पासी समाज की राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक में गहन विचार-विमर्श

लखनऊ (सं.): अखिल भारतीय पासी समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 19 एवं 20 अगस्त 2017 को डीलक्स गेस्ट हाउस, गोमती नगर, लखनऊ (उ0प्र0) में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक आर.पी. सरोज- पूर्व आई.पी.एस. एवं आर.सी. कैथल- पूर्व पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता आर.ए. प्रसाद, पूर्व आई.ए.एस. एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पासी समाज ने किया। बैठक का संचालन राम कृृपाल पासी एडवोकेट- प्रधान राष्ट्रीय महासचिव ने किया। बैठक में गुलाब चैधरी- राष्ट्रीय महासचिव, इन्दौर, जगदीश चैधरी- प्रदेश अध्यक्ष, बिहार, आर.पी. चैधरी- प्रदेश अध्यक्ष, झारखण्ड, विक्रम राम राजेश- प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, गोविन्द बावरिया- प्रदेश अध्यक्ष, मध्य प्रदेश, राधेश्याम पासी- प्रदेश अध्यक्ष, तेलंगाना, बिहारी प्रसाद चैधरी- अध्यक्ष, जगलाल चैधरी स्मृृति संस्थान बिहार, सुन्दरलाल सरोज- राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, विष्णुदेव- प्रदेश उपाध्यक्ष, उ.प्र., के.पी. वर्मा- प्रदेश महासचिव, उ.प्र., सुरेश पासी- प्रदेश महासचिव, उ.प्र., सत्य नारायण एडवोकेट- राष्ट्रीय संगठन मंत्री, जयकरन कैशियर- प्रदेश उपाध्यक्ष, उ.प्र., बी.डी. राम- जिलाध्यक्ष, रांची एवं सदस्य कार्यकारिणी, शूकर पासी- कार्यकारी अध्यक्ष, झारखण्ड प्रान्त, दिलीप कुमार महथा- सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी, साधूराम चैधरी- सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी, रामपाल रावत- सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी, विश्वजीत- राष्ट्रीय सचिव, राजाराम चैधरी- राष्ट्रीय सचिव, माधो प्रसाद एडवोकेट- राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के तमाम सदस्यगण, उत्तर प्रदेश के तमाम जिलाध्यक्षों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। 

बैठक में एजेन्डावार तमाम बिन्दुओं पर गहन चर्चा हुई। बैठक में तेलंगाना प्रान्त में पासियों को पिछड़ी जाति घोषित किये जाने पर गम्भीर विचार-विमर्श हुआ। यह तय हुआ कि इस बारे में भारत सरकार के गृृह मंत्री मा. श्री राजनाथ सिंह से समय लेकर एक मांग पत्र प्रस्तुत किया जाये। साथ ही इस मामले को लोकसभा में उठवाया जाये। इसके अलावा हैदराबाद में विधानसभा के सामने एक धरना देकर मांग पत्र मुख्यमंत्री को दिया जाये।

बिहार में नीतीश सरकार द्वारा ताड़ी को शराब के समकक्ष मानकर पासियों को प्रताड़ित किये जाने के बारे में भी चर्चा हुयी। यह तय हुआ कि इस बारे में बिहार इकाई मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपे और आवश्यकतानुसार पटना में धरना एवं प्रदर्शन किया जाये। पटना में अभी तक मा. श्री जगलाल चैधरी की प्रतिमा स्थापित न किये जाने पर रोष प्रकट किया गया और यह तय हुआ कि एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को दिया जाये। यदि तब भी मूर्ति न लगायी जाये तो धरना एवं प्रदर्शन किया जाये। बिहार में चुनाव भी होना है, इस बारे में शीघ्र प्रभावी कदम उठाया जाये।

झारखण्ड प्रान्त के कई पदाधिकारियों ने झारखण्ड प्रान्त में वर्तमान नेतृत्व से नाखुशी जताई। झारखण्ड में चुनाव होना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे झारखण्ड के प्रभारी हीरालाल चैधरी को शीघ्र ही झारखण्ड भेजेंगे। यहाँ शीघ्रातिशीघ्र चुनाव कराया जायेगा।

उत्तर प्रदेश में राजा बिजली पासी के किले के संरक्षण में सरकार की उदासीनता के बारे में एक डेलीगेशन लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मिलेगा। मुख्यमंत्री से भी समय माँगा गया है। समय मिलते ही उन्हें भी पासी समाज की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा। राजा टीकन नाथ पासी के किले पर लाइब्रेरी भवन एवं एक शौचालय बनाने हेतु सहयोग राशि हेतु सभी प्रदेश अध्यक्षों से अनुरोध किया जाये।

मध्य प्रदेश की स्थिति पर विचार- विमर्श हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में संगठन को सक्रिय करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भोपाल में प्रतिनिधित्व शून्य है जबकि भोपाल राजधानी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुलाब चैधरी- राष्ट्रीय महासचिव मध्य प्रदेश से कहा कि वे व्यक्तिगत ध्यान देकर भोपाल, इन्दौर एवं जबलपुर में संगठन को सक्रिय करें। नये लोगों को जोड़ा जाये, ताकि संगठन में सक्रियता आये। श्री गुलाब चैधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द बावरिया ने कहा कि जबलपुर में एक पासी भवन बन रहा है। इसके तैयार होते ही जबलपुर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करायी जायेगी।

दिल्ली प्रदेश के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया िक दिल्ली प्रान्त के अध्यक्ष मोहनलाल, जो रेलवे में कार्यरत थे, रिटायर हो गये हैं। इसके बाद वे सक्रिय नहीं हैं। उनके स्थान पर नयी कार्यकारिणी का गठन प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि नयी कार्यकारिणी का गठन हो जाने के बाद दिल्ली में बैठक करायी जाये।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की साल में तीन बैठकें होनी हैं। 22 दिसम्बर 2017 को लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में वार्षिक अधिवेषन होना है। अगली कार्यकारिणी की बैठक अप्रैल/मई 2018 में होनी है। यह बैठक बिहार में आयोजित की जायेगी। वहीं यह तय होगा कि उसके बाद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगली बैठक कहाँ होगी।

यह भी तय हुआ कि संगठन को जिला स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर यथाशीघ्र गठित कर लिया जाये। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक प्रदेश जिले तक के कार्यकारिणी की सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष को दो माह में अवश्य भेज दें, ताकि उनको संकलित कर बुकलेट बनाया जा सके।

यह भी तय हुआ कि प्रत्येक प्रदेश अपने-अपने यहाँ के हर जिले को यह निर्देश जारी करेंगे कि वे पासी समाज को नशामुक्त बनाये जाने के बारे में हैन्डबिल छपवा कर वितरित करायें और सम्मेलन का यह विषय लागू करायें। यह भी तय हुआ कि प्रत्येक जिलों को लिख् जाये कि वे दहेज रूपी दानव के विरुद्ध अभियान चलायें। पासियों के गांवों में आज भी बाल-विवाह प्रचलित हैं। इसके विरुद्ध अभियान चलाने हेतु प्रदेशों को निर्देश दिये गये। 

एक महत्वपूर्ण निर्णय यह भी हुआ कि प्रत्येक राज्य मुख्यालय पर कम से कम पचास हजार रुपये का एक कोष बना लिया जाये। इससे पासी समाज के गरीब मेधावी छात्रों को पुस्तक हेतु अनुदान दिया जाये। इस कोष से प्राकृृतिक आपदा से प्रभावित गरीब पासियों को आर्थिक सहयोग दिया जाये। यदि पासी समाज की गरीब विधवा की पुत्री का विवाह हो, तो वहाँ भी मदद की जाये। यह कोष दो माह में बना लिया जाये एवं इसकी सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी दी जाये। यह प्रदेश अध्यक्षों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। बिहार में यह राशि एक लाख रुपये होगी। वहाँ गछवाहों के पेड़ पर से गिरने से हुयी मृृत्यु अथवा घायल होने पर अहेतुक सहायता इस मद से दी जायेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगलाल चैधरी की मूर्ति बने वर्षों हो गये लेकिन इसकी स्थापना आज तक नहीं हो पायी है। इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री को प्रतिवेदन दिया जाये। फिर भी यदि तीन माह में मूर्ति नहीं लगती, तो पटना में कम से कम एक हजार पासी एकत्र होकर धरना देंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे स्वयं इस धरने में शामिल होंगे। 

यह भी तय हुआ कि संगठन में युवाओं एवं महिलाओं को अधिकाधिक भागीदारी दी जाये। उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, बिहार, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना सभी से अनुरोध किया गया कि वे युवा संगठन के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री, सचिव एवं कार्यकारिणी के सदस्य के पदों पर दो माह में नियुक्ति करके राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करायें। इसके साथ ही प्रत्येक प्रान्त अपने यहाँ प्राथमिकता पर प्रचार मंत्री/ मीडिया प्रभारी नियुक्त करे। मीडिया प्रभारी प्रदेश में होने वाली घटनाओं की सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनके ई-मेल पते पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी तय हुआ कि प्रत्येक राज्य अपने यहाँ ‘महाराजा बिजली पासी प्रगतिशील पत्रिका’ जो संगठन का मुख पत्र है, के दो माह में 100-100 सदस्य अनिवार्य रूप से बनाकर मुख्यालय को सूचित करेंगे। पासी साहित्य को भी गाँवों तक पहुँचाने का कार्य प्र्रत्येक प्रदेश अध्यक्ष करेंगे।

प्रथम दिन के पूर्वाह्न में एजेन्डावार चर्चा हुयी। उसके बाद कमेटी ने बस के द्वारा राजा टीकन नाथ पासी के किले के भ्रमण के लिए प्रस्थान किया। रास्ते में मोहान में ग्रामवासियों ने कमेटी का भव्य स्वागत किया। महोना में चेयरमैन रमेश रावत व बख्शी का तालाब के अध्यक्ष रामेश्वर प्रधान ने कमेटी का स्वागत किया, जहाँ कई प्रधान मौजूद थे। 

20 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उ.प्र. के जिलाध्यक्षों एवं वरीय पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। कुल मिलाकर दो दिवसीय बैठक अत्यन्त सफल रही। कमेटी के ठहरने, बेड टी, नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था श्रीमती शकुन्तला प्रसाद- अध्यक्ष महिला शाखा ने बखूबी निभाया, जिसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रतिभागियों ने खूब सराहना की। अंत में कमेटी के सदस्य 22 दिसंबर 2017 को वार्षिक अधिवेषन एवं राजा बिजली पासी के जन्मोत्सव में पुनः आने के निमंत्रण के साथ विदा हुए।

एक दूरदर्शी क्रांतिकारी थे बिहार-लेनिन जगदेव प्रसाद कुशवाहा , शहादत दिवस पर नमन


“जिस लड़ाई की बुनियाद आज मै डाल रहा हूँ, वह लम्बी और कठिन होगी. चूंकि मै एक क्रांतिकारी पार्टी का निर्माण कर रहा हूँ इसलिए इसमें आने-जाने वालों की कमी नहीं रहेगी परन्तु इसकी धारा रुकेगी नहीं. इसमें पहली पीढ़ी के लोग मारे जायेगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जायेगे तथा तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे. जीत अंततोगत्वा हमारी ही होगी.” -जगदेव बाबू ( 2 फरवरी 1922- 5 सितम्बर  1974), 25 अगस्त, 1967 को दिए गए ओजस्वी भाषण का अंश.
महात्मा ज्योतिबा फूले, पेरियार साहेब, डा. आंबेडकर और महामानववादी रामस्वरूप वर्मा के विचारों को कार्यरूप देने वाले जगदेव प्रसाद का जन्म 2 फरवरी 1922 को महात्मा बुद्ध की ज्ञान-स्थली बोध गया के समीप कुर्था प्रखंड के कुरहारी ग्राम में अत्यंत निर्धन परिवार में हुआ था. इनके पिता प्रयाग नारायण कुशवाहा पास के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे तथा माता रासकली अनपढ़ थी. अपने पिता के मार्गदर्शन में बालक जगदेव ने मिडिल की परीक्षा पास की. उनकी इच्छा उच्च शिक्षा ग्रहण करने की थी, वे हाईस्कूल के लिए जहानाबाद चले गए.
निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा होने के कारण जगदेव जी की प्रवृत्ति शुरू से ही संघर्षशील तथा जुझारू रही तथा बचपन से ही ‘विद्रोही स्वाभाव’ के थे. जगदेव प्रसाद जब किशोरावस्था में अच्छे कपडे पहनकर स्कूल जाते तो उच्चवर्ण के छात्र उनका उपहास उड़ाते थे. एक दिन गुस्से में आकर उन्होंने उनकी पिटाई कर दी और उनकी आँखों में धुल झोंक दी, इसकी सजा हेतु उनके पिता को जुर्माना भरना पड़ा और माफ़ी भी मांगनी पडी.  जगदेव जी के साथ स्कूल में बदसूलकी भी हुयी. एक दिन बिना किसी गलती के एक शिक्षक ने जगदेव जी को चांटा जड़ दिया, कुछ दिनों बाद वही शिक्षक कक्षा में पढ़ाते-पढाते खर्राटे भरने लगे, जगदेव जी ने उसके गाल पर एक जोरदार चांटा मारा. शिक्षक ने प्रधानाचार्य से शिकायत की इस पर जगदेव जी ने निडर भाव से कहा, ‘गलती के लिए सबको बराबर सजा मिलना चाहिए चाहे वो छात्र हो या शिक्षक’.

जब वे शिक्षा हेतु घर से बाहर रह रहे थे, उनके पिता अस्वस्थ रहने लगे. जगदेव जी की माँ धार्मिक स्वाभाव की थी, अपने पति की सेहत के लिए मंदिर में जाकर देवी-देवताओं की खूब पूजा, अर्चना किया तथा मन्नते मांगी, इन सबके बावजूद उनके पिता का देहावसान हो गया. यहीं से जगदेव जी के मन में हिन्दू धर्म के प्रति विद्रोही भावना पैदा हो गयी, उन्होंने घर की सारी देवी-देवताओं की मूर्तियों, तस्वीरों को उठाकर पिता की अर्थी पर डाल दिया. इस ब्राह्मणवादी हिन्दू धर्म से जो विक्षोभ उत्पन्न हुआ वो अंत समय तक रहा, उन्होंने ब्राह्मणवाद का प्रतिकार मानववाद के सिद्धांत के जरिये किया.

जगदेव जी ने तमाम घरेलू झंझावतों के बीच उच्च शिक्षा ग्रहण किया. पटना विश्वविद्यालय से स्नातक तथा परास्नातक उत्तीर्ण किया. वही उनका परिचय चंद्रदेव प्रसाद वर्मा से हुआ, चंद्रदेव ने जगदेव बाबू को विभिन्न विचारको को पढने, जानने-सुनने के लिए प्रेरित किया, अब जगदेव जी ने सामाजिक-राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेना शुरू किया और राजनीति की तरफ प्रेरित हुए. इसी बीच वे ‘शोसलिस्ट पार्टी’ से जुड़ गए और पार्टी के मुखपत्र ‘जनता’ का संपादन भी किया. एक संजीदा पत्रकार की हैसियत से उन्होंने दलित-पिछड़ों-शोषितों की समस्याओं के बारे में खूब लिखा तथा उनके समाधान के बारे में अपनी कलम चलायी. 1955 में हैदराबाद जाकर इंगलिश वीकली ‘Citizen’ तथा हिन्दी साप्ताहिक ‘उदय’ का संपादन आरभ किया. उनके क्रन्तिकारी तथा ओजस्वी विचारों से पत्र-पत्रिकाओं का सर्कुलेशन लाखों की संख्या में पहुँच गया. उन्हें धमकियों का भी सामना करना पड़ा, प्रकाशक से भी मन-मुटाव हुआ लेकिन जगदेव बाबू ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया, उन्होंने हंसकर संपादक पद से त्यागपत्र देकर पटना वापस लौट आये और समाजवादियों के साथ आन्दोलन शुरू किया.

बिहार में उस समय समाजवादी आन्दोलन की बयार थी, लेकिन जे.पी. तथा लोहिया के बीच सद्धान्तिक मतभेद था. जब जे. पी. ने राम मनोहर लोहिया का साथ छोड़ दिया तब बिहार में जगदेव बाबू ने लोहिया का साथ दिया, उन्होंने सोशलिस्ट पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किया और समाजवादी विचारधारा का देशीकरण करके इसको घर-घर पहुंचा दिया. जे.पी. मुख्यधारा की राजनीति से हटकर विनोबा भावे द्वारा संचालित भूदान आन्दोलन में शामिल हो गए. जे. पी. नाखून कटाकर क्रांतिकारी बने, वे हमेशा अगड़ी जातियों के समाजवादियों के हित-साधक रहे. भूदान आन्दोलन में जमींदारों का ह्रदय परिवर्तन कराकर जो जमीन प्राप्त की गयी वह पूर्णतया उसर और बंजर थी, उसे गरीब-गुरुबों में बाँट दिया गया था, लोगो ने खून-पसीना एक करके उसे खेती लायक बनाया. लोगों में खुशी का संचार हुआ लेकिन भू-सामंतो ने जमीन ‘हड़प नीति’ शुरू की और दलित-पिछड़ों की खूब मार-काट की गयी, अर्थात भूदान आन्दोलन से गरीबों का कोई भला नहीं हुआ उनका Labour Exploitation’ जमकर हुआ और समाज में समरसता की जगह अलगाववाद का दौर शुरू हुआ. कर्पूरी ठाकुर ने विनोबा भावे की खुलकर आलोचना की और ‘हवाई महात्मा’ कहा. (देखे- कर्पूरी ठाकुर और समाजवाद: नरेंद्र पाठक)
जगदेव बाबू ने 1967 के विधानसभा चुनाव में संसोपा (संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, 1966 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और सोशलिस्ट पार्टी का एकीकरण हुआ था) के उम्मीदवार के रूप में कुर्था में जोरदार जीत दर्ज की.  उनके अथक प्रयासों से स्वतंत्र बिहार के इतिहास में पहली बार संविद सरकार (Coalition Government) बनी तथा महामाया प्रसाद सिन्हा को मुख्यमंत्री बनाया गया. जगदेव बाबू तथा कर्पूरी ठाकुर की सूझ-बूझ से पहली गैर-कांग्रेस सरकार का गठन हुआ, लेकिन पार्टी की नीतियों तथा विचारधारा के मसले लोहिया से अनबन हुयी और ‘कमाए धोती वाला और खाए टोपी वाला’ की स्थिति देखकर संसोपा छोड़कर 25 अगस्त 1967 को ‘शोषित दल’ नाम से नयी पार्टी बनाई, उस समय अपने ऐतिहासिक भाषण में कहा था-
“जिस लड़ाई की बुनियाद आज मै डाल रहा हूँ, वह लम्बी और कठिन होगी. चूंकि मै एक क्रांतिकारी पार्टी का निर्माण कर रहा हूँ इसलिए इसमें आने-जाने वालों की कमी नहीं रहेगी परन्तु इसकी धारा रुकेगी नहीं. इसमें पहली पीढ़ी के लोग मारे जायेगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जायेगे तथा तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे. जीत अंततोगत्वा हमारी ही होगी.” आज जब देश के अधिकांश राज्यों की तरफ नजर डालते है तो उन राज्यों की सरकारों के मुखिया ‘शोषित समाज’ से ही आते है.

जगदेव बाबू एक महान राजनीतिक दूरदर्शी थे, वे हमेशा शोषित समाज की भलाई के बारे में सोचा और इसके लिए उन्होंने पार्टी तथा विचारधारा किसी को महत्त्व नहीं दिया. मार्च 1970 में जब जगदेव बाबू के दल के समर्थन से दरोगा प्रसाद राय मुख्यमंत्री बने, उन्होंने 2 अप्रैल 1970 को बिहार विधानसभा में ऐतिहासिक भाषण दिया-
“मैंने कम्युनिस्ट पार्टी, संसोपा, प्रसोपा जो कम्युनिस्ट तथा समाजवाद की पार्टी है, के नेताओं के भाषण भी सुने है, जो भाषण इन इन दलों के नेताओं ने दिए है, उनसे साफ हो जाता है कि अब ये पार्टियाँ किसी काम की नहीं रह गयी है इनसे कोई ऐतिहासिक परिवर्तन तथा सामाजिक क्रांति की उम्मीद करना बेवकूफी होगी. इन पार्टियों में साहस नहीं है कि सामाजिक-आर्थिक गैर बराबरी जो असली कारण है उनको साफ शब्दों में मजबूती से कहे. कांग्रेस, जनसंघ, स्वतंत्र पार्टी ये सब द्विजवादी पूंजीवादी व्यवस्था और संस्कृति के पोषक है. …….. मेरे ख्याल से यह सरकार और सभी राजनीतिक पार्टियाँ द्विज नियंत्रित होने के कारण राज्यपाल की तरह दिशाहीन हो चुकी है. मुझको कम्युनिज्म और समाजवाद की पार्टियों से भारी निराशा हुयी है. इनका नेतृत्व दिनकट्टू नेतृत्व हो गया है.” उन्होंने आगे कहा- ‘सामाजिक न्याय, स्वच्छ तथा निष्पक्ष प्रशासन के लिए सरकारी, अर्धसरकारी और गैरसरकारी नौकरियों में कम से कम 90 सैकड़ा जगह शोषितों के लिए आरक्षित कर दिया जाये.
बिहार में राजनीति का प्रजातंत्रीकरण (Democratisation) को स्थाई रूप देने के लिए उन्होंने सामाजिक-सांस्कृतिक क्रांति की आवश्यकता महसूस किया. वे मानववादी रामस्वरूप वर्मा द्वारा स्थापित ‘अर्जक संघ’ (स्थापना 1 जून, 1968) में शामिल हुए. जगदेव बाबू ने कहा था कि अर्जक संघ के सिद्धांतो के द्वारा ही ब्राह्मणवाद को ख़त्म किया जा सकता है और सांस्कृतिक परिवर्तन कर मानववाद स्थापित किया जा सकता है. उन्होंने आचार, विचार, व्यवहार और संस्कार को अर्जक विधि से मनाने पर बल दिया. उस समय ये नारा गली-गली गूंजता था-

मानववाद की क्या पहचान, ब्रह्मण भंगी एक सामान, पुनर्जन्म और भाग्यवाद, इनसे जन्मा ब्राह्मणवाद.

7 अगस्त 1972 को शोषित दल तथा रामस्वरूप वर्मा जी की पार्टी ‘समाज दल’ का एकीकरण हुआ और ‘शोषित समाज दल’ नमक नयी पार्टी का गठन किया गया.  एक दार्शनिक तथा एक क्रांतिकारी के संगम से पार्टी में नयी उर्जा का संचार हुआ. जगदेव बाबू पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में जगह-जगह तूफानी दौरा आरम्भ किया. वे नए-नए तथा जनवादी नारे गढ़ने में निपुण थे. सभाओं में जगदेव बाबू के भाषण बहुत ही प्रभावशाली होते थे, जहानाबाद की सभा में उन्होंने कहा था-


 

दस का शासन नब्बे पर,
नहीं चलेगा, नहीं चलेगा.
सौ में नब्बे शोषित है,
नब्बे भाग हमारा है.                                    
धन-धरती और राजपाट में,                        नब्बे भाग हमारा है.

जगदेव बाबू अपने भाषणों से शोषित समाज में नवचेतना का संचार किया, जिससे सभी लोग इनके दल के झंडे तले एकत्रित होने लगे. जगदेव बाबू ने महान राजनीतिक विचारक टी.एच. ग्रीन के इस कथन को चरितार्थ कर दिखाया कि चेतना से स्वतंत्रता का उदय होता है, स्वतंत्रता मिलने पर अधिकार की मांग उठती है और राज्य को मजबूर किया जाता है कि वो उचित अधिकारों को प्रदान करे.

बिहार की जनता अब इन्हें ‘बिहार लेनिन’  के नाम से बुलाने लगी. इसी समय बिहार में कांग्रेस की तानाशाही सरकार के खिलाफ जे.पी. के नेतृत्व में विशाल छात्र आन्दोलन शुरू हुआ और राजनीति की एक नयी दिशा-दशा का सूत्रपात हुआ, लेकिन आन्दोलन का नेतृत्व प्रभुवर्ग के अंग्रेजीदा लोगों के हाथ में था, जगदेव बाबू ने छात्र आन्दोलन के इस स्वरुप को स्वीकृति नहीं दी. इससे दो कदम आगे बढ़कर वे इसे जन-आन्दोलन का रूप देने के लिए मई 1974 को 6 सूत्री मांगो को लेकर पूरे बिहार में जन सभाएं की तथा सरकार पर भी दबाव डाला गया लेकिन भ्रष्ट प्रशासन तथा ब्राह्मणवादी सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. जिससे 5 सितम्बर 1974  से राज्य-व्यापी सत्याग्रह शुरू करने की योजना बनी. 5 सितम्बर 1974  को जगदेव बाबू हजारों की संख्या में शोषित समाज का नेतृत्व करते हुए अपने दल का काला झंडा लेकर आगे बढ़ने लगे. कुर्था में तैनात डी.एस.पी. ने सत्याग्रहियों को रोका तो जगदेव बाबू ने इसका प्रतिवाद किया और विरोधियों के पूर्वनियोजित जाल में फंस गए. सत्याग्रहियों पर पुलिस ने अचानक हमला बोल दिया. जगदेव बाबू चट्टान की तरह जमें रहे और और अपना क्रांतिकारी भाषण जरी रखा, निर्दयी पुलिस ने उनके ऊपर गोली चला दी. गोली सीधे उनके गर्दन में जा लगी, वे गिर पड़े. सत्याग्रहियों ने उनका बचाव किया किन्तु क्रूर पुलिस ने घायलावस्था में उन्हें पुलिस स्टेशन ले गयी. जगदेव बाबू को घसीटते हुए ले जाया जा रहा था और वे पानी-पानी चिल्ला रहे थे. जब पास की एक दलित महिला ने उन्हें पानी देना चाहा तो उसे मारकर भगा दिया गया, उनकी छाती को बंदूकों की बटों से बराबर पीटते रहे और पानी मांगने पर उनके मुंह पर पेशाब किया गया. आज तक किसी भी राजनेता के साथ आजाद भारत में इतना अमानवीय कृत्य नहीं किया गया. पानी-पानी चिल्लाते हुए जगदेव जी ने थाने में ही अंतिम सांसे ली. पुलिस प्रशासन ने उनके मृत शरीर को गायब करना चाहा लेकिन भारी जन-दबाव के चलते उनके शव को 6 सतम्बर को पटना लाया गया, उनके अंतिम शवयात्रा में देश के कोने-कोने से लाखो-लाखों लोग पहुंचे.
जगदेव बाबू एक जन्मजात क्रन्तिकारी थे, उन्होंने सामाजिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में अपना नेतृत्व दिया, उन्होंने ब्राह्मणवाद नामक आक्टोपस का सामाजिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक तरीके से प्रतिकार किया. भ्रष्ट तथा ब्राह्मणवादी सरकार ने साजिश के तहत उनकी हत्या भले ही करवा दी हो लेकिन उनका वैचारिक तथा दार्शनिक विचारपुन्ज अद्यतन पूर्णरूपेण आभामयी है.
शोषित समाज हेतु जगदेव बाबू का योगदान-
जगदेव बाबू निडर, स्वाभिमानी तथा बहुजन हितचिन्तक थे. जब बिहार नक्सलवाद की आग में जल रहा था और ये प्रतीत हो रहा था कि हथियारबंद आन्दोलन ही सामंतवाद को जड़ से उखड सकता है, जगदेव बाबू ने इसी समय जन आन्दोलन को उभारा. जहाँ नक्सलवाद सामंतवाद को सिर्फ जमीन (Land) से सम्बन्ध करके देखता है, वहीँ जगदेव बाबू जी ने इसको सही ढंग से परिभाषित किया कि सामंतवाद जमींदारी प्रथा का परिवर्तित रूप है यह प्राथमिक अवस्था में जातिवादी सिस्टम के रूप में काम करता है जो निचली जाती के लोगों का आर्थिक तथा सामाजिक शोषण करता है.

उत्तर भारत की राजनीति में उनका सबसे बड़ा योगदान था कि उन्होंने मुख्यमंत्री  पद को सुशोभित करते आये ऊँची जाति के एकाधिकार को समाप्त कर दिया. संसोपा में रहते हुए लोहिया के इस नारे का विरोध किया कि ‘पिछड़ा पावे सौ में साठ’ इसके जवाब में उन्होंने कहा- “सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है.” यद्यपि उनकी हत्या 1974 में ही हो जाती है किन्तु तब से लेकर आज तक बिहार में शोषित समाज के लोगों ने ही मुख्यमंत्री पद को सुशोभित किया (दरोगा प्रसाद राय से लेकर जीतनराम मांझी तक).
वे पहले ऐसे राजनेता थे जिन्होंने सामाजिक न्याय को धर्मनिरपेक्षवाद के साथ मिश्रित किया. जब ‘मंडल कमीशन’ कमंडल (तथाकथित राम मंदिर आन्दोलन) की भेंट चढ़ गया तब उनके सामाजिक न्याय के द्रष्टिकोण को भारी चोट पहुँची. आज सबसे ज्यादा पिछड़े वर्ग के लोग पूजा-पाठ करते है, मंदिर खुद बनवाते है लेकिन पुजारी उच्च वर्ग से होता है, पुजारी पद का कोई सामाजिक तथा लैंगिक प्रजातंत्रीकरण नहीं है इसमें शोषण तो शोषित समाज का ही होता है. अर्थात धर्म का व्यापार कई करोड़ों-करोड़ का है और ये खास वर्ण के लोगो की दीर्घकालिक आरक्षित राजनीति है. इसलिए जगदेव बाबू ने लोगों को राजनीतिक संघर्ष के साथ-साथ सांस्कृतिक संघर्ष की आवश्यकता का अहसास दिलाया था. उन्होंने अर्जक संघ को अंगीकार किया जो ब्राह्मणवाद का खात्मा करके मानववाद को स्थापित करने की बात करता है. उन्होंने 1960-70 के दशक में सामाजिक क्रांति का बिगुल फूंका था उन्होंने कहा था कि- ‘यदि आपके घर में आपके ही बच्चे या सगे-संबंधी की मौत हो गयी हो किन्तु यदि पड़ोस में ब्राह्मणवाद विरोधी कोई सभा चल रही हो तो पहले उसमें शामिल हो’, ये क्रांतिकारी जज्बा था जगदेव बाबू का. आज फिर से जगदेव बाबू की उस विरासत को आगे बढ़ाना है जिसमें 90% लोगों के हित, हक़-हकूक की बात की गयी है.
जगदेव बाबू वर्तमान शिक्षा प्रणाली को विषमतामूलक, ब्राह्मणवादी विचारों का पोषक तथा अनुत्पादक मानते थे. वे समतामूलक शिक्षा व्यवस्था के पक्ष में थे. एक सामान तथा अनिवार्य शिक्षा के पैरोकार थे तथा शिक्षा को केन्द्रीय सूची का विषय बनाने के पक्षधर थे. वे कहते थे-



चपरासी हो या राष्ट्रपति की संतान,
सबको शिक्षा एक सामान.

जगदेव बाबू कुशवाहा जी की जयंती हर साल २ फरवरी को कुर्था (बिहार) में एक मेले का आयोजन करके मनाई जाती है, जिसमे लाखों की संख्या में लोग जुटते है. हर गुजरते साल में उनकी शहादत की महत्ता बढ़ती जा रही है. दो वर्ष पहले शोषित समाज दल ने उन्हें ‘भारत लेनिन’  के नाम से विभूषित किया है.  उनकी क्रांतिकारी विरासत जिससे उन्होंने राजनीतिक आन्दोलन को सांस्कृतिक आन्दोलन के साथ एका कर आगे बढाया तथा जाति-व्यवस्था पर आधारित निरादर तथा शोषण के विरूद्ध कभी भी नहीं झुके, आज वो विरासत ध्रुव तारा की बराबर चमक रही है. लोग आज भी उन्हें ऐसे मुक्तिदाता के रूप में याद करते है जो शोषित समाज के आत्मसम्मान तथा हित के लिए अंतिम साँस तक लड़े. ऐसे महामानव  और क्रन्तिकारी को श्री पासी सत्ता परिवार नमन करता है । 

 नोट -यह लेख जनबल न्यूज़ साईट के ब्लॉग से कॉपी की गयी है ।

राजद की रैली में लालू यादव ने उठाया पासी उत्पीड़न का मुद्दा

पटना बिहार :- बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार 27 अगस्त को आयोजित राजद की भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में एक बार फिर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नितीश सरकार द्वारा शराबबंदी के नाम पर किये जा रहे पासी उत्पीड़न के मुद्दे को मुख्यता से उठाया । लालू प्रसाद यादव इस मुद्दे पर पूर्व में भी बोल चुके है । 

विशेष बाते :-

  •  लालू यादव ने शराबबंदी की आड़ में पासियो को परेशान करने का सरकार पर लगाया आरोप 
  • लालू यादव ने बोला की 40000 पासी है जेलो में बंद 
  • प्रदेश में 20 लाख पासी ताड़ी के रोजगार पर है आश्रित 
  • बिहार में सरकार और पुलिस कर रही पासियो को प्रताड़ित 

 लालू यादव ने पासी उत्पीड़न के मुद्दे पर बोलते हुए कहा की नितीश सरकार उनके अधिकारी और पुलिस शराबबंदी की आड़ में पासियो को बेवजह प्रताड़ित कर रही है जबकि प्रदेश में अभी फ़िलहाल ताड़ी के बिक्री पर कोई प्रतिबन्ध नही है उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की जब तक सरकार द्वारा नीरा की बिक्री का प्रतिबंध नही कर लिया जाता है तब तक प्रदेश में ताड़ी बिक्री पर प्रतिबन्ध नही रहेगा ऐसा बिहार सरकार ने एक निर्देश जारी करके कहा था तब इसी मुद्दे पर उन्होंने सरकार और पुलिस पर सवाल करते हुए कहा की फिर पुलिस क्यों पासियो को गिरफ्तार करके जेल भेज रही है ,क्यों उनका घर जब्त किया जा रहा है क्यों उनलोगो पर शराबबंदी का कानून लगाया जा रहा है , लालू प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए कहा की पुरे बिहार में पासी समुदाय के करीब 40000 चालीस हजार लोग जेल में बंद है । 

लालू यादव पहले भी बोल चुके है ताड़ी पर प्रतिबन्ध हटाने को लेकर 

आपको बता दे की पिछले साल 2016 में जब ताड़ी पर प्रतिबन्ध को लेकर बिहार सरकार और पासी समाज के लोगो के बिच मतभेद और स्पष्ट स्थिति नही थी और लोग सरकार के फैसले के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे तब सरकार के सहयोगी रहे राजद पार्टी के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने पासी समाज के पक्ष में सरकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए 28 जुलाई 2016 दिन गुरुबार को एक बयान दिया की ताड़ी पर कोई प्रतिबन्ध नही रहेगा , ताड़ी पर हमार कानून लागू रही ।  इसके उलट शुक्रवार 29 जुलाई 2016को नया शराबबंदी कानून सामने आया, जिसमें ताड़ी पर भी पाबंदी का जिक्र था। इसके बाद राजद के तेवर कड़े होने की चर्चा रही। आखिरकार, शनिवार को उत्पाद और मद्य निषेध मंत्री का बयान आया कि राज्य में ताड़ी पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।

  • 1991 मेंलालू प्रसाद ने सीएम रहते ताड़ी के सेवन पर नए नियम बनाए थे।

   1991 में लालू प्रसाद के मुख्यमंत्रित्वकाल में ताड़ी के उपयोग के बारे में राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी की। इसके अनुसार तय हुआ कि ताड़ी, कहां-कहां (किन-किन स्थानों पर) नहीं पी जा सकती है। यानी, यह प्रतिबंधित नहीं है। म्युनिसीपल और कॉरपोरेशन एरिया में- घाट, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, धार्मिक स्थान, फैक्ट्री, पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन/ यार्ड, बस स्टैण्ड, दलित बस्ती, लेबर कॉलोनी, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, सार्वजनिक स्थान या कोई स्थान जिसे प्रतिबंध के दायरे में लाया जाना जरूरी हो और गांव के भीतर-वर्जित क्षेत्र माने गए हैं। ताड़ी, म्युनिसीपल और कॉरपोरेशन एरिया की चौहद्दी से कम से कम 50 मीटर दूर। अन्य प्रतिबंधित स्थानों से 100 मीटर दूर बेची जा सकती है। यह दूरी वैसे ही माफी जाएगी जैसे हवाई दूरी (एरियल डिस्टेंस या क्रो-फ्लाई) मापते हैं। इन प्रतिबंधित स्थानों को छोड़कर कहीं भी ताड़ी बेची या पी जा सकती है। 

लालू के अलावा बिहार के दो और नेताओ ने ताड़ी प्रतिबन्ध पर अपना मत स्पष्ट किया है इन नेताओ का कथन देखे निचे । बावजूद इसके पासी लोगो को बिहार सरकार और पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है ।
 

  • नीरा कारोबार शुरू होने तक पुरानी स्थिति रहेगी बरकरार। 

                    अशोक चौधरी, 

                पूर्व शिक्षा मंत्री बिहार 

बिहार में ताड़ी पर कोई प्रतिबंध नहीं है। और ही इस पर बैन लगाया जा रहा है। –

              तेजस्वी यादव,

        पूर्व उप मुख्यमंत्री, बिहार

 

राजद की भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली रही सुपरहिट , एक मंच पर जूटा सारा बिपक्ष

पटना बिहार :- बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में कल रविवार को राष्ट्रिय जनता दल और लालू प्रसाद यादव की अगुवाई में भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमे बिपक्षी एकता और ताकत को प्रदर्शित किया गया , राजद की इस रैली में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव में देश के 22 विपक्षी दलों के नेताओं को एक मंच पर बटोरकर एक नया महागठबंधन का सपना बुना , देश बचाओ भाजपा भगाओ रैली में उपस्थित सभी विपक्षी दल के नेताओं ने एकजुटता के साथ देश से भाजपा के सफाये का संकल्प लिया

विशेष बाते 

  • भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली के मंच पर 22 विपक्षी दल के नेताओं को और मैदान में भारी भीड़ जूटा कर राजद प्रमुख ने दिखाई ताकत
  • रैली में आये समस्त नेताओ में देशभर से भाजपा को भागने का लिया संकल्प
  • नितीश और भाजपा के खिलाफ बोले शरद , ममता , अखिलेश और गुलाम नवी  
  • लालू यादव ने शराबबंदी पर तंज कसते हुए 40000 पासियो को नितीश सरकार द्वारा जेल में बंद किये जाने की भी बात की  

 

राजद की इस रैली के मौके पर इस लड़ाई का ऐलान लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव द्वारा बाकायदा शंख फुक कर किया गया , रैली में देशभर के दर्जन भर से अधिक नेता शामिल हुए और उन्होंने आह्वान किया की देश ,संविधान और , लोकतंत्र के लिए खतरा बन चुके भाजपा सरकार को उखाड फेकना है ,इन्होने भाजपा की मोदी सरकार में विरोधियो को परेशान करने , झूठे केसो में  फ़साने की भी एक सुर में निंदा की , उन्होंने भाजपा सरकार में गाय के नाम पर  भीड़ द्वारा हत्या , दलितों पर बढ़ रहे हमलो , और सांप्रदायिक ताकतों का मनोबल बढ़ जाने की भी निंदा की और इसका समाधान के लिए देश से भाजपा के पूर्ण सफाए की बात की

नितीश कुमार रहे निशाने पर 

इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , कांग्रेस के बरिष्ठ नेता गुलाम नवी आजाद , यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ,और झारखण्ड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश पर हमला बोला , वही शरद यादव और राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह ने नितीश पर ख़ास तौर से हमला बोला

रैली में उठाये गये मुख्य मुद्दे 

मंच पर मौजूद विपक्षी दल के नेताओं ने जोर शोर से बेरोजगारी , साम्प्रदायिकता , दलितों पर बढ़ रहे हमलो , गाय के नाम पर भीड़ द्वारा हत्या  और अन्य मुद्दे उठाये  , कहा की पीएम मोदी के चुनावी वादे जुमले बन कर रह गए है , दो करोड़ लोगो की बजाय पिछले सवा तिन साल में महज डेढ़ लाख लोगो को ही रोजगार मिला है , आरोप लगाया गया की केंद्र सरकार गरीबो और दलितों की जगह अमीर लोगो और साम्प्रदायिक ताकतों का हित साधने और उन्हें बढ़ावा देने मे लगी है , इनके नीतियों से गरीब और गरीब होते जा रहे है और अमीर और अमीर , देश में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ा जा रहा है

ये नेता रैली में आये 

राजद की इस रैली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी , कांग्रेस के बरिष्ठ नेता गुलाम नवी आजाद , सीपी जोशी ,जदयू सांसद शरद यादव , यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव , झारखण्ड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन , पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर , झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल  मरांडी , जयंत चौधरी (राष्ट्रिय लोक दल ), एस सुधाकर रेड्डी और डी. राजा (सीपीआइ) ,किरणमयी नंदा और देवेन्द्र प्रसाद यादव (सपा ) , एलांग गोबन (डीएमके) दानिश अली (जदयू -सेक्युलर ) आदि शामिल हुए

बिभिन्न दलों और नेताओं का रैली पर प्रतिक्रिया 

रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा की राजद ने रैली में भीड़ तो जूटा ली लेकिन नेताओं के भाषण में ओज नही दिखा , उनमे आत्मबल का घोर अभाव था यह रैली देश निर्माण के लिए नही बल्कि लालू परिवार को बचाने की कवायद भर बस थी बेहतर होता की मंच पर लोग देश और बिहार के निर्माण पर बात रखते , वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने रैली को ऐतिहासिक बताते हुए कहा की राज्य की जनता ने रैली के जरिये जनादेश का अपमान करने वाले नेताओ को सबक सिखाने का संदेश दी है ,भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा की आज की रैली से भाजपा और आरएसएस को सबक मिलेगा जनादेश का अपमान कर्मे वाले नेताओं को भी जनता ने बता दिया है की अब उनके दिन नही बहुरेंगे , भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा की जनादेश के साथ धोखा देने वाले नितीश ने भाजपा के साथ मिलकर सत्ता का अपहरण किया है उससे नाराज जनता का आक्रोश रैली में खूब दिखा सामंती और साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ एक मंच पर बिपक्ष की एकजुटता देखने लायक थी

लगातार हो रही रेल हादसों की जिम्मेवारी लेते हुए प्रभु ने की इस्तीफे की पेशकश ,मोदी ने कहा इन्तजार करे 

लगातार एक के एक बाद हो रही रेल दुर्घटनाओ को रोक पाने में नाकाम रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इन रेल हादसों की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफे देने की पेशकश की वही प्रधानमन्त्री मोदी ने उनसे इन्तजार करने को बोले है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और हाल में हुई रेल दुर्घटनाओं की पूरी नैतिक जिम्मेदारी ली। उन्होंने संकेत दिया कि उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की थी। प्रभु ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण हादसों, यात्रियों के घायल होने और बेशकीमती जानों के जाने से बेहद दुखी हूं।’’ प्रभु ने ट्वीट किया, ‘‘मैं माननीय प्रधानमंत्री @ नरेंद्रमोदी से मिला और पूर्ण नैतिक जिम्मेदारी ली। माननीय प्रधानमंत्री ने मुझसे अभी इंतजार करने को कहा।’’
उन्होंने कहा कि बतौर रेल मंत्री करीब तीन साल के दौरान उन्होंने अपना ‘‘खून-पसीना’’ रेलवे को दिया है। उन्होंने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में व्यवस्थित सुधारों के जरिये दो दशक से उपेक्षा झेल रहे रेलवे को उबारने की कोशिश की। जिससे सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व निवेश हुआ और कई मील के पत्थर स्थापित हुये।’’ पिछले पांच दिनों में एक के बाद एक हुये दो हादसों की वजह से मंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही है। 

खास बाते :-

  • सुरेश प्रभु के तीन साल के कार्यकाल में रेल लगातार हादसों का शिकार होते रही है ।
  • पिछले एक ही हफ्ते में भारतीय रेल लगातार दो बार हादसों का शिकार हो चुकी है । 
  • पहली घटना उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी जिसमे 23 लोग मारे गए ,दूसरी कैफियत एक्सप्रेस एक डम्पर से भीड़ गयी जिसमे 70 लोग जख्मी हुए ।

आपको बता दे की लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओ के कारण सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर पर लगातार रेल मंत्री सुरेश प्रभु के इस्तीफे की मांग की जा रही है सोशल मीडिया फेसबुक पर ताइवान के आर्थिक मामलो के मंत्री ली चिन्ह -कुंग का उदाहरण दिया जा रहा था जिन्होंने मात्र बिजली संकट होने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और उनका उदाहरण देकर सुरेश प्रभु का इस्तीफा माँगा जा रहा है की ताइवान के मंत्री की तर्ज पर सुरेश प्रभु को भी लगातार हो रहे रेल हादसों की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे देनी चाहिए । 

पाखंड छोड़ वैज्ञानिक जीवन पध्दति अपनाने पर जोर देते थे अर्जक संघ संस्थापक रामस्वरूप वर्मा , जयंती दिवस पर विशेष

 

महात्मा ज्योतिबा राव फुले और बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के बाद 60 के दशक में जानेमाने मानववादी और समाजवादी विचारक रामस्वरूप वर्मा ने भारतीय समाज को नजदीक से देखा ,परखा  और अर्जक संघ की स्थापना करके देश और समाज को नयी दिशा देने का प्रयास किया , 01 जून 1968 को इन्होने अर्जक संघ की स्थापना करके समाज में व्याप्त अन्धविश्वास और सामाजिक तथा धार्मिक कुरीतियों , ब्राह्मणवाद और पाखंड को खतम करने का एक अभियान चलाया , आज 22 अगस्त उनकी जयंती पर उनको नमन करते हुए उनके बारे में जानने की कोशिश करते है ,

ख़ास बाते 

  • समाज में व्याप्त ब्राह्मणवादी कुरीतियों पर प्रहार करने वाले रामस्वरूप वर्मा का कहना था की आत्मा का अस्तित्व ही नही है ,किसी के मरने पर दूसरा जन्म नही होता है ,भाग्य-भगवान , श्राप ,नरक आदि काल्पनिक बातो का डर बनाकर कर्मकांड करके शोषण और ठगी होती है साथ ही इन कर्मकाण्डो के माध्यम से महिलाओ को निचा बनाया जाता है 
  • रामस्वरूप वर्मा उतरप्रदेश  सरकार के चर्चित वित्तमंत्री थे जिन्होंने उस समय 20करोड़ लाभ का बजट पेश कर पूरे आर्थिक जगत को अचम्भित कर दिया 
  •  उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा  की परीक्षा भी उत्तीर्ण की और इतिहास में सर्वोच्च अंक पाये जबकि पढ़ाई में इतिहास उनका विषय नहीं रहा। पर नौकरी न करने दृढ़ निश्चय के कारण साक्षात्कार में शामिल नहीं हुए।
  • इन्होने अर्जक संघ की स्थापना करके समाज को अनेक कुरीतियों से आजादी दिलाई 

संक्षिप्त परिचय (जीवनी) :-

रामस्वरूप वर्मा

जन्म -22 अगस्त, 1923

मृत्यु -19 अगस्त, 1998

ये एक समाजवादी नेता थे जिन्होने अर्जक संघ  की स्थापना की, इनका जन्म वर्तमान कानपूर देहात के गौरीकरण गाव के एक साधारण किसन परिवार में हुआ था , ये चार भाई थे और सबसे छोटे थे , इनके पिता का नाम वंशगोपाल था इनकी मृत्यु 19 अगस्त 1988 में हुई

शिक्षा 

उनकी प्रारम्भिक शिक्षा कालपी और पुखरायां में हुई जहां से उन्होंने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं उच्च श्रेणी में उत्तीर्ण की। वर्मा जी सदैव मेधावी छात्र रहे और स्वभाव से अत्यन्त सौम्य, विनम्र, मिलनसार थे पर आत्मस्म्मान और स्वभिमान उनके व्यक्तित्व में कूट-कूट कर भरा हुआ था। उन्होंने १९४९ में इलाहाबाद विश्वविद्यालय हिन्दी में एम०ए० और इसके बाद कानून की डिग्री हासिल की। उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा भी उत्तीर्ण की और इतिहास में सर्वोच्च अंक पाये जबकि पढ़ाई में इतिहास उनका विषय नहीं रहा। पर नौकरी न करने दृढ़ निश्चय के कारण साक्षात्कार में शामिल नहीं हुए।

राजनीतिक  जीवन

सर्वप्रथम वे १९५७ में सोशलिस्ट पार्टी से भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश विधान सभा के सद्स्य चुने गये, उस समय उनकी उम्र मात्र ३४ वर्ष की थी। १९६७ में संयुक्त सोशलिस्ट पर्टी से, १९६९ में निर्दलीय, १९८०, १९८९ में शोषित समाजदल से उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य चुने गये। १९९१ में छठी बार शोषित समाजदल से विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए। जनान्दोलनों में भाग लेते हुए वर्मा जी १९५५, १९५७, १९५८, १९६०, १९६४, १९६९, और १९७६ में १८८ आई०पी०सी० की धारा ३ स्पेशल एक्ट धारा १४४ डी० आई० आर० आदि के अन्तर्गत जिला जेल कानपुर, बांदा, उन्नाव, लखनऊ तथा तिहाड़ जेल दिल्ली में राजनैतिक बन्दी के रूप में सजाएं भोगीं। वर्मा जी ने १९६७-६८ में उत्तर प्रदेश की संविद सरकार में वित्तमंत्री के रूप में २० करोड़ के लाभ का बजट पेश कर पूरे आर्थिक जगत को अचम्भे में डाल दिया। बेशक संविद सरकार की यह बहुत बड़ी उपलब्धि थी। कहा जाता है कि एक बार सरकार घाटे में आने के बाद फायदे में नहीं लाया जा सकता है, अधिक से अधिक राजकोषीय घाटा कम किया जा सकता है। दुनिया के आर्थिक इतिहास में यह एक अजूबी घटना थी जिसके लिए विश्व मीडीया ने वर्मा जी से साक्षात्कार कर इसका रहस्य जानना चाहा। संक्षिप्त जबाब में तो उन्होंने यही कहा कि किसान से अच्छा अर्थशास्त्री और कुशल प्रशासक कोई नहीं हो सकता क्योंकि लाभ-हानि के नाम पर लोग अपना व्यवसाय बदलते रहते हैं पर किसान सूखा-बाढ़ झेलते हुए भी किसानी करना नहीं छोडता। वर्मा जी भले ही डिग्रीधारी अर्थशास्त्री नहीं थे पर किसान के बेटे होने का गौरव उन्हें प्राप्त था। बाबजूद इसके कि वर्मा जी ने कृषि, सिंचाई, शिक्षा, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण जैसे तमाम महत्वपूर्ण विभागों को गत वर्ष से डेढ़ गुना अधिक बजट आवंटित किया तथा कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में वृद्धि करते हुए फायदे का बजट पेश किया।

प्रमुख कृतिया 

इन्होने  “क्रांन्ति क्यों और कैसे”, ब्राह्मणवाद की शव-परीक्षा, अछूत समस्या और समाधान, ब्राह्मणण महिमा क्यों और कैसे? मनुस्मृति राष्ट्र का कलंक, निरादर कैसे मिटे, अम्बेडकर साहित्य की जब्ती और बहाली, भंडाफोड़, ‘मानववादी प्रश्नोत्तरी’ जैसी महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखी जो अर्जक प्रकाशन से प्रकाशित हुई़ं

 

स्वतंत्रता दिवस पर जुटे डीसी हॉस्टल के पुरनिये , कहा हमारी विरासत की पहचान है यह हॉस्टल !

स्वतंत्रता दिवस की 71 वीं वर्षगांठ पर बालसन चौराहे पर स्थित 70 वर्ष पुराना डी० सी० छात्रावास में रहकर पढ़ने वाले पुरनियें छात्रगण इकट्ठा हुए, इनमे से पूर्व राज्य मंत्री श्री रामानन्द भारती , पूर्व सांसद रामनिहोर राकेश, पूर्व कमिश्नर तथा यहाँ से पढ़कर निकले कई अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, अधिवक्ता तथा समाजसेवी आदि लोगों का जमावड़ा रहा । इस अवसर पर छात्रों ने विचार संगोष्ठी का आयोजन किया था, जिसमे वर्तमान परिदृश्य के दलित छात्रों की दशा व दिशा पर जमकर चर्चा हुई । मुख्य अतिथि के रूप में बारा विधायक डा० अजय कुमार भारती तथा सोराव विधायक डा० जमुना प्रसाद सरोज रहें । छात्रों को संबोधित करते हुए डाॅ० अजय भारती ने कहा कि डी० सी० छात्रावास हमारे पुरखों की विरासत है, इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, तो वहीं डा० जमुना प्रसाद सरोज ने बच्चों को पढ़ने लिखने की बेहतर नसीहत दी गई और कहे कि देश और समाज की दशा व दिशा आप जैसे छात्रों नौजवानों की कंधों पर है। 


 पूर्व राज्य मंत्री श्री रामानन्द भारती जी ने बच्चों से डी० सी० छात्रावास मे रहने के दौरान अपने अतीत की यादों को छात्रों से साझा किया और बताया कि इस हास्टल मे मै भी 5 वर्ष रहा हूँ, उस दौर मे इसे आई० ए० एस० (IAS) की फैक्ट्री कहा जाता था, इसमे से कई आई० ए० एस० (IAS) पीसीएस  (PCS) और कई न्यायाधीश (जज) निकले हैं। यह छात्रावास महाशय मसुरियादीन (भूतपूर्व सांसद) द्वारा स्थापित किया गया था। 
पूर्व सांसद रामनिहोर राकेश छात्रों से लम्बी बातचीत की उन्होंने कहा कि छात्रों को कोई भी परेशानी होगी तो वह हमारी परेशानी होगी, इसके लिए हम तैयार है। पूर्व ब्लाक प्रमुख चायल गिरीश पासी ने छात्रों के साथ हमेशा खड़े रहने की बात कही ।  

पूर्व छात्र नेता व सम्पादक अजय प्रकाश सरोज ने बताया कि 1952 ई० तत्कालीन सांसद महाशय मसुरियादीन द्वारा पूरे इलाहाबाद शहर मे दलित छात्रों के लिए 6 छात्रावासों की स्थापना हुई जिसमे राजापुर का आदि हिन्दू छात्रावास, बलुआघाट, डी० सी० छात्रावास एक लीडर रोड पर तथा एक दारागंज, और 6 वीं महाशय मसुरियादीन ने खुद अपने आवास पर छात्रों के लिए हास्टल खोला था, इनमे से राजापुर का छात्रावास तथा बालसन चौराहे  (डी० सी०) छात्रावास ही बचा है, बाकी पूंजीपतियों ने कब्जा कर लिया है, हमे इन्हे बचाना होगा। 
इस अवसर पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, रामसिंह जी, लालजी, सुनील वर्मा जी, राजू पासी, महाशय मसुरियादीन के प्रपौत्र सचिन प्रकाश, अजय विक्रम, नीरज पासी, सुनील यादव, नितिन पासी, विरेंद्र निर्मल, नाथूराम बौद्ध, लालाराम सरोज, सुरेंद्र मोहन आदि ने अपने विचार रखे । 
कार्यक्रम में डी० सी० छात्रावास, बलुआघाट, हिन्दू हास्टल व आइसा के छात्र तथा समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, अधिवक्ता गण एवं समाजसेवी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत राष्ट्रगान के पश्चात शुरू हुआ। संचालन इ० वि० वि० छात्रनेता सुनील कुमार तथा अजय प्रकाश सरोज ने संयुक्त रूप से किया।

यादवों ने सपा प्रत्यासी से किया किनारा ,ब्लाक प्रमुख चुनाव में भाजपा के साथ 

जाति की राजनीति सपा, बसपा नेता ही नही इनकाँ  समाज भी कर रहा है इसकी झलक इलाहाबाद के बहादुरपुर ब्लाक प्रमुख चुनाव में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।
 पहले सपा के टिकट पर ठाकुर प्रत्याशी था और विपक्ष में यादव प्रत्याशी निर्दलीय था। तो यादव समाज का 90% वोट सपा पार्टी के ठाकुर प्रत्याशी के विरोध में था। इस चुनाव में  बहुत बवाल हुआ  था , एक व्यक्ति की हत्या हो गई। लोग यह कह रहे थे कि सवर्ण- ठाकुर प्रत्याशी होने के चलते हम लोग विरोध कर रहे हैं और अपने जाति के यादव प्रत्याशी के साथ हैं।

लेकिन अब अविश्वास के बाद  सपा के टिकट पर पिछड़े वर्ग से  कुर्मी प्रत्याशी बनाया गया है और विपक्ष का यादव प्रत्याशी भाजपा के टिकट पर लड़ रहा है। अब वही लोग कह रहें है कि हम लोग बिरादरी के साथ है। अभी दूसरी जाति कोई प्रत्यासी सपा से भाजपा में जाता तो यही लोग उसको पता नही किन किन बातों से गरियाते। लेकिन प्रत्याशी  बिरादरी है इसलिए सब सही है। 

इससे स्पष्ट हो गया कि यादवों को न सपा का सवर्ण प्रत्यासी अच्छा लगा और न अब पिछड़ा  उन्हें केवल अपनी जाति से मतलब है वह चाहे जिस पार्टी का प्रत्यासी हो । मैं एक बात अच्छी तरह से समझ गया हूं कि जातिवाद को जो बीज सपा ,बसपा के नेताओं ने बोया था वह अब विशाल पेड़ बन चुका है।

और इनका समाज भी अपने समाज के नेता द्वारा हर अच्छे बुरे फैसले को सही और जायज ठहराने की वकालत करते हुए दिखाई दे रहा है।

  यह बहुत ही खतरनाक सोंच है इस तरह तो हर व्यक्ति अपनी जाति को अपना कैदखाना बना लेगा। और इसका लाभ हर जाति के ताकतवर लोगों को मिलेगा। कमजोर तो केवल अनुसरण करेगा। यह लोकतंत्र के लिए गम्भीर चुनौती बन गया है

          नीरज पासी, इलाहाबाद

अधिवक्ताओं के प्रयास से कु० साक्षी सरोज की फीस हुई माफ 


दिनांक 8 अगस्त दिन मंगलवार समय लगभग 12:30 बजे अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल उ०प्र० मूक बधिर विधालय ,जार्ज टाऊन,इलाहाबाद के निदेशक श्री के०एन० मिश्रा जी से मिला और दिनेश पासी पुत्र भारत लाल पासी निवासी ग्राम अकबरपुर सराय दीना,सोरॉव,जिला इलाहाबाद की पुत्री कु० साक्षी सरोज  जो ना तो कान से सुन पाती है और ना ही मुँह से बोल पाती है। एक प्रकार से वो दिव्यांग लडकी है।
साक्षी के पिता दिनेश पासी जो की एक किसान है और इनकी दोनों किडनी में इन्फैक्सन होने के कारण घर कि माली हालत ठीक नहीं है जिसके कारण अपने दोनों बच्चों एक छोटा लडका और एक बडी लडकी (साक्षी) को इस समय पढाने में दिक्कतें आ रही थी,इस समस्या से दिनेश जी लगभग एक माह से बहुत परेशान थे,एक दिन अचानक साक्षी के पिता दिनेश पासी एडवोकेट अरूण विधार्थी से मिलकर अपनी समस्या बताई तो अरूण जी बिना देर किये एडवोकेट प्रमोद भारतीया व सुनील राजपासी से मिलकर इलाहाबाद शहर उत्तरीय के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी से मिलकर इसका एडमिशन इलाहाबाद के मूक वधिर विधालय में जार्ज टाऊन में कराया। साथ ही  निदेशक श्री के०एन०मिश्रा से मिलकर पूरी फीस व अन्य सुविधाओं को माफ करवा दिया गया।

इस कार्य में महात्वपूर्ण भूमिका विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी जी और साथ ही अधिवक्ता प्रतिनिधि मण्डल के एडवोकेट प्रमोद भारतीया,सुनील राजपासी,अरूण विधार्थी,पंकज कुमार आदि ने निभाई।

बहुजन समाज की दुर्दशा के दोषी हैं  ब्राह्मण —आरके चौधरी

इलाहाबाद। रविवार। समाज के दलितों, शोषितों व वंचितों के अधिकार की आवाज बुलंद करने वाले बहुजन मिशनरी नेता श्री आर के चौधरी ने हिन्दुस्तानी एकडमी हाॅल में आयोजित BSEF के एक दिवसीय कैडर प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आर्यों के आगमन से पूर्व भारत सोने की चिड़िया था। यहाँ दूध-दही की नदियां बहा करती थी, लोग बहुत संपन्न हुआ करते थे। समाज में उत्तम शासन व्यवस्था थी। तब न कोई सवर्ण था और न कोई शूद्र ….!! आर्यों ने ही आ कर यहाँ के लोगों को दास बनाया और ऊँच-नीच पैदा किया,  समाज में व्याप्त समता को विषमता में बदल कर तमाम समस्याओं को उत्पन्न किया।

श्री चौधरी जी ने अपने तीन घंटे के प्रशिक्षण संबोधन में विस्तार से भारतीय सामजिक व्यवस्था का विद्वतापूर्ण विश्लेषण करते हुए बताया कि वैदिककाल में पैदा की गयी सामजिक विषमता सल्तनतकाल तक जारी रही। व्यवस्था में सुधार बौद्धकाल से शुरू हुआ और ब्रिटिशकाल में तेज गति पकड़ी व आजादी के बाद संवैधानिक व्यवस्था लागू होने पर सबको समान अधिकार प्राप्त हुए। फिर भी पुरातनपंथी आज भी मानसिक छुआछूत से मुक्त नहीं हो पाए हैं।  आरक्षण के प्रति ऐसे लोग आए दिन उग्र आन्दोलन की धमकी देते रहते हैं।

श्री चौधरी जी ने संयुक राज्य अमेरिका में 27.5% अश्वेतों का उदाहरण देते हुए बताया कि अफ्रीकी महाद्वीपीय देशों से दास के रूप में लाए गए अश्वेत आज अपने संघर्षों के बल पर वहाँ की व्यवस्था में हर जगह अपना ससम्मान अधिकार पा लिए हैं। वहीं भारत में बाहर से आए 15% आर्यों ने यहाँ के मूल नागरिकों के समस्त अधिकार छीन कर उन्हें दास बना दिये थे, जिसके लिए दलित मसीहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कड़ा संघर्ष कर वंचितों को अधिकार दिलाया।

       कार्यक्रम का सफल संचालन लखनऊ से आए वरिष्ठ बहुजन मिशनरी साथी श्री रामयश विक्रम जी ने किया। उपस्थित गणमान्य साथियों में सर्वश्री राम सूचित भारतीय, भानु प्रकाश , गौरी शंकर, इंद्रेश सोनकर,बसन्त लाल , अजय प्रकाश सरोज, संजीव कुमार ,धर्मेंद्र भारतीय, संजीव चौधरी, सरोज योगी, अच्छेलाल सरोज, कु० रागिनी सरोज,राजू पासी , हीरा लाल, पासी सतीश, उमाशंकर सरोज, सत्य प्रकाश सरोज, संतोष कुमार, सिद्धार्थ सोनकर, बड़े लाल , राजेश कुमार सरोज , रमेश पासी , आरपी सरोज , राजबहादुर सरोज, रामजी विश्वकर्मा, श्री मनोज गौतम, अर्जुन कनौजिया, रवि गौतम व डा० सुभाष पासी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट– सतीश पासी इलाहाबाद।