मुंबई में उमड़ा पासीयों का जन सैलाब। अखिल भारतीय पासी विकास मंडल के तले इकट्ठा हुआ पूरा पासी समाज !

मुंबई : दिनांक 16 सेप्टेम्बर 2018 को मुंबई की एक मात्र पासी समाज की संस्था अखिल भारतीय पासी विकास मंडल ने पासी समाज की एकता और उपयोगिता के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था पासी समाज में युवाओं को रोज़गार के बारे में जागरूक करना ,वर वधू परिचय ,मुंबई में पासी भवन बनाना और पासी समाज में भाई चारे का संदेश देना ।

जैसा कि कुछ महीनो पहले पूरे देश की सामाजिक संस्थाओं ने देखा । मुंबई पासी समाज ने मिलकर मुंबई में सारी पासी समाज की संस्थाओ को ख़त्म करके सिर्फ़ एक ही संस्था को क़ायम रखा । जो सारी सारी संस्थाओ की जननी थी ।

पूरे मुंबई पासी समाज ने एक मत में संदेश दिया की मुंबई में सिर्फ़ पासी समाज के बैनर के नाम पर सिर्फ़ एक ही बैनर होगा और वह है अखिल भारतीय पासी विकास मंडल ।

कई महीनो तक चले प्रयास के बाद यह कोशिश सफल हुई ।

अब मुंबई पासी समाज की सिर्फ़ एक ही संस्था है अखिल भारतीय पासी विकास मंडल ।

इसका फ़ायदा भी इस प्रोग्राम में देखने को मिला । पासी समाज के नाम पर ,एकता के नाम पर पसियो का ऐसा जन सैलाब पूरे मुंबई से इकट्ठा हुआ जिसने सभी को प्रभावित किया ।

इस कार्यकर्म का आयोजन अखिल भारती पासी विकास मंडल की मुंबई घाटकोपर शाखा ने किया था । शाखा के अध्यक्ष श्री रविंद्र (महाराज) जी और महा मंत्री श्री राम चंद्र की अगुवाई में इस टीम ने सफलता पूर्वक इस कार्यक्रम को सम्पन्न किया । इस कार्यक्रम में पूरी मुंबई के कोने कोने से लोग इकट्ठा हुए थे ।

अखिल भारतीय पासी विकास मंडल के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री उमेश पासी जी ने संदेश दिया की इस तरह के कार्यक्रम पूरे मुंबई में अलग अलग जगह पर सभी शाखाओं द्वारा आयोजित किए जाएँगे ।मुंबई के हर कोने में हम पहुँचेगे और पासी समाज के कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

मंडल के नवनिर्वाचित युवा महामंत्री प्रो. विरेंद्र जी ने बताया कि उनकी टीम लोगों को मंडल से जोड़ने का प्रयास कर रही है । उन्होंने एक सदस्यता अभियान चला रखा है जिससे कुछ ही महीनो में मंडल में कई हज़ार लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है ।महामंत्री जी ने बताया की कुछ ही समय में मुंबई में और भी नई शाखाओं का गठन किया जाएगा ।जल्दी ही इसके बारे में अनाउन्स किया जाएगा ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री कौशल किशोर , श्री बी पी सरोज उपस्थिति थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता विडीओ कान के श्री सी पी सरोज जो ने की जो प्रस् मंडल के प्रस्तावित काउन्सिल कमेटी के अध्यक्ष भी है ।

परासिया में पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया नें कराया बड़ा काम , जनता देगी इनाम

परासिया ,मध्यप्रदेश । आज मन्धान डैम की चर्चा करने का मन हुआ और जब बात मन्धान डैम की हो तो ताराचंद जी के बिना ये चर्चा अधूरी है। मुझे आज भी याद है मई जून की तपती दुपहरी में नंगे पैर चलकर जो उन्होंने तप किया वो हम सभी ने देखा है किस तरह पैर में छाले आने के बाद भी उन्होंने अपनी यात्रा नही रोकी । कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहें यंहा के सांसद कमलनाथ लगातार अड़ंगे अड़ाते रहे। लेकिन तारा भैया ने हिम्मत नही हारी अपना संघर्ष करते रहे ।

ये उन्ही के तप और संघर्ष का परिणाम है कि मन्धान डैम जो लगातार अडंगो की भेंट चढ़ रहा था अब बनकर तैयार है । ये तारा भैया की ही मेहनत का परिणाम है मन्धान डैम जो उनका ही नही पूरे परासिया का सपना था जिसे हमारे लाडले पूर्व विधायक तारा भैया ने सच कर दिखाया

अब मन्धान डैम पूरी तरह बनकर तैयार है और परासिया की पानी की समस्या जो पिछले दिनों काफी विकराल रूप ले चुकी थी उससे हमे निजात मिलेगा इस डैम को बनाने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ तारा भैया को जाता है तारा भैया को इस उपलब्धि के लिए जितने बार भी धन्यवाद दूँ ,कम होगा ।

एक ऐसा व्यक्तित्व जिसने हमेशा परासिया के विकास और पार्टी को प्राथमिकता दी हमारे प्यारे तारा भैया को दिल से प्रणाम और माननीय मुख्यमंत्री का आभार जो उन्होंने इस डैम को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

परासिया विधानसभा में अभी कांग्रेस के विधायक जरुर है लेकिन नजदीकी चुनाव में जनता के लिए समर्पित नेता ताराचंद बावरिया ही लोगों की पसन्द बने हुए हैं। ऐसा विश्वास है कि इस बार जनता उनके संघर्ष का इनाम जरूर देगी।

(साभार: एक समर्थक की दीवार से.)

इविवि छात्रसंघ चुनाव में शैलेश पासवान अध्यक्ष ,महामंत्री पद पर नीलम सरोज प्रत्याशी

इलाहाबाद विवि छात्रसंघ चुनाव के लिए आइसा ने उतारे प्रत्याशी

इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2018 में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने आम सभा बुलाकर प्रत्याशियों की घोषणा की। अध्यक्ष पद के लिए शैलेश कुमार पासवान (एमए अंग्रेजी), उपाध्यक्ष के लिए शिवा पाण्डेय (एम म्यूजिक), महामंत्री के लिए नीलम सरोज (मॉस कॉम) व उपमंत्री पद के लिए सोनू यादव (एमए अंग्रेजी) को घोषित किया गया।

आइसा प्रदेश सचिव सुनील मौर्य ने कहा कि भाजपा को केंद्र सरकार में आए हुए चार साल से ज्यादा हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलाहाबाद की रैली में घोषणा की थी कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो इविवि की आन बान शान लौटाना उनका प्राथमिक कर्तव्य होगा, लेकिन चार सालों में विश्वविद्यालय की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शैलेश पासवान ने कहा कि विश्वविद्यालय को सरकारी छात्र संघठनों ने अकूत पैसे और बाहुबल के प्रदर्शन का अड्डा बना रखा है जिसके चलते आम छात्रों का छात्रसंघ में आना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में छात्रों की मूलभूत समस्याओं पर चुनाव में बात नहीं हो पाती। छात्रसंघ को सत्ता की सीढ़ी के बतौर नहीं बल्कि संघर्ष और सृजन का मंच बनाना होगा।

आइसा से उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार शिवा पांडेय ने कहा कि किसी छात्रा का इस परिसर में चुनाव लड़ना किसी आजादी आंदोलन की लड़ाई से कम नहीं है। छात्राओं की सुरक्षा के लिए विशाखा गाइडलाइन के अनुसार कैम्पस में GSCASH की मांग को सुनिश्चित करने की लड़ाई आइसा लड़ता रहा है और लड़ेगा।

महामंत्री पद की उम्मीदवार नीलम सरोज ने कहा कि छात्रसंघ महामंत्री का पद अमूमन बाहुबल-धनबल से परिपूर्ण लोग लड़ते हैं लेकिन इस मानसिकता को तोड़ना होगा। छात्राओं के लिए कॉमन हॉल, सभी विभागों में वाशरूम की सुविधा के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

उपमंत्री पद के प्रत्याशी सोनू यादव ने कहा कि छात्रसंघ में आम छात्रों की भागीदारी व प्रतिनिधित्व ही विश्वविद्यालय की समस्याओं से लड़ सकता है। होर्डिंग और काफिलों वाले नेता बस अपना कैरियर संवारने, और ठेकेदारी के लिए चुनाव लड़ते हैं। सभा में आइसा के प्रदेश अध्यक्ष अंतस सर्वानंद, इविवि इकाई सचिव यश सिंह, शक्ति रजवार, पूजा सिंह, देवेश मिश्रा, हिमांशु, शहरयार खान, रणविजय विद्रोही SFI के राज्य सचिव विकास स्वरूप, सौरभ, CYSS के इविवि इकाई अध्यक्ष सद्दाम, पवन गुप्ता, फैज़ान, मीडिया प्रभारी रणविजय सिंह उपस्थित रहें।

भीम आर्मी सासाराम ने बलात्कार पीड़ित दलित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए निकाला आक्रोश मार्च

बिहार रोहतास (सासाराम) 08/09/2018:- आज भीम आर्मी शाखा सासाराम रोहतास के द्वारा जिला मुख्यालय सासाराम में प्रतिरोध मार्च निकाला गया , यह प्रतिरोध मार्च कुछ दिन पहले एक दलित छात्रा की बलात्कार और हत्या कर दिए जाने और इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई न किये जाने के खिलाफ निकाला गया । इस प्रतिरोध मार्च में भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं सदस्य फजलगंज ,न्यू स्टेडियम के पास इकठ्ठा हुए और वहाँ से सैकड़ो की संख्या में भीम आर्मी के कैडर कार्यकर्ता छात्रा निरन्ति कुमारी के बलात्कारियो एवं हत्यारो को फांसी दो , बिना मेडिकल किये हुए बलात्कार की घटना को छुपाने वाले डॉक्टर को सजा दो, घटना स्थल को चिन्हित कर सार्वजनिक करो , उच्चस्तरीय एजेंसियों से जांच कराओ ,फास्टट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कराओ इत्यादि मांग और नारो के साथ बोलते हुए हाथ मे झंडा ,बैनर ,तख्ती लिए हुए धर्मशाला होते हुए बौलिया रोड तक गए एवं बाबा साहब पर माल्यार्पण कर, जिला समाहर्ता महोदय को ज्ञापन देकर मांग पत्र दिया गया ।

  • कुछ दिन पहले जिले के लोधी बराव गांव के एक दलित छात्रा की कुछ अज्ञात अपराधियो द्वारा बलात्कार और हत्या कर दी गयी थी
  • इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नही हुई ,उल्टा सिविल सर्जन ने मेडिकल जांच भी नही किया।
  • आज भीम आर्मी सासाराम ने इसी मामले में दोषियों को फांसी देने , सिविल सर्जन और जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को बर्खास्त करने , मामले की सीबीआई जांच,और फास्टट्रैक कोर्ट में मामले कि सुनवाई आदि मांगो को लेकर आक्रोश मार्च निकाला ।

इस मौके पर भीम आर्मी के उपाध्यक्ष सुनील पासवान ने कहा कि पूरे देश मे दलितों के प्रति सरकार एवं प्रशासन की मंशा ठीक नही है वर्तमान सरकार के शासन प्रशासन ,दलित गरीब ,तथा कमजोर वर्ग को जानवर से भी बदतर समझा जा रहा है । निरन्ति हत्या एवं बलात्कार कांड में शुरू से ही प्रशासन मामले की लीपा पोती में लगी हुई है ,प्रशासन अगर छात्रा निरन्ति के बलात्कार हत्या स्थल को चिन्हित कर सात दिन के अंदर सार्वजनिक नही करती है और घटना में लिप्त सारे अपराधियो को चिन्हित नही करती है तथा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत मामले की सुनवाई नही करती है तो आने वाले दिनों में भीम आर्मी रोहतास , अन्य न्याय के प्रिय संगठनों ,आमजनों ,संगठनों के साथ उग्र संवैधानिक जन आंदोलन एवं पूरे सासाराम शहर को बंद करने का ऐलान करता है ।

साथ ही ब्रिगेडियर अरविंद कुमार का कहना है कि निरन्ति के बलात्कारियो एवं हत्यारो की सजा तथा मेडिकल जांच की साक्ष्य नही होने के कारण सिविल सर्जन एवं मुसफ्फिल थाना अध्यक्ष को बर्खास्त किया जाए , युवा छात्र नेता अमित पासवान का कहना है कि अक्सर ऐसी घटनाएं गरीब एवं दलित जनता के साथ ही क्यों घटती है ,ऐसे में प्रशासन और सरकार दोनों दोषी है,मैं चाहता हु की भविष्य में किसी के साथ ऐसी शर्मसार घटना न हो ।

दरियादिली : ‘शिक्षक सम्मान ‘में मिलें पैसे को केरल के बाढ़ पीड़ितों को किया दान

●राजेश कुमार भारती ने बढ़ाया पासी समाज का मान

शिक्षक दिवस के मौके पर बिहार सरकार द्वारा 17 शिक्षकों को “राजकीय शिक्षक सम्मान ” दिया गया ।
जिसमे पासी समाज से एक मात्र शिक्षक राजेश कु.भारती को यह सम्मान प्राप्त हुआ ।

राजेश भारती मूलतः बिहार के नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के रहने वाले है वर्तमान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय , हेमजाभारत(नवादा) में कार्यरत है । बिहार के शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में ,बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कु.मोदी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया , शिक्षा के क्षेत्र में उनकी प्रेरणा एवं विशिष्ठ सेवा हेतु उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ ।

बड़ी बात यह है कि इन्होंने पुरस्कार राशि केरल के बाढ़ पीड़ितों को दान कर दिया। सोशल मीडिया पर इनके इस कदम की सराहना हो रहीं है । यूजर्स के कहना है कि ऐसा कलेजा अनुसूचित जाति के लोगों का ही हो सकता है।

राजेश भारती अनुसूचित जाति शिक्षक कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजाभारत, प्रखंड- सिरदला के नियोजित शिक्षक हैं।
पासी समाज सहित शुभचिंतको ने इन्हें बधाई दी,और उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहें है ।

पासी समाज के राजनैतिक हालात पर चिंतक बैठक सम्पन्न

1 सितंबर 2018 को इलाहाबाद में पासी समाज के बुद्धिजीवी व सामाजिक स्वजातीय बंधुओं द्वारा पासी समाज के सामाजिक और राजनीतिक स्थिति के ऊपर एक परिचर्चा आयोजित की गई ।

इस परिचर्चा में मुख्य अतिथि इलाहाबाद के सीनियर नेत्र सर्जन डॉक्टर ए0के0 कौल जी उपस्थित रहे उन्होंने पासी समाज को शिक्षित होकर समाज के लोगों को जागरुक करने की बात कही साथ ही समाज को एकजुट करने के लिए प्रयासरत रहने के अपने अनुभव साझा किए। अध्यक्षता कर रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर आलोक प्रसाद जी ने समाज की ऐतिहासिक और वर्तमान परिस्थितियों को रेखांकित किया और बताया कि समाज में सामाजिक और राजनीतिक कार्यो में एक काल्पनिक अंतर है इसलिए हम सभी को इन दोनों दिशा में मिलकर के काम करना होगा।

इस परिचर्चा में एडवोकेट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजीत भाष्कर जी ने संचालन करते हुए कहा कि इस समाज में आज भी पासी होने के नाते सभी सरकारी विभागों में और साथ ही गांव में किसानों मजदूरों का शोषण और अत्याचार निरंतर जारी है ऐसा होने पर उन्हे न्याय दिलाने के लिये अधिवक्ताओं की टीम के साथ घटना स्थल पर जा कर उन्हे मदद देने का कार्य कर रहें हैं और आगे भी करते रहेंगे।
इस परिचर्चा में आकस्मिक रुप से ना आ पाने पर *दिल्ली में कमर्शियल पायलट Go Air Sr. Commander श्री ब्रिजेश चंद्र लाल जी* ने वीडियो कॉन्फरेंस से अपनी बाते रखीं।

आगे सभी उपस्थित सभी स्वजाति बंधुओं ने अपने अनुभव और विचार रखें और अन्त में कुछ प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें पासी समाज की पत्रिका का प्रकाशन, सामाजिक संगठन और राजनीतिक संगठन निर्माण, कैडर गठन के साथ ही सामाजिक और शैक्षिक जागरूकता के लिए प्रयास शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इस परिचर्चा में मुख्य रूप से पूर्व ADM अभय राज, जनपद न्यायालय के चिकित्साधिकारी डॉ अशोक रंजन, डॉक्टर शैलेश रावत, डॉ गणेश प्रसाद, इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडवोकेट चंद्रप्रकाश निगम, विष्णु भगवान, वीरेंद्र कुमार, COD के कन्हैया लाल, प्रदीप कुमार, एलआईसी मैनेजर पारसनाथ, सहायक अध्यापक अतुल कुमार, रामप्रताप सरोज, सिचाईं विभाग के अजय कुमार, अभिषेक कुमार, जितेंद्र कुमार* तथा कई संख्या में पासी समाज के बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

फूल बेचती बालिका को देख कनार्टक के मुख्यमंत्री का दिल पिघला

कनार्टक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी जनता की फरियाद सुनने रामनगर की ओर जा रहे थे,वो हाईवे पर पहुँचे ही थे कि उन्होंने देखा एक छोटी सी बच्ची प्लास्टिक को टोकरी में फूल रखकर बेच रही है, और वो बच्ची राहगीरों से कार में बैठे लोगों से पूछ रही है कि फूल लोगे साहब, मुख्यमंत्री ने अपनी कार रोककर उस बच्ची को अपने पास बुलाया उससे बात की और उसके परिजनों के बारे में पूछा और उसकी सभी जानकारी एकत्र कर अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बच्ची के पिता को उनसे मिलाये, इस बच्ची का नाम स्कूल में लिखाये और इसके परिवार की आर्थिक सहायता करें

फूल बेचने बाली फूल सी बच्ची को इससे बेहतर तोहफा शायद और दूसरा कुछ नही हो सकता, जिसमे खुद उसे शिक्षा का तोहफा मुख्यमंत्री ने प्रदान किया।यह ख़बर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ। यूजर्स मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता की तारीफ कर रहे है।

जगजीवन राम पर पेरियार ललई यादव ने की थीं आपत्ति जनक टिप्पणी..पढ़े पूरा लेख

पेरियार ललई सिंह यादव,जन्म दिन (1 सितम्बर) पर विशेष

पढ़ाई के दौरान ही मैं डा. आंबेडकर और बौद्धधर्म के मिशन से जुड़ गया था। आस-पास के क्षेत्रों में जहाँ भी मिशन का कार्यक्रम होता, मैं भी उसमें भाग लेने चला जाता था। 11 मार्च 1973 को दिल्ली के रामलीला मैदान में तिब्बत के दलाई लामा ने लगभग बीस हजार दलितों को बौद्धधर्म की दीक्षा दिलाई थी। उन दीक्षा लेने वालों की भीड़ में एक मैं भी था।

पहली बार मैंने पेरियार ललई सिंह को वहीं पर देखा था। आसमानी कुर्ता-पाजामे में एक पतला-दुबला आदमी कड़क आवाज में किताबें बेच रहा था। यही पेरयार ललई सिंह थे, जो उस समय तक ‘सच्ची रामायण’ का मुकदमा जीतकर दलित-पिछड़ों के हीरो बने हुए थे।

मैं उनकी किताबें पढ़ चुका था, पर उन्हें देख पहली बार रहा था। उन्हें बहुत से लोग घेरे हुए थे, जो स्वाभाविक भी था। वे सबके प्रिय लेखक थे, जिन्होंने 1967 में बौद्धधर्म अपनाने के बाद ‘यादव’ शब्द हटा लिया था।

उस दौर के दो ही हमारे प्रिय लेखक थे-चन्द्रिकाप्रसाद जिज्ञासु और पेरियार ललई सिंह यादव, जिन्होंने हमारी पूरी सोच को बदल दिया था। उस समय तक मेरी एक किताब ‘बुद्ध की दृष्टि में ईश्वर, ब्रह्म और आत्मा’ छप चुकी थी, पर लेखक के रूप में मैं अनजाना ही था।

1978 में मेरी दूसरी किताब ‘डा. आंबेडकर बौद्ध क्यों बने?’ छपी, और उसी दौरान मैंने रामपुर से ‘मूक भारत’ पाक्षिक का सम्पादन आरम्भ किया।

उसी समय मैंने ललई सिंह जी को अपनी किताब और ‘मूक भारत’ का अंक भेजा। प्रवेशांक में बाबू जगजीवन राम की प्रशंसा में लेख था, जिसकी पूरी कहानी मैं बाबूजी पर अपने संस्मरणात्मक लेख में दे चुका हूँ। लेख पढ़कर तुरन्त ललई सिंह जी का अशोक पुस्तकालय, झींझक, कानपुर से 22/2/80 का पत्र आया। पत्र में लिखा- ‘मूक भारत’ निकला। 26.1.80 अंक पढ़ा।

सफलता की कामना।’ उसके बाद कुछ अपनी बीमारी के बारे में लिखा कि आॅंखों में मोतियाबिन्द है, कुलंग बात है। भारी दवा कराई। कोई लाभ नहीं। वैद्यों, डाक्टरों सबसे घृणा हो गई है। इसके बाद बाबूजी पर एक बेबाक टिप्पणी- ‘यह लोग कंजरों के पालतू कुत्तों की तरह मालिकों के इशारों पर भूॅंकने वाले हैं।

श्री जगजीवन राम भी ऐसे ही भूका करते थे, करते हैं। इन लोगों व बाबू जगजीवन राम का काम केवल इतना है कि जब इन्हें जान पड़े, कि अछूत जनता का ध्यान आकर्षण करना है, तब एक भाषण अछूतों की परेशानी का लम्बा सा झाड़ दिया। वाह! वाह!! प्राप्त की। फिर चुप।

वह अपने भाषण को कार्य रूप में परिणित नहीं कर सकते, न पार्टी में रहकर अपने आकाओं से परिणित करा सकते।

बाबू जगजीवन राम अछूत हैं, अछूत ही मरेंगे। यही दशा श्री रामधन व श्री मोती राम, कानपुर की है, रहेगी।’ पत्र में आगे और भी तीखा है। कुछ बातें अम्बेडकर भवन, नई दिल्ली और अटलबिहारी बाजपेई के बारे में भी लिखी गई थीं, पर ईंक धुल जाने से वह पढ़ा नहीं जा पा रहा है। स्याही के कलम की लिखाई मिट्टी के घर में 30-35 साल में खराब होनी ही थी।

‘मूक भारत’ में श्री रामधन का वक्तव्य और श्री मोतीराम शास्त्री का साक्षात्कार भी छपा था। पर यह मोतीराम शास्त्री कानपुर के नहीं, चन्दौली (बनारस) के बौद्ध विद्वान थे।इसके बाद ललई सिंह जी से मेरी दूसरी मुलाकात अक्टूबर 1980 में कांशीराम के बामसेफ के अधिवेशन में नई दिल्ली में हुई।

यह बहुत ही महत्वपूर्ण भेंट थी, जिसने मुझे एक बड़ी साहित्यिक जिम्मेदारी थी। इसका विस्तृत उल्लेख मैंने अपनी किताब ‘धम्मविजय’ (अक्टूबर, 1981) के प्रकाशकीय में किया है। यहाँ मैं उसी से नकल करता हूँ–
‘बामसेफ के अधिवेशन में, जो अक्टूबर‘ 80 में हुआ था, पेरियार श्री ललई सिंह ने मुझे एक पुस्तक दिखाते हुए कहा, ‘यह ‘कालविजय’ है।

इसमें जो पंक्तियां लाल स्याही से रेखांकित हैं, उनको पढ़ जाओ।’ मैं आदेश नहीं टाल सका, पुस्तक हाथ में ली। शुरु के पृष्ठ पलटे- सम्राट अशोक के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक नाटक; लेखक श्री लक्ष्मीनारायण मिश्र।

मैं कुतूहल में पूरे नाटक की रेखांकित पंक्तियां पढ़ गया। पढ़कर तो मैं अवसन्न रह गया। लगा, जैसे किसी ने एक साथ कई हथौड़ों से सिर पर प्रहार किया हो। एक स्वच्छ, सुगन्धित और पवित्र वाटिका का उजाड़- मेरा अन्र्तमन विद्रोही हो गया। इसी विद्रोह-भाव से मैंने श्री ललईसिंह को उत्तर दिया, ‘यह बौद्धधर्म को कलंकित और अपमानित करने का एक सुनियोजित षड्यन्त्र है।

किसकी शैतानियत है इसके पीछे?’ किन्तु उन्हीं से जब यह मालूम हुआ कि यह पुस्तक आगरा और रूहेलखण्ड विश्वविद्यालयों में हिन्दी कक्षाओं में पढ़ाई जा रही है, तो फिर, सचमुच सबकुछ आँखों के आगे स्पष्ट हो गया।
‘श्री ललई सिंह की हार्दिक इच्छा थी कि ‘कालविजय’ के प्रकाशन और उसकी बिक्री पर प्रतिबन्ध लगे, और उसके लेखक के विरुद्ध 124 ए के अन्तर्गत मुकदमा चले। इसमें सन्देह भी नहीं कि श्री ललई सिंह और श्री जगन्नाथ आदित्य ने इस दिशा में काफी संघर्ष किया।

उनके प्रयास से देश भर से लाखों ज्ञापन भारत सरकार के राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री तथा प्रदेश के राज्यपाल को भेजे गए, और आगरा में (8-9 मार्च 1980 को) चक्कीपाट पर बालासाहेब प्रकाशराव आंबेडकर के नेतृत्व में एक विशाल सम्मेलन हुआ, जिसमें ‘कालविजय’ को जब्त कराने के सम्बन्ध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। इधर भिक्षु संघ भी ‘कालविजय’ के विरुद्ध प्रधानमन्त्री से मिला और अपना लिखित विरोध प्रदर्शित किया।’ मेरे लिए यह पहला अवसर था, जब मैं इतने बड़े सम्मेलन का साक्षी बना था।

‘कालविजय’ के खिलाफ पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हुआ था, जिसका एकमात्र श्रेय श्री ललई सिंह को ही जाता था।

मैंने उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दी। उसके उत्तर में उन्होंने 2 मार्च 1981 को मुझे लिखा- ‘क्या आप समझते हैं, कि ‘कालविजय’ की जब्ती का प्रोपेगण्डा इतने से ही जब्त हो जाएगा। आप बच्चे हैं। कुरफुती कुरफुती है। शक्तिशाली की इच्छा का नाम न्याय है।

यदि असली न्याय, न्याय होता, तो मैं सच्ची रामायण की चाभी, आर्यों का नैतिक पोल प्रकाश, हिन्दू संस्कृति में वर्णव्यवस्था और जातिभेद क्यों हार जाता?’
अन्त में मैंने ‘कालविजय’ का जवाब लिखने के अपने विचार से ललई सिंह जी को अवगत कराया, और लगभग दो महीने के प्रयास से मैंने तीखी आलोचना के साथ ‘कालविजय’ का जवाब ‘धम्मविजय’ के रूप में पूरा किया। यह किताब अक्टूबर 1981 में छपी और पहली प्रति मैंने ललई सिंह जी को भेजी।

किताब देखकर वह बहुत खुश हुए, बोले, यह काम तुम ही कर सकते थे। पर उन्होंने यह भी कहा कि इस का नाम मुझे ‘सम्राट अशोक का धम्मविजय’ रखना चाहिए था। उन्होंने इसकी सौ से भी ज्यादा प्रतियाॅं बेचीं।

अशोक पुस्तकालय के सूची पत्र में ‘धम्मविजय’ का नाम आज भी दर्ज है। डा. डी. आर. जाटव ने लिखा कि ‘कालविजय’ का जवाब ‘धम्मविजय’ ही हो सकता था।’ इस किताब को सबसे ज्यादा बौद्ध भिक्षुओं ने खरीदा था।

यह उस समय उनकी सबसे प्रिय पुस्तक थी। शायद ही कोई भिक्षु होगा, जिसके पास ‘धम्मविजय’ न होगी। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद भदन्त शान्त रक्षक ने तो एक लम्बे लेख में मुझे ‘श्रमण संस्कृति के रक्षक’ की उपाधि दी थी।
इसी दौरान मैं सरकारी सेवा में लखनऊ चला गया था।

उसके बाद फिर कभी ललई सिंह जी से मिलना नहीं हो सका। सरकारी सेवा की उलझनों और व्यस्तताओं के कारण मिशन में भी मेरी सक्रियता खत्म हो गई थी। लेकिन ललई सिंह जी का अमिट प्रभाव मेरे मानस पर हमेशा बना रहा।

सत्तर के दशक में, बहुजन नेता और विचारक रामस्वरूप वर्मा ने दलित-पिछड़ों में ब्राह्मणवाद के उन्मूलन के लिए अर्जक विचारधारा चलाई थी। उस समय वर्मा जी उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मन्त्री थे।

उन्होंने लखनऊ से ‘अर्जक’ अखबार निकाला था, जो साप्ताहिक था और बाद में इसी नाम से राजनीतिक पार्टी भी बनाई थी। इसी अर्जक आन्दोलन से ललई सिंह जी भी जुड़ गए थे। समान वैचारिकी ने उन्हें और वर्मा जी, दोनों को एक-दूसरे का घनिष्ठ साथी बना दिया था।

वर्मा जी ने ललई सिंह जी के निधन पर एक मार्मिक संस्मरण उनके अभिन्न सहयोगी जगन्नाथ आदित्य को सुनाया था, जिसका उल्लेख उन्होंने अपनी किताब में इस प्रकार किया है-
‘वह हमारे चुनाव प्रचार में भूखे-प्यासे एक स्थान से दूसरे स्थान भागते। बोलने में कोई कसर नहीं रखते। उनके जैसा निर्भीक भी मैंने दूसरा नहीं देखा।

एक बार चुनाव प्रचार से लौटे पैरियर ललई सिंह जी को मेरे साथी ट्रैक्टर ट्राली से लिए जा रहे थे। जैसे ही खटकर गाँव के समीप से ट्रैक्टर निकला, उन पर गोली चला दी गई। संकट का आभास पाते ही वह कुछ झुक गए, गोली कान के पास से निकल गई।

लोगों ने गाँव में चलकर रुकने का दबाव डाला। किन्तु वह नहीं माने। निर्भीकता से उन्होंने कहा, ‘चलो जी, यह तो कट्टेबाजी है, मैंने तो तोपों की गड़गड़ाहट में रोटियां सेकीं हैं।’
ललई सिंह जी ने सही कहा था। वह 1933 में ग्वालियर की सशस्त्र पुलिस बल में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे।

पर कांग्रेस के स्वराज का समर्थन करने के कारण, जो ब्रिटिश हुकूमत में जुर्म था, वह दो साल बाद बरखास्त कर दिए गए। उन्होंने अपील की और अपील में वह बहाल कर दिए गए।

1946 में उन्होंने ग्वालियर में ही ‘नान-गजेटेड मुलाजिमान पुलिस एण्ड आर्मी संघ’ की स्थापना की, और उसके सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने। इस संघ के द्वारा उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याएं उठाईं और उनके लिए उच्च अधिकारियों से लड़े।

जब अमेरिका में भारतीयों ने लाला हरदयाल के नेतृत्व में ‘गदर पार्टी’ बनाई, तो भारतीय सेना के जवानों को स्वतन्त्रता आन्दोलन से जोड़ने के लिए ‘सोल्जर आफ दि वार’ पुस्तक लिखी गई थी। ललई सिंह ने उसी की तर्ज पर 1946 में ‘सिपाही की तबाही; किताब लिखी, जो छपी तो नहीं थी, पर टाइप करके उसे सिपाहियों में बांट दिया गया था। लेकिन जैसे ही सेना के इंस्पेक्टर जनरल को इस किताब के बारे में पता चला, उसने अपनी विशेष आज्ञा से उसे जब्त कर लिया।

‘सिपाही की तबाही’ वार्तालाप शैली में लिखी गई किताब थी। यदि वह प्रकाशित हुई होती, तो उसकी तुलना आज महात्मा जोतिबा फुले की ‘किसान का कोड़ा’ और ‘अछूतों की कैफियत’ किताबों से होती।

श्री जगन्नाथ आदित्य ने अपनी पुस्तक में ‘सिपाही की तबाही’ से कुछ अंशों को उद्धरित किया है, जिनमें सिपाही और उसकी पत्नी के बीच घर की बदहाली पर संवाद होता है। अन्त में लिखा है- ‘वास्तव में पादरियों, मुल्ला-मौलवियों-पुरोहितों की अनदेखी कल्पना स्वर्ग तथा नर्क नाम की बात बिल्कुल झूठ है। यह है आँखों देखी हुई, सब पर बीती हुई सच्ची नरक की व्यवस्था सिपाही के घर की।

इस नर्क की व्यवस्था का कारण है-सिन्धिया गवर्नमेन्ट की बदइन्तजामी। अतः इसे प्रत्येक दशा में पलटना है, समाप्त करना है। ‘जनता पर जनता का शासन हो’, तब अपनी सब माँगें मन्जूर होंगी।’

इसके एक साल बाद, ललई सिंह ने ग्वालियर पुलिस और आर्मी में हड़ताल करा दी, जिसके परिणामस्वरूप 29 मार्च 1947 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मुकदमा चला, और उन्हें पाँच साल के सश्रम कारावास की सजा हुई। 9 महीने जेल में रहे, और जब भारत आजाद हुआ, तब ग्वालियर स्टेट के भारत गणराज्य में विलय के बाद, वह 12 जनवरी 1948 को जेल से रिहा हुए।
1950 में सरकारी सेवा से निवृत्त होने के बाद वह ग्वालियर से अपने गाँव झींझक आ गए और आजीवन वहीं रहे। अब वह समाज को बदलने की दिशा में कार्य कर रहे थे।

इसके लिए साहित्य को माध्यम बनाया। उन्होंने ‘अशोक पुस्तकालय’ नाम से प्रकाशन संस्था कायम की और अपना प्रिन्टिंग प्रेस लगाया, जिसका नाम ‘सस्ता प्रेस’ रखा था।

नाटक लिखने की प्रतिभा उनमें अद्भुत थी, जिसका उदाहरण ‘सिपाही की तबाही’ में हम देख चुके हैं। एक तरह से हम कह सकते हैं कि उनके लेखन की शुरुआत नाटक विधा से ही हुई थी। उन्होंने पाँच नाटक लिखे- (1) अंगुलीमाल नाटक, (2) शम्बूक वध, (3) सन्त माया बलिदान, (4) एकलव्य, और (5) नाग यज्ञ नाटक। ‘सन्त माया बलिदान’ नाटक सबसे पहले स्वामी अछूतानन्द जी ने 1926 में लिखा था, जो अनुपलब्ध था। ललई सिंह जी ने उसे लिखकर एक अत्यन्त आवश्यक कार्य किया था। गद्य में भी उन्होंने तीन किताबें लिखीं थीं- (1) शोषितों पर धार्मिक डकैती, (2) शोषितों पर राजनीतिक डकैती, और (3) सामाजिक विषमता कैसे समाप्त हो? इसके सिवा उनके राजनीतिक-सामाजिक राकेट तो लाजवाब थे।

यह साहित्य हिन्दी साहित्य के समानान्तर नई वैचारिक क्रान्ति का साहित्य था, जिसने हिन्दू नायकों और हिन्दू संस्कृति पर दलित वर्गों की सोच को बदल दिया था।

यह नया विमर्श था, जिसका हिन्दी साहित्य में अभाव था। ललई सिंह के इस साहित्य ने बहुजनों में ब्राह्मणवाद के विरुद्ध विद्रोही चेतना पैदा की और उनमें श्रमण संस्कृति और वैचारिकी का नवजागरण किया।
इसी समय (सम्भवतः 1967 में) पेरियर ई. वी. रामास्वामी नायकर एक अल्पसंख्यक सम्मेलन में लखनऊ आए थे। उस काल में वह पूरे देश के बहुजनों के क्रान्तिकारी नेता बने हुए थे।

ललई सिंह जी भी उनसे बेहद प्रभावित थे। वह उनके सम्पर्क में आए और उन्होंने उनसे उनकी पुस्तक ‘दि रामायना: ए ट्रू रीडिंग’ को हिन्दी में लाने के लिए अनुमति माँगी। लेकिन नायकर जी अपनी तीन अन्य किताबों के साथ इसके अनुवाद की अनुमति भी चन्द्रिकाप्रसाद जिज्ञासु जी को दे चुके थे।

इसलिए नायकर जी ने ललई सिंह जी से उस पर कुछ समय बाद विचार करने को कहा। जिज्ञासु जी ने उनकी तीन पुस्तकें, जिनमें पहली, उनका संक्षिप्त जीवन परिचय (ए पेन पोट्रेट), दूसरी ‘फिलोसोफी’ (भाषण) और तीसरी, सोशल रिफार्म एण्ड रेवोलूशन’ (जिसके अंग्रेजी लेखक ए. एम. धर्मालिंगन थे), को श्री दयाराम जैन से अनुवाद कराकर एक ही जिल्द में ‘पेरियर ई. वी. रामास्वामी नायकर’ नाम से बहुजन कल्याण माला के अन्तर्गत 1970 में प्रकाशित करा दिया था। पर, ‘दि रामायना: ए ट्रू रीडिंग’ का अनुवाद वह नहीं करा सके थे। अन्ततः, नायकर जी ने 1 जुलाई 1968 को पत्र लिखकर ललई सिंह को ‘दि रामायना: ए ट्रू रीडिंग’ के अनुवाद और प्रकाशन की अनुमति प्रदान कर दी।

उन्होंने अंगे्रजी में लिखा था- ‘जिन्हें पहले अनुमति दी थी, वह उसे अभी तक प्रकाशित नहीं कर सके हैं, इसलिए आपको अनुमति दी जाती है।

1968 में ही ललई सिंह जी ने ‘दि रामायना: ए ट्रू रीडिंग’ का हिन्दी अनुवाद करा कर ‘सच्ची रामायण’ नाम से प्रकाशित कर दिया। छपते ही सच्ची रामायण ने वह धूम मचाई कि हिन्दू धर्मध्वजी उसके विरोध में सड़कों पर उतर आए।

तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने दबाव में आकर 8 दिसम्बर 1969 को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में किताब को जब्त कर लिया। मामला हाईकोर्ट में गया।

वहाँ एडवोकेट बनवारी लाल यादव ने ‘सच्ची रामायण’ के पक्ष में जबरदस्त पैरवी की। फलतः 19 जनवरी 1971 को जस्टिस ए. कीर्ति ने जब्ती का आदेश निरस्त करते हुए सरकार को निर्देश दिया कि वह सभी जब्तशुदा पुस्तकें वापिस करे और अपीलान्ट ललई सिंह को तीन सौ रुपए खर्च दे।
नायकर जी ने ‘दि रामायना: ए ट्रू रीडिंग’ में अपने विचार के समर्थन में सन्दर्भ नहीं दिए थे।

उस अभाव को पूरा करने के लिए ललई सिंह ने ‘सच्ची रामायण की चाबी’ किताब लिखी, जिसमें उन्होंने वे तमाम साक्ष्य और हवाले दिए, जो ‘सच्ची रामायण’ को समझने के लिए जरूरी थे।

श्री ललई सिंह पेरियर ललई सिंह कैसे बने, इस सम्बन्ध में श्री जगन्नाथ आदित्य लिखते हैं कि 24 दिसम्बर 1973 को नायकर जी की मृत्यु के बाद एक शोक सभा में ललई सिंह जी को भी बुलाया गया था।

यह सभा कहाँ हुई थी, इसका जिक्र उन्होंने नहीं किया है। इस सभा में ललई सिंह के भाषण से दक्षिण भारत के लोग बहुत खुश हुए। उसी सभा में उन्होंने ललई सिंह को अगला पेरियर घोषित कर दिया। उसी समय से वह हिन्दी क्षेत्र में पेरियर के रूप में प्रसिद्ध हो गए।

बहुजनों के इस अप्रितम योद्धा, क्रांतिकारी लेखक, प्रकाशक और ब्राह्मणवाद के विरुद्ध विद्रोही चेतना के प्रखर नायक ललई सिंह यादव का जन्म 1 सितम्बर 1921 को कानपुर के झींझक रेलवे स्टेशन के निकट कठारा गाँव में हुआ था और 7 फरवरी 1993 को उनके भौतिक शरीर ने अपनी जीवन-यात्रा पूरी की थी। उनके कृतित्त्व पर एक बड़े साहित्यिक काम की योजना मेरे हाथ में है, देखिए कब तक सफलता मिलती है।
पेरियार ललई सिंह को उनके जन्मदिवस पर शत्-शत् नमन !
साभार-Dr Sunil Janardan Yadav

नया

महाराजा टीकन नाथ पासी का किला, पट्टी ढिलवासी के (निकट अमानीगंज), बख्शी का तालाब, लखनऊ मे स्थित है महाराजा टिकन नाथ पासी का सम्राज्य दसवी सदी और ग्यारहवी सदी के मध्य में था ।

लखनऊ का साम्राज्य कई पासी राज्य में बटा हुआ था महाराजा टिकन नाथ पासी का राज्य की सीमायें लाखन पासी और देवमाती के राज्य से जुडी थी महाराजा टिकन नाथ पासी के राज्य में शांति और एकता रहती थी क्योंकि इनके राज्य में दोसी को किसी भी प्रकार की छमा नही मिलती थी कठोर से कठोर दंड का प्रवधान था इसी लिए इनके राज्य में शांति रहती थीं महाराजा टिकन नाथ पासी किसी के राज्य में दखल नही देते थे यही सबसे बड़ी महानता थीं ।

इनकी जब सायद सलार मसूद गाजी ने लाखन पासी के किले पर होली वाले दिन हमला किया और लाखन पासी वीरगति को प्राप्त हुए तब टिकन नाथ पासी को अपने राज्य को चिन्ता सताने लगी तब टिकन नाथ पासी ने अपनी सेना को सच्चेत कर दिया टिकन नाथ पासी के सेना में अधिकतर धनुर धर और भाला धारी थे। दुश्मन के सैनिक टिकन नाथ पासी के धनुर धर सैनिको से हमेशा भयभीत रहते थे ये सैनिक पलक झपकते ही दुश्मन के खेमे में तबाही मचा देते थे सैयद सलार मसूद गाजी ने लाखन पासी को हरा कर वहाँ का राज्य अपने सेना नायक हातिम और फातिम को सौंप दिया और सैयद सलार मसूद गाजी अपनी सेना के साथ बहराइच की तरफ निकल पड़ा और जब बहराइच में सोहेलदेव पासी ने रोका तब घनघोर युद्ध हुआ जब गाजी की सेना कमजोर हुई तो हातिम और फातिम ने अपनी 30 हजार की फ़ौज लेकर बहराइच की तरफ निकलने की तैयारी में था।

तब टिकन नाथ पासी ने अपनी धनुर धारी सेना के साथ वही रोक लिया और हातिम और फातिम की 30 हजार सेना के साथ मार गिराया और लाखन पासी के राज्य को पुनः आजाद कराया और यहाँ हातिम और फातिम को मार गिराया और उधर बहराइच में सोहेलदेव पासी ने गाजी को मार गिराया फिर उसके बाद मुस्लिमो ने लगभग सौ डेढ़ सौ साल तक नजर नही उठाया उत्तर भारत की तरफ

‘दीनाभाना ‘जिसने कांशीराम को मान्यवर बना दिया

28 अगस्त जयंती-
एक व्यक्ति “दीना भाना” जिन्होंने कांशीराम साहब को देश का महानतम नेता बना दिया

दीना भाना जी,हां दीना भाना जी वह नाम है जिन्होंने कांशीराम साहब को बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के व्यक्तित्व व कृतित्व से रूबरू कराया और कांशीराम साहब के अंदर छिपी बहुजन नेतृत्व की भावना को सुसुप्तावस्था से जाग्रत कर देश को एक समर्थ बहुजन नेतृत्व दिलवाने का ऐतिहासिक कार्य किया।
दीना भाना एक छोटे से कर्मचारी थे जिन्हें बाबा साहब डॉ आंबेडकर के कार्यो की अच्छी समझ थी।वे बाबा साहब की जयंती को मनाने हेतु छुट्टी चाहते थे पर उनका अधिकारी उन्हें इस हेतु छुट्टी देने को तैयार नही था लिहाजा वे बगावत कर दिए और अपनी नौकरी को यह कहते हुये दांव पर लगा दिए कि जिस अम्बेडकर की बदौलत नौकरी पाया हूँ उसके लिए नौकरी छोड़ भी सकता हूँ।कांशीराम साहब इस घटना के घटित होने तक अम्बेडकर साहब से परिचित नही थे।कांशीराम साहब भी उस अफसर के समकक्ष के अफसर थे।उन्होंने दीना भाना का साथ दिया और दीना भाना से अम्बेडकर साहब के विषय मे जानने की उत्सुकता जताई।
दीनाभाना ने कांशीराम साहब को बाबा साहब की “एनिहिलेशन आफ कास्ट” नामक पुस्तक पढ़ने को दी।कांशीराम साहब ने इस पुस्तक को पढ़ने के बाद अपना सम्पूर्ण जीवन बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी को समर्पित कर दिया।

दीना भाना ने अपनी छोटी सी नौकरी होने के बावजूद जिस तरीके से खुद को बाबा साहब को समर्पित कर रखा था उसी की बदौलत आज अम्बेडकरी मिशन पूरे शबाब है।कांशीराम साहब की बदौलत आज पूरा देश बाबा साहब को जानने,समझने,पढ़ने को उद्द्यत है।कांशीराम साहब को एक छोटे से कर्मचारी ने अम्बेडकरी ज्ञान प्रदान कर देश का इतना बड़ा व महान बहुजन नेता बना दिया।
28 अगस्त दीना भाना जी की जयंती है।ऐसे दृढ़ प्रतिज्ञ,कृतज्ञ,मिशनरी दीना भाना जी को कोटिशः नमन है जिन्होंने कांशीराम साहब जैसा अम्बेडकरवादी नेतृत्व देश को प्रदान किया तथा बहुजन समाज को बाबा साहब के प्रति आजीवन कृतज्ञ बने रहने की सीख दी।

लेखक : चन्द्रभूषण यादव