आईएएस एसोसिएसन द्वारा भी किया गया । अब सवाल जाहिर सी है कि देर रात्री में गिरफ्तारी करने वाली पुलिस दलित उत्पीड़न के आरोपितों को पकड़ने मे नाकाम क्यो हो जाति है? क्या उन्हे शासन के दबाव मे आकर पुलिस द्वारा समय दिया जाता है स्टे आर्डर लेने तक ? सवाल है जरुर सोचियेगा 
 अमित कुमार दिनारा रोहतास                              प्रतिनिधि बिहार प्रदेश 

गुरमेंहर कौर क्या देश द्रोही है ? और महान खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग देशभक्त ?

एक २० साल की युवती गुरमेहर कौर जिसने अपने पिता को सिर्फ़ २ साल की उम्र में खो दिया । एक ऐसी लड़की जिसने अपना जीवन बिना पिता के गुज़ारा क्योंकि उनके पिता कैप्टन मंदिप सिंह १९९९ के कारगिल युद्ध में शाहिद हो गए थे । जिसने अपने पिता को सिर्फ़ २ साल की उम्र में खो दिया उस लड़की को सिर्फ़ इस लिए देश द्रोही कहा जा रहा है क्योंकि उसका मानना है कि उसके पिता को पाकिस्तान ने नहि युद्ध ने मारा है ।
बस इतना ही कहना की पाकिस्तान ने नहि युद्ध ने मारा है ,कथा कथित देश भक्तों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर है । यह वही देश भक्त है जो कभी गाय को माता जब्रजसती मनवाते है , वेलेंटाइन डे पर युवाओं को पिटते है थीयटर में राष्ट्र गान में खड़े न होने पर मार पीट करते है , आज सरकार का इनपर हाथ है क्योंकि इन सब की शाखायें एक ही पेड़ से निकली है । ऐसे हवाबाज देश भक्त गुरमेहर की देश भक्ति पर सवाल उठा रहे है , गैंग रेप और हत्या की धमकी दे रहे है , देश द्रोही कह रहे है । 

विरेंद्र सहवाग बक़ायदा ट्वीट करके मज़ाक़ उड़ाते है कहते की डबल सेंचुरी मैंने नहि मेरे बल्ले ने बनाई है । हालाँकि कल उन्होंने उस ट्वीट की सफ़ाई दी पर आग तो उन्होंने लगा ही है ।
और यह सिर्फ़ इसलिए की वह चाहती है की दोनो देश के चलाने वाले लोग युद्ध बंद करे , वह चाहती है की भारत के लोग पाकिस्तान से और पाकिस्तान के लोग भारत से नफ़रत न करे । उसका कहना है की जब फ़्रान्स और जर्मनी , जापान’ और यूएसए जो कभी एक दूसरे के जानी दुश्मन थे आज सबकुछ भूल कर आगे बढ़ रहे है तो भारत और पाकिस्तान क्यों हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहते है ।

पर यह तथाकथित देश भक्त और यहाँ के कुछ लोग नहि चाहते की लोग पाकिस्तान से नफ़रत करना छोड़ दे । क्योंकि पाकिस्तान से यहाँ के लोगों की नफ़रत से ही कुछ लोगों की दुकानदारी चलती है । 

कुछ दीनो पहले सेरजिकल स्ट्राइक का हौवा खड़ा किया और फिर पाकिस्तान का डर दिखाकर हज़ारों करोड़ का राफ़ेल सौदा ( लड़ाकू विमान ) का सौदा हो गया । जनता ख़ुश की हमारी सेना मजबूत हो गई । और इस सौदे का कॉंट्रैक्ट जीसे मिला वह रिलायंस का पार्ट्नर है । पर जनता को तो बस पाकिस्तान याद रहता है 
गुरमेहर भी आम भारतीय की तरह उसी सोच के साथ बड़ी हुई पाकिस्तान से नफ़रत, मुसलमानो से दूरी । बल्कि गुरमेहर के मन में पाकिस्तान के प्रति ज़्यादा ग़ुस्सा था क्योंकि पाकिस्तान ने उसका बचपन छीन लिया था , इसी सोच के कारण जब वह सिर्फ़ ६ साल की थी एक बुर्क़ा पहने महिला को धक्का देने वाली थी । पर जैसे जैसे वह बड़ी हुई पढ़ाई लिखाई हुई उन्हें समझ में आया की पाकिस्तान में भी हमारे जैसे लोग ही रहते है , वहाँ के लोग भी अमन चाहते है , पर देश के हुक्मरान युद्ध चाहते है । उनकी सोच में बड़ा बदलाव आया जब उन्होंने उस पाकिस्तान के उस पायलट से बात की जिसने उनके पिता के जहाज़ को मीसाईल से उड़ा दिया था , उसने बताया कि उसे उस बात का अफ़सोस है और दुःख है पर उसके पास कोई और रास्ता नहि था क्योंकि उसे ऐसा करने के लिए ऊपर से ऑर्डर मिला था । 
गुरमेह का यह कहना की उनके पिता को पाकिस्तान ने नहि युद्ध ने मारा है क्या ग़लत है इसमें । अगर युद्ध नहि होता उसके और उसके जैसे हज़ारों बच्चों के पिता ज़िंदा होते । क्या यह सच नहि है की भारत – पाकिस्तान के बीच युद्ध सिर्फ़ दोनो देशों के हुक्मरानों की वजह से होते है । दोनो देश ओस मुद्दे को अपने अपने तरीक़े से भुनाते है । मरते है आम सैनिक । जब दो सैनिक आमने सामने होते है तो उनकी आपस की क्या दुश्मनी होती है । पर इस देश के चलाने वाले ऐसा मौहौल बनाते है की युद्ध हो ।

ABVP की देशभक्ति वाली हरकतें बढ़ती जा रही है , जब से सरकार बनी है वह निरुकुश हो रहे है , हो भी क्यों न जिसके एक पत्र से देश की मानव संसाधन मंत्री हरकत मे आ जाती है , वह ताक़त वर तो रहेंगे ही , रोहित वेमुला के केस में यह थे , JNU विवाद में यह थे , अब रामजस कोलेज के छात्रों से बादतिमिजी करने के बाद , दिल्ली यूनिवर्सिटी इनके निशाने पर है । दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों को समर्थन करने वाली गुरमेहर कौर को इन्होंने न देश द्रोही क़रार दिया है बल्कि धमकी भी दी है । उस पर इतना प्रेशर बनाया की आख़िर कार उन्हें दिल्ली छोड़ कर जाना पड़ा नहि तो शायद ……

हमारे देश में यह बहुत शर्मनाक घटनाए हो रही है देश भक्ति के नाम पर जबरजसती और मनमानी हो रही है ।

इसका विरोध कीजिए ।
राजेश पासी ,मुंबई 

चढ़ावे से लुटते लोग

मंदिरों, सत्संगो , प्रवचन और पुजा समारोहो मे दान और चढ़ावा चढ़ाना कोई नयी बात नहीं है और खासकर बड़े मंदिरो मे गुप्तदान , सोना चांदी ,जेवर और मुकुट चढाना भी आम हो गया है आजकल । बालाजी , साई बाबा , वैष्णो देवी मंदिर तथा देश के सभी बड़े मंदिरों मे नकद रुपये , हीरे जवाहरात ,सोने चांदी के मुकुट और सिंहासन चढ़ते रहे है।

  1.  महज गलतफहमी                                   ज्यादातर लोगों को मुर्तियों को खिलाने, सजाने, मनाने व रिझाने का दौरा पड़ता है , उन्हे ईंसानो से ज्यादा मुर्तिया अहम लगती है । ईन्ही मुर्तियो और पंडे पुजारियों के चक्कर में पड़ कर लोग अपनी मेहनत की कमाई को दान और चढ़ावे में बेकार कर देते है । धर्म की आड़ में पैसे बटोरने के बहुत तरीके है कथा ,प्रवचन ,सत्संग ,जागरण व मठममदिरों मे सिखाया व समझाया जाता है कि भगवान को जितना चढ़ाओगे, उससे कई गुना ज्यादा भगवान तुम्हे देगा ईसलिए गरीब लोग तो कर्ज ले कर भी दान ,पुण्य व पुजापाठ कराने में लगे रहते है और ज्यादा पाने के चक्कर में जेब भी ढीली करते रहते है। 
  2. नुकसान                                                  ईस से समाज का नुकसान होता है भाग्य और भगवान के नाम पर लोगो में मेहनत से जी चुराने का बीज पड़ता है कामचोर लोग करामातों के बल पर अमीर होने के सपने देखने लग जाते है । देश और समाज तो तब आगे बढ़ता है जब लोग मेहनत करते है , फुजूल के गोरखधंधो में पड़े लोग अक्सर आलसी ,नशेड़ी व निकम्में बनते है जहा तहा लुटते पिटते है वही दुसरी ओर धर्म के नाम पर मक्कार लुटते है                                             धर्म के ठेकेदारों का मेहनत कर के पैसे कमाने से कोई लेना देना नहीं है , उन्हे अपने शिकार की तलाश रहती है , जो उन्हे आसानी से मिल जाते है। बेहिसाब चढ़ावा आने के चलते मंदिरों में लगी दानपेटिया लबालब भर जाती है, कई मंदिरों में तो अब ईतना चढ़ावा आने लगा है कि वहा भी ऩई तकनीक से काम होने लगा है बैंको की तरह नोट गिनने के लिए मशीने लगा दी गई है ,वैबसाईटे बना दी गयी है कई मंदिऱों ने अपने टीवी चैनल चला रखे है                                     

             अमित कुमार , दिनारा रोहतास बिहार

भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ करिश्माई गेंदबाज़ !

पारसनाथ रावत
पासी समाज से उभरते हुये क्रिकेटर पारस रावत.
यूं तो पासी समाज के होनहारो ने विश्व मे सभी क्षेत्रो मे अपना परचम लहराया है ,चाहे वह चिकित्सा जगत हो ,व्यवसाय हो,अथवा राजनितिक क्षेत्र किन्तु आज वर्तमान समय मे खेलो मे सबसे अधिक लोकप्रिय ओर हर उम्र के लोगो के दिलो पर राज करने वाले क्रिकेट से हमारे समाज की दूरी बनी हुई थी ।किन्तु अमेठी जनपद के जगदीशपुर विधानसभा मे थाना बाजार शुकल के ग्रामीण क्षेत्र मे निवास करने वाले पारस रावत ने इस कमी को पूरा करने का ख्वाब अपनी आंखो मे देखा हे ।जिसमे काफी हद तक आप सफल भी हो चुके है ।पारस रावत आज अपनी उपलब्धि से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाते जा रहे है ;इन्होने अपने रहस्मय कहर बरसाती गेंदो से कई अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर को अपनी तारीफ करने के लिए मजबूर किया है ।अन्तरराष्ट्रीय प्रशिक्षको ने तो यहा तक कह दिया है की पारस रावत शेन वॉर्न ओर मुथैया मुरलीधरन के मिश्रण है ओर ऐसे क्रिकेटर बहुत कम मिलते है ।इसी कारण से पारस रावत की उपलब्धियों ओर प्रसिद्धि मे दिन प्रतिदिन बढोतरी होती जा रही है ।पारस रावत से हमे यह सीख अवश्य अवश्य मिलती है कि प्रतिभा पैसे की मोहताज नही होती है ।लगातार पिछले दस वर्षो पारस रावत ने खुद अपने कमाई से देश के नामी गिरामी प्रशिक्षण संस्थानो मे प्रशिक्षण के साथ कई बार नेपाल एवं बांग्लादेश मे भी अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है ।दिल्ली मे काफी दिनो के प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वर्तमान मे पारस रावत गोवा के प्रशिक्षण संस्थान मे पसीना बहाते हुये देखे जा सकते है पारस रावत की उपलब्धियों पर हमे गर्व है साथ ही हम आप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।ओर आशा करते है की पारस रावत बहुत ही जल्द भारत की अन्तरराष्ट्रीय टीम के हिस्सा होंगे। साथ ही समाज के सक्षम लोगो से अपील है मेरी की पारस रावत के प्रतिभा को एक प्लेटफार्म देने मे अवश्य सहयोग करे जिस से समाज का नाम विश्व पटल पर सुशोभित हो सके धन्यवाद। डॉ रमेश रावत एम बी बी एस (7800977008)

ज़िम्मेदारियों की कशमकश !

लेखक एक उच्च शिक्षित नौजवान है , परंतु उसकी अपनी बहुत सारी योग्यताएं भी उसे अभी तक आधुनिक जीवन में स्थापित नहीं कर पाई हैं । उसके अपने सपने जो उसने स्वयं के लिए और समाज के लिए देखे थे। आज समाज में फैली असमानता, जातिगत दुर्भावना, ऊँच-नीच की मानसिकता, धर्म की राजनीति भारतीय समाज के ढांचे में उच्च स्तर पर बैठे कुछ प्रतिशत लोगों की ओछी मानसिकता ने पिछले 2000 सालों से चली आ रही असमानता को और बढ़ावा दिया है, लेखक की इच्छा थी कि वह उन लोगों के लिए कुछ करें जो समाज की मुख्यधारा से मीलों पीछे छूट गए हैं, पर समय ने उसे ऐसा जकड़ा है कि उसे अपने लिए स्वयं सहायता की आवश्यकता महसूस हो रही है ,आज संबंधों में बंधा हुआ हर इंसान किसी ना किसी जिम्मेदारी में बंधा है मां- बाप, बेटा- बेटी, चाचा – चाची, भतीजा- भतीजी, भैया -भाभी ,नाना- नानी, मामा- मामी इत्यादि कुछ लोग इसे ऐसा भी कहना चाहेंगे कि मैं फला जिम्मेदारी में फंसा हूं परंतु यह कहना क्या अतिशयोक्ति नहीं होगा , कि जिम्मेदारी अपने परिवार की, जिम्मेदारी अपने समाज की, जिम्मेदारी अपने देश के प्रति कैसे पूरी करें, क्या मेरी यह जिम्मेदारी नहीं है, कि मैं अच्छी कमाई करूं , समय पर शादी कर अपने परिवार को बढ़ाऊँ, तथा बाकी परिवार को मानसिक सुख दूं, उनकी छोटी-छोटी इच्छाएं पूरी करने की कोशिश करूं परंतु अफसोस की बात है कि आज मैं ३५ की उम्र को पहुंच कर भी अपने आप को स्थापित नहीं कर पाया, तथा कहीं ना कहीं समाज कि नजरों में गैर जिम्मेदार दिखाई देने लगा, आज मैं इसी कशमकश में जी रहा था , कि भारतीय संस्कृति के अनुसार मेरे ऊपर एक जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, कि मेरे माता पिता मेरी शादी करके अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं और इसी के चलते उन्होंने कहीं मेरी शादी तय कर दी है, आज समझ में नहीं आता मुझे कि वास्तव में जिम्मेदारियां जीवन में स्वाद भर्ती हैं या उसे बेस्वाद करती हैं, मुझे पता है कि मैं गलत नहीं हूं और मुझे इस बात का भी एहसास है कि मेरे घरवाले भी गलत नहीं है , जो इस समाज में अव्यवस्था फैली है, उसका क्या और इसकी क्या गारंटी है कि शादी के बाद जिंदगी खूबसूरत हो जायेगी, पर यह जरूर है कि कुछ नए रिश्तो का सृजन होगा जिन के प्रति भी जिम्मेदारियां और बढ़ेंगी सच में मुझे जिंदगी पर तरस आता है, इंसान को पता होता है कि बहुत सारे कार्य गलत हैं, फिर भी वह उन्हें करने को आतुर रहता है, बस यह सोच कर कि जो भी होगा अच्छे के लिए होगा जबरन वह उस कार्य में कोई सकारात्मक पहलू खोजने की नाकाम कोशिश करता है, हंसी आती है जब वह उन सभी नकारात्मक चीजों को बलात ही ना करने की कोशिश करता है , चीख-चीखकर उसे वह कार्य करने से मना करती हैं फिर मुझे एक लेखक की बात आती है, की जिम्मेदारियों को पूरा करने से अच्छा है कि एक नई जिम्मेदारी ले लेना इस कारण लोग पुरानी जिम्मेदारी को नजरअंदाज कर देते हैं , उनका पूरा ध्यान उस नई जिम्मेदारी की ओर होता है, अब बहुत सारी जिम्मेदारियों को पूरा करते करते व्यक्ति का अहम भी बीच में आना स्वाभाविक ही है, जिसके कारण चाह कर भी वह वह जिम्मेदारी पूरी करने के बजाय वह उसके पीछे भागने की कोशिश करता है, जिसमें उसे निजी सुख मिले परंतु उसकी अंतर- आत्मा उसे ऐसा करने से रोक देती है , जिससे वह वो कार्य करता है, जिससे उसकी जिम्मेदारी पूरी होती है, फिर उसे सुख मिले या दुख क्या फर्क पड़ता है जैसे आज समाज में एक ज्वलंत मुद्दा अंतरजातीय विवाह कर समाज सुधार में योगदान करें या उसी सड़ी-गली परिपाटी पर चलें आज समझ में नहीं आता है कि जिम्मेदारियों को पूरा करके अहम को शांति मिलती है जो किसी के अच्छे बुरे का ख्याल नहीं करता है, क्या वास्तव में आत्मिक सुख मिलता है? जो दूसरों के काम पूरा होने या दूसरों की खुशी से मिलता है । इंसान इस पृथ्वी का सबसे खूबसूरत रचना है, परंतु यह भी सत्य है कि उसके अंदर का अहम इस पृथ्वी पर सबसे बुरा है। भारत जैसे देश में आज इसका सबसे अच्छा उदाहरण शादी है शादी हर मां बाप के लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन जब वह शादी माता – पिता की इच्छा से ना हो तो बहुत बड़ा बखेड़ा खड़ा हो जाता है । आज का आलम यह है कि जिम्मेदारियों के बीच बंधा हुआ इंसान जिम्मेदारियों को पूरा करते करते ऐसी जगह पहुंच जाता है जहाँ से जिम्मेदारियां भले ही पूरी हो ना हो परंतु इस के चक्कर में उसके संबंध जरूर खराब होने लगते हैं, काश इंसान यह समझ पाता कि हर जिम्मेदारी उस बिंदु पर आकर दम तोड़ देती है जिस बिंदु से उस व्यक्ति को उसके आसपास का समाज प्रताड़ित करना शुरू करता है, तो क्यों ना सर्वप्रथम समाज को संगठित करने का बीड़ा उठाया जाए समाज में व्याप्त असमानता ऊँच-नीच ,अज्ञानता ,छुआ -छूत ,अशिक्षा को दूर करने का बीड़ा उठाया जाये , और समाज को एक नई दिशा दी जाए जहां से समाज में एक नई ऊर्जा का संचार हो, क्यों ना हम बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलें, क्यों ना हम माननीय स्वर्गीय श्री कांशी राम जी और बहन कुमारी मायावती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से सीख ले कर समाज को एकता रुपी धागे में पिरोने का काम करें तथा क्यों ना हम समाज के नव युवकों को महाराजा सुहेलदेव,महाराजा सातन ,महाराजा बिजली पासी जैसा शक्तिशाली योद्धा बनने को प्रोत्साहित करें ,क्यों ना हम अपने समाज की महिलाओं को वीरांगना उदा देवी की तरह निर्भीक और शक्तिशाली बनने पर जोर दें, क्योंकि यह भी तो एक जिम्मेदारी ही है, समाज के नौजवानों को अपने छोटे-छोटे सुखों की तिलांजलि देकर समाज की जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी अगर इसमें कष्ट है तो भी क्या कष्ट तो हर काम में है, परंतु यदि नौजवान समाज को मजबूत करने के रास्ते पर चलेगा तो उसका समाज दुनिया में दिखाई देगा, चमकेगा, दमकेगा क्योंकि जिम्मेदारियों का असली मकसद तो खुशी है, और समाज की सेवा करना और राष्ट्र की सेवा करने से ज्यादा सुख किसी और काम में कहां, तो साथियों खुशियों की बलि देकर भला कैसी जिम्मेदारी निभाना और अगर जिम्मेदारी ही निभाना है, तो इस संसार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी क्यों न निभाई जाए । – लेखक नीरज सिंह सरोज ,क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट , एमसीडी स्कूल, दिल्ली

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार मे नेताओं के बयान का गिरता स्तर और चुनाव आयोग की खामोशी 

उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए राजनितिक पार्टियों द्वारा की जा रही रैलियों मे प्रमुख नेताओं द्वारा एक दुसरे पर जमकर हमला बोला गया । एक दुसरे पर टिका टिप्पणी करने का दौर ईस तरह चला कि नेताओ ने अपना संयम खो दिया और उन्हे अपनी भाषा और मर्यादा का ख्याल ही न रहा । उत्तरप्रदेश चुनाव मे तीन पार्टिया बसपा, सपा और भाजपा ही मुख्य रुप से लड़ाई मे है ।सपा और कांग्रेस गठबंधन में है। एक चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री की तुलना गधे से कर दी । तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी उत्तरप्रदेश के सपा शासन मे श्मशान और कब्रिस्तान में भेदभाव की बात कर दी और रमजान और दिवाली ,होलि मे बिजली के आपुर्ति पर सवाल करते हुए कहा कि रमजान मे बिजली ज्यादा दि जाति है जबकि होलि और दिवाली मे बिजलि की कटौति की जाती रही है । मोदी ने बसपा को बहन जी की संपत्ति पार्टी बताई तो मायावती ने भी मोदी और अमित शाह पर पलटवार किया । सपा के बयानवीर आजम खान ने भी एक विवादित बयान दिया कि मुस्लिम युवकों के पास कोई रोजगार ही नहीं है ईसिलिए वे केवल बच्चे पैदा करते है। भाजपा नेता विनय कटियार ने भी राममंदिर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया कि ” अयोध्या में रहना है तो मंदिर कहना है ” ।मस्जिद कहने वाले जिद्द कर रहे है मस्जिद कही था ही नही । अयोध्या को विकास के साथ मंदिर भी चाहिए । भाजपा के एक और बड़े नेता साछी महाराज ने को यहा तक कह दिया कि कब्रिस्तान होने ही नहीं चाहिए ।कुल मिलाकर उत्तरप्रदेश चुनाव प्रचार में वोटों के धुव्रीकरण के लिए विवादित और संप्रदायिक बयानों का सभी पार्टियों द्वारा जमकर उपयोग किया गया विशेषत:भाजपा द्वारा ज्यादा ही । फिर भी चुनाव आयोग द्वारा ईन सभी पार्टियों की गतिविधियों को नजरअंदाज करते हुए केवल सभी पार्टियों के नाम एक अपील पत्र जारी किया गया जिसमे पार्टी और पार्टी नेताओं को ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी गयी थी । क्या चुनाव आयोग को नेताओं के बयान पर कारवाई नहीं करनी चाहिए ?                                 प्रस्तुति :-                                                     अमित कुमार                                                 दिनारा रोहतास बिहार