फ़िल्म आर्टिकल- 15 पर पासी-ब्राह्मण संगठनों का विरोध क्यों और कैसे ?

●अजय प्रकाश सरोज

अनुभव सिन्हा निर्देशित फ़िल्म आर्टिकल -15 शुरू ही से ही विवादों से घिरी रही । दो जातीय संगठनों के लोगों ने इस फ़िल्म का विरोध किया । पहले फ़िल्म के रिलीज़ होते ही बिना देखें ब्राह्मण संगठनों ने विरोध किया तो दूसरे फ़िल्म को देखने के बाद पासी समाज के बुद्धजीवियों और संगठनों ने आपत्ति दर्ज करवाई। विरोध और असहमतियों का होना लोकतंत्र का खूबसूरत पक्ष हैं। यह हर मसलें पर जरूरी होता हैं। लेकिन तऱीके भी लोकतांत्रिक होने चाहिए।
ब्राह्मणों ने फ़िल्म को बैन कराने के लिये सड़कों पर जुलूस निकालें ,सोशल मीडिया पर निर्देशक को भद्दी भद्दी गालियाँ दीं, अभिनेता आयुष्मान खुराना को जान से मारने की धमकी दीं और अनुभव सिन्हा के जीभ काटने पर इनाम देनें जैसे हिंसक बयान जारी किए । उनका आरोप था कि फ़िल्म में ब्राह्मणों का अपमान हुआ हैं। लेकिन ब्राह्मण बुद्धजीवियों द्वरा इस फ़िल्म को देखने के बाद विरोध जैसी कोई प्रतिक्रिया नही आई क्योंकि उन्हें दबे पांव समझ मे आ गया कि फ़िल्म में उनका ही वर्चस्व क़ायम हैं।
फ़िल्म का नायक ब्राह्मण जाति का हैं जो आईपीएस के रूप में हैं, और समाज में ब्याप्त जाति ब्यवस्था से लड़ने का प्रशासनिक और कानूनी रूप से प्रयास कर रहा हैं। जिससे उसको खुद की जाति से कोई खतरा भी नही ! जिसमें प्रशासनिक प्रेशर के अलावा फ़िल्म के अंदर कोई विरोधी गुट भी नही है। यह सॉफ्ट कॉर्नर मामला हैं। परिणामस्वरूप ब्राह्मण संगठनों का विरोध ठंठा पड़ गया। बाक़ी जिन थोड़े बहुत संवादों और कहानी में पुलिस महकमें के रवैए को दर्शाने का प्रयास किया गया वह हौवा के सिवा कुछ नही लगता।इनके विरोध वालें तर्क ‘कौआ कान ले गया ‘जैसा ही रहा।
दूसरा विरोधी गुट पासी समाज के संगठनों और उनके बुद्धजीवियों का रहा । जो फ़िल्म को देखने के बाद विरोध में उतरें लेकिन उनका विरोध शांतिपूर्ण रहा ।यूपी ,मध्यप्रदेश ,असम, दिल्ली , महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़ के संगठनों अपना विरोध दर्ज कराने हेतु बैठक करके प्रेस नोट जारी किया । जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति /प्रधानमंत्री /मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। निर्देशक को सलाह दिया कि पासी समाज के बारें में विस्तृत अध्ययन करना चाहिए । पासी संगठनों की तरफ़ से हिंसक बयानबाज़ी नही की गई जबकि समाज और पुलिस की निगाह में यह हिंसक जाति के रूप पहचानी जाती रहीं हैं।

फ़िल्म का विरोध इसलिए हों रहा कि फ़िल्म में पासी समाज को सीधे तौर पर अपमानित किया हैं। देश मे पासी जाति की संख्या करोड़ो में हैं। और इस जाति का सम्मान और स्वाभिमान से समझौता न करने का इतिहास रहा हैं। फ़िल्म उन्ही को केंद्र में रखकर बनाई गई हैं। जिसे दीन हीन दिखाकर परिस्थितिजन्य समझौतावादी की छवि बनाई गईं। यह संवाद दिल को चोट पहुचानें वाली हैं कि ‘ मेरी बेटियों को रात भर रखकर छोड़ देतें ! मार क्यों डाला ?

इसके साथ ही पासियों को फ़िल्म की कहानी और संवाद से हैं आपत्ति है ? फ़िल्म में 3 रुपये दिहाड़ी ज्यादा माँगने पर मजदूर गरीब पासी लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसे ‘ऑनर किलिंग ‘बताकर पिता को ही आरोपी बना दिया जाता हैं। जिसे वह मजबूर पिता सीधे से स्वीकार कर लेते हैं । पासियों के मामलें यह बात पचती नही ! क्योंकि पासी जाति का सामाजिक चरित्र प्रतिक्रियावादी हैं। और जिस बदायूं कांड की घटना को पासियों से जोड़ा गया उससे भी पासी समाज के लोगो को आपत्ति हैं ।

इसके अलावा फ़िल्म के शुरुआती में ही पुलिस वाला यादव ड्राइवर ,अपने अधिकारी द्वारा पानी मांगने पर कहता है कि सर ! यह पासियों का मोहल्ला हैं सुअर पालते है । अछूत है ये लोग , इनके हाथ का छुआ पानी हम नही पीते ?

घटना जाँच पड़ताल के दौरान ब्राह्मण आईपीएस अधिकारी द्वरा कायस्थ पीआरओ से खुद की जाति पूछना ? और फिर जाटव पुलिस कर्मी से यह संवाद कहलवाना की पीड़ितों की जाती हमारी जाती से अलग हैं वें पासी हैं , हम चमार हैं । हम पासी से काफी ऊपर आते हैं ? इनका छुआ तो हम खाते भी नही ! जबकि पश्चिम का जाटव खुद को चमार ही नही मानता, हैं भी नही ! और किसी भी पुस्तक में ऐसा वर्णन भी नही मिलता कि पासी ,चमार से निम्न हैं? न ही समाज में यह स्वीकार हैं।

पासी समाज के लोगों का कहना हैं यह कि यह फ़िल्म पासी समाज के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करती हैं। इससे पासी समाज के बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा । स्कूल कॉलेज में पासी बच्चों का मज़ाक बनेगा ! नई पीढ़ी अपनी जाति बताने में हीनता बोध करेगी, उसका मनोबल कमजोर होगा । जबकि उससे उसकी जाति हमेशा पूछी जाती रहेगी ।

भारत जातियों और धर्मों का देश हैं यह हमेशा बना रहेगा इस बात को ही ध्यान में रखकर भारतीय संविधान निर्माताओं ने आर्टिकल -15 को मजबूती से लिखा है कि किसी भी जाति ,धर्म ,समुदाय ,भाषा ,लिंग के आधार पर भेदभाव नही किया जाएगा। ” जबकि यह फ़िल्म
के करेक्टरों के साथ ही भेदभाव कर दिया गया ? ठाकुर को बलात्कारी और ब्राह्मण को न्यायिक ,यादव ड्राइवर , कायस्थ मुनीम अर्थात पीआरओ जाट रसोइयां बस जाटव को ,जाटव जी कहकर संबोधित किया गया हैं । क्या इतने भर से समानता का संदेश फ़िल्म में हैं ? या फिर जाटव जी द्वरा ठाकुर जाति के बलात्कार के आरोपी को थप्पड़ मारने से समाज मे बदलाव का संकेत हैं।

फ़िल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ पासी /दलित एक्टिविष्टो का वैचारिक विरोध रहा हैं उनका कहना है कि फ़िल्म में प्रतिक्रियावादी युवाओं का एनकाउंटर दिखाकर निर्देशक क्या सन्देश देना चाहतें हैं ? क्या यह दलित एक्टिविष्टो के अंदर डर पैदा करने की कोशिश नही ? फ़िल्म का विरोध इसलिए भी होना चाहिए कि दलित उत्पीड़न पर प्रतिक्रिया देनें वाले संगठनों के युवा नेताओँ को किस बात के लिए पुलिस पकड़ती हैं। उनका ज़ुर्म क्या बस इतना है की वें दलितों को समाजिक परिवर्तन के जरिये न्याय लेने की बात करतें हैं । या फिर राजनीतिक लाभ के लिए फर्जी दलित-ब्राह्मण गठजोड़ का विरोध कर रहें थें ? फिल्में समाज पर असर डालतीं हैं क्या यह फ़िल्म दलित एक्टिविष्टो पर नकारात्मक प्रभाव नही डालेगी रहीं हैं ?

इसका जवाब फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक से मंगा जाना चाहिए । अब बात शुरू हुई हैं तो सभी पक्षों की बातों को सुना जाना चाहिए , और उन्हें सन्तुष्ट भी करना चाहिए । तभी हमारे देश का लोकतांत्रिक ढांचा मज़बूत होगा।

लेखक :पत्रिका के संपादक हैं।
इलाहाबाद / प्रयागराज – 9838703861
Email: ap.saroj9838@gmail.com

संवेदनशील नवयुवकों नें पीड़िता के लिए जुटाए 35 हज़ार और दो यूनिट ब्लड

पासी समाज के नवयुवकों ने जनपद कौशाम्बी के पुरामुफ्ती में ट्रेन हादसे में अपने दोनों पैरों को गवाने वाली अनीता नामक लड़की जोकि बहुत ही गरीब परिवार से है के इलाज हेतु लोगो के सहयोग से एकत्रित लगभग पैतीस रुपये और 2 यूनिट ब्लड आज स्वरूपरानी हॉस्पिटल में पीड़ित के परिवार को प्रदान किया। साथ ही उन सभी संवेदनशील लोगो की लिस्ट जारी किया जिन लोगों ने पीड़िता की मदद आर्थिक मदत देकर इलाज में सहयोग दिया हैं उनके नाम निम्न हैं-

1-5000 रुपये- एडवोकेट सौरभ सरोज (दिल्ली हाईकोर्ट)
2-1000 रुपये- रविप्रकाश (इलाहाबाद)
3-500 रुपये- सनी सरोज BSF (प्रतापगढ)4-1000 रुपये- गणेश पासी (कौशाम्बी)
5-300 रुपये-नीरज कुमार (भदोही)
6-500 रुपये- आलोक पासी (मुम्बई)
7-5000-भारत पासी DFO (इलाहाबाद)
8-500- दीपक कुमार (प्रतापगढ)
9-1000- जिंतेंद्र सरोज (लालगोपालगंज)
10-500 रुपये- धीरज कुमार CBCID (लखनऊ)
11-200 रुपये- राजेश भारतीय(भदोही)
12-500 रुपये-राधेश्याम रावत (लखनऊ)
13-1000 रुपये- कवि आरके सरोज (लखनऊ)
14-200 रुपए-राजेश रावत (अमेठी)
15-5000 रुपये-प्रीति प्रकाश(मम्फोर्डगंज)
16-1000 रुपए-उर्मिला सरोज (पीड़ित को नगद दिए)
17-500 रुपये- मोतीलाल कश्यप (पीड़ित को नगद दिए)
18-1000 रुपये-रंजीत सरोज (इलाहाबाद यूनिवर्सिटी)
19-500 रुपये- नीलेश पासी (मुंबई)
20-500 रुपये- अरुण कुमार (कटनी)
21-500 रुपये -संजय कुमार (मऊ)
22-500 रुपये-राजू पासी (रायबरेली)
23-500 रुपये- नंदकुमार (रायबरेली)
24-500 रुपये-अनिल सरोज SI (इलाहाबाद)
25-500 रुपये -सुमित कुमार (सोहबतियाबाग)
26-300 रुपये-संतोष भारतीय (इलाहाबाद)
27-200 रुपये-अरविंद सरोज छात्रनेता इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
28-500 रुपये-प्रियांक सिंह (इलाहाबाद)
29-1000 रुपये-रविशंकर (इलाहाबाद)
30-1000 रुपये- बेंचेलाल (बिलासपुर)
31-2100 रुपये- मनोज पासी (जौनपुर)
32-500 रुपये-राजकुमार (मुंबई)
33-500 रुपये -जिंतेंद्र सरोज(जौनपुर)
34-500 रुपये-सुनील प्रगतिशील (इलाहाबाद)
35-500 रुपये-शरद सरोज (जौनपुर)
36-1000 रुपये- संदीप सरोज (मुंबई)
37-1 यूनिट ब्लड-आशीष कनॉजिया (इलाहाबाद)
38-1 यूनिट ब्लड-सूरज सरोज (इलाहाबाद)

समाज में कार्य करने उन सभी साथियों को दिल से आभार ब्यक्त कीजिये। सामाजिक साथियो ने

पीड़ित लड़की के पिता जी का खाता नम्बर भी देकर सहयोग की अपील की हैं

Name- Pappu
बैंक- बड़ोदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
Acc N.-52910100013301
IFSC- BARB0BUPGBX

शिक्षक उर्मिला पासी नें सिंगापुर में दिलाया भारत को गोल्ड मेडल

मुंबई :आप सभी साथियों को बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है की पासी समाज की शान बढाने वाली श्रीमती उर्मिला देवी पासी जी, जिन्होने 6 और 7 जुलाई को सिंगापुर में SG Open Master T & F Singapore All ages 5000m walk में गोल्ड मेडल दिलाकर भारत देश और पासी समाज का नाम रोशन किया है। उर्मिला जी उत्तर प्रदेश के भदोई जनपद की मूलनिवासी हैं। आप पेशे से शिक्षिका हैं।

9 जुलाई को उर्मिला जी का मुम्बई में प्रथम आगमन हुआ और उनका स्वागत सत्कार अखिल भारतीय पासी विकास मंडल (रजि.) मुम्बई के केंद्रीय कार्यालय किया गया। श्रीमती उर्मिला जी को अखिल भारतीय पासी विकास मंडल मुम्बई के तरफ से स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जिसमे माननीय अध्यक्ष उमेश पासी, उपाध्यक्ष प्रकाश पासी, उपाध्यक्ष विजय नारायण पासी, महामंत्री प्रो. विरेन्द्र पासी, हरिलाल सरोज, रामसुरेश पासी, मिठाई लाल सरोज, प्रेमनाथ सरोज, रमाशंकर सरोज, राजकुमार पासी, शोभनाथ सरोज, एस. प्रसाद, महेश सरोज, माताप्रसद सरोज, आनंद सरोज, लालचन्द्र सरोज, उमापती पासी, राधे सरोज, शंकर लाल पासी, अनु सरोज, संगीता सरोज, धर्मेन्द्र सरोज, दुर्गेश सरोज की उपस्थिति वंदनी

श्रीमती उर्मिला देवी पासी जी पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेमइपुर, भदोही से है। सिंगापुर में मास्टर एथलेटिक्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाली जाबांज शिक्षिका को बहुत बहुत बधाई।

सभी से मिलने एवं स्नेह तथा सत्कार से उर्मिला जी बहुत प्रसन्न हुए तत्पश्चात उन्होंने ने अखिल भारतीय पासी विकास मंडल को आभार प्रकट किया।

ऐसी तेजस्वी एवं प्रेरणा स्त्रोत नारी माननीय उर्मिला जी को हमारा पासी समाज भविष्य के लिए बहुत सारी शुभकामाएं देता और गर्व महसूस करता है।

नई

बहुजन आंदोलनों को बारीकी से परखने वालें प्रसिद्ध दलित साहित्यकार कँवल भारती जी ने मायावती और कांशीराम की बसपा पर हमला बोलते हुए अपने फेसबुक पर लिखा कि –

” मैं 1996 से कहता आ रहा हूँ कि कांशीराम और मायावती की सारी राजनीति भाजपा को मजबूत करने वाली है। इस संबंध में मेरी दो किताबों (कांशीराम के दो चेहरे और मायावती और दलित आंदोलन) को खूब गरियाया जाता है, सम्यक और गौतम बुक वाले इन किताबों के नाम से ही चिढ़ते हैं, इन्हें बेचना तो दूर।

पर आज तक किसी आलोचक ने इन किताबों में उठाए गए मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया है।
मैं अब भी कह रहा हूँ कि कांशीराम के आंदोलन की पूरी रूपरेखा आरएसएस ने बनाई थी, सारा पैसा आरएसएस ने खर्च किया था, मकसद था कांग्रेस और वामपंथ से बहुजनों को अलग करना। मायावती जी आज भी कांशीराम के रास्ते पर ही चल रही हैं।

पूर्व सांसद राम निहोर राकेश का निधन

प्रयागराज / पासी समाज के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व सांसद राम निहोर राकेश जी का हृदय गति रुक जाने के कारण आज 15 मई ,पूर्वाह्न को निधन हो गया ।

श्री राकेश ,कौशाम्बी / चायल लोकसभा से सांसद रह चुके हैं राम निहोर राकेश जी पासी समाज के उन नेताओं में से एक रहें जिन्होंने अखिल भारतीय पासी महासभा का गठन करके समाज सुधार में बड़ा काम किया । तथा उनके पुत्र के अनुसार वें लोकसभा में चार बार सांसद रहें हैं

उनके निधन पर पासी समाज से पूर्व राज्यमंत्री रामानंद भारती सहित समाज अन्य सामाजिक गणमान्य लोगों में शोक की लहर हैं। उनके पुत्र रितेश राकेश के फेसबुक पर अपने पिता के साथ फोटो शेयर करके यह जानकारी दीं ।

कौशाम्बी में सांसद विनोद सोनकर को सबक सिखाएंगे पासी-खटिक

यूपी, कौशाम्बी / ब्राह्मणों को गाली, कोटेदारों , प्रधानों को धमकी देकर वोट माँगने वालें सांसद विनोद सोनकर की हालत क्षेत्र में बहुत खराब हो चुकी हैं। पासी बाहुल संसदीय क्षेत्र कौशाम्बी में 2014 में पासियों ने इनपर भरोशा किया। लेकिन चुनाव जीतने के बाद पासियों का उत्पीड़न शुरू कर दिये । यहां तक कि जिन पासियों और खटिकों ने इनके चुनाव में अंतिम समय तक लगे रहें सांसद बनने के बाद उनको भूल गए।

विनोद के इसी खराब होती स्थिति को देखतें हुए बीजेपी ने इनका टिकट काट दिए थें , लेकिन अमित शाह को बड़ी मशक्कत के बाद मनाने में कामयाब हो गए और पुनः टिकट बहाल कराकर चुनावी मैदान में हैं । लेकिन इस बार इनके पुराने समर्थक बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोलें हुए हैं।

यहां तक कई कई गांवों में तो इन्हें घुसने भी नही दिया गया। जिसकी चर्चा मीडिया जगत होती रहीं हैं। चुनाव प्रचार के दौरान इनके बदजुबानी के चलते ही कुंडा में कुछ दिन पहले जनसत्ता दल के समर्थकों के साथ झड़प भी हुई थीं।

ग्राउंड रिपोर्ट से पता चला कि संसद रहते दलित उत्पीड़न की घटनाओं में हमेशा लीपापोती करते रहें हैं। उसमें भी पीड़ित अगर पासी है तो संसद महोदय विपक्षीगणों की मदत करने में स्वंय की प्रतिष्ठा दांव पर लगा देते थें।यह कहकर की पासी हमको वोट नही करता हैं।

इस बार पासी-खटिक समाज इनके इस दुर्ब्यावहार से ग़ुस्से में हैं, और सांसद जी के बदजुबानी से भी कौशाम्बी का भाजपाई मतदाता नाराज़ हैं। यहीं भाषा गठबंधन के प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज का भी हैं। अचार संहिता के उल्लंघन में इनपर आयोग दो बार नोटिस जारी कर चुका हैं।

जिसका फ़ायदा सीधे और सरल प्रत्याशी गिरीश पासी, पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार को मिल सकता हैं। गिरीश इस बार कांग्रेस के पंजे निशान पर चुनावी मैदान में हैं। तो शैलेंद्र राजा भईया की पार्टी जनसत्ता के उम्मीदवार हैं।

भाकपा माले के अशोक बैठा ने सासाराम से किया नामांकन,उमड़ा जनसैलाब

नामांकन पत्र जमा करते हुए अशोक बैठा

बिहार कैमूर भभुआ – सातवे चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों का नामांकन शुरू होने के तीसरे दिन आज 24 तारीख दिन बुधबार को भाकपा माले के प्रत्याशी अशोक बैठा ने सासाराम लोकसभा से नामांकन दाखिल किया है ,

आपको बता दे की सासाराम संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित है और यहाँ से लगातार देश के दो दिग्गज चेहरे चुनाव लड़ते और जीतते रहे है ,कभी कांग्रेस की मीरा कुमार तो कभी भाजपा के छेदी पासवान यहाँ से जीतते रहते है लेकिन इस बार लड़ाई बहुत दिलचस्प होने वाली है क्यूंकि यहाँ भाकपा माले के मजबूत उम्मीदवार और क्षेत्र की गरीब और शोषित जनता के बिच मजबूत पकड़ रखने वाले अशोक बैठा मैदान में है

प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ में 34 सासाराम अनुसूचित जाति संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में सम्पन्न हुई ,

आवश्यक कागजातों की जांच पूरी होने के बाद अशोक बैठा ने अपना नामांकन पर्चा कैमूर जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी को सौप कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की

अशोक बैठा के नामांकन को लेकर भभुआ में सुबह से ही हजारो की संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ता और समर्थक जुटने लगे थे और भाकपा माले जिंदाबाद और अशोक बैठा जिंदाबाद के नारों से पूरा भभुआ गूंज रहा था ,नामांकन पूरा होने के बाद अशोक बैठा ने भभुआ में रोड शो भी किया ,इस रोड शो के दौरान पूरे भभुआ में केवल लाल झंडा ही नजर आ रहा था ।

नामांकन के बाद संवाददाता सम्मेलन में अशोक बैठा ने सासाराम लोकसभा क्षेत्र के दोनों दिग्गज प्रत्याशियों छेदी पासवान और मीरा कुमार पर हमला बोलते हुए अपनी उपलब्धियों को गिनाया

नामांकन के बाद भभुआ में रोड शो करते हुए अशोक बैठा

बक्सर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी सुशिल कुशवाहा ने दिनारा के ग्रामीण इलाको में किया नुक्कड़ सभा

अरंग गाव में नुक्कड़ सभा करते बसपा के लोग , मंच पर बैठे है बक्सर लोकसभा प्रत्याशी

बिहार रोहतास दिनारा :- देश में लोकसभा का चुनाव जारी है ,प्रथम दो चरणों के लिए मतदान क्रमश 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को हो चूका है और अभी पांच चरणों के चुनाव का मतदान बाकी है , इन बाकी पांच चरण के चुनाव के निर्वाचन क्षेत्रो में राजनितिक सरगर्मी पुरे चरम पर है और राजनितिक पार्टियों और चुनाव लड़ने वालो प्रत्याशियों की गतिविधिया तेज हो गयी है ,इस चुनाव में पार्टी और प्रत्याशी कोई कसर नही छोड़ना चाहते और चुनाव आयोग भी चुस्त दुरुस्त है और पार्टी और प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है , पार्टी के कार्यकर्ता और प्रत्याशी जनसम्पर्क में लग गए है

गंजभडसरा बाजार में जनसम्पर्क करते हुए बसपा प्रत्याशी और कार्यकर्ता

इसी कड़ी में आज दिनांक 20 अप्रैल दिन शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के बक्सर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुशिल कुशवाहा ने दिनारा विधानसभा क्षेत्र के कुछ गावो में बसपा कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में उपस्थित हुए , और जनसम्पर्क किये , नुक्कड़ सभा का ये कार्यक्रम दिनारा विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले गाव करहसी ,अरंग, गंजभंडसरा और सुरतापुर और इनसे सटे हुए गावो में किया गया , नुक्कड़ सभा के साथ साथ जनसम्पर्क भी किया गया

इस नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने अपने विचार भी प्रस्तुत किया , बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव गणेश जी ने अपने संबोधन में बाबा साहब और कांशीराम जी के द्वारा दलित पिछडो के उत्थान के लिए किये गए कार्यो का जिक्र किया ,शाशिभुषण मौर्य ने पचासी प्रतिशत के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही ,वही डॉ विजय कुमार कुशवाहा ने कहा की अगर इस बार भाजपा फिर से सरकार बना लेती है तो संविधान को बदल कर आपके अधिकारों को खत्म कर दिया जाएगा , बक्सर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी ने अपने संबोधन में कहा की आप बक्सर की जनता ने बाबा (अश्विनी चौबे ) और बाबू (जगदानन्द सिंह ) दोनों पर भरोसा करके दोनों लोगो को जिताकर दिल्ली भेजे है फिर भी आप बदहाल है ,बसपा हरेक बार बहुत कम मतों के अंतर से पीछे रही है आपलोग हम पर एक बार भरोसा कीजिये आपके सम्मान में कमी नही होने दूंगा , मंच का संचालन दिनेश महेश्वरी कर रहे थे , वही मौके पर कमलेश कुशवाहा , कोमल राम , धर्मेन्द्र राम , मंगरू राम , तुलसी राम और अन्य लोग मौजूद थे

दिनारा में बाबा साहब की जयंती मनाने हेलीकाप्टर से आये जविपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार

मंच पर उपस्थित जनतान्त्रिक पार्टी के सदस्य

बिहार रोहतास दिनारा :- आज दिनांक 14 अप्रैल दिन रविवार को पुरे देश में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 128वी जयंती पुरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ,दिनारा में भी बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गयी ,लेकिन सबसे अलग तरीके से और काफी भव्य तरीके से बाबा साहब की जयंती जनतांत्रिक विकास पार्टी दिनारा की तरफ से मनाई गयी , दिनारा के हाई स्कूल के मैदान में जनतांत्रिक विकास पार्टी दिनारा की तरफ से बाबा साहब की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था

हेलीकाप्टर से उतरते राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार

जयंती मनाने हेलीकाप्टर से पहुचे राष्ट्रिय अध्यक्ष

इस जयंती की सबसे ख़ास बात यह रही की इस जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पटना से राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार हेलीकाप्टर से आये , ये दिनारा के इतिहास में पहली बार हुआ है जब कोई नेता बाबा साहब की जयंती मनाने हेलीकाप्टर से पंहुचा हो , और हमेश की तरह इस बार भी हेलीकाप्टर को देखने के लिए लोगो की अच्छी खासी भीड़ जमा रही ,पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार ने पाने संबोधन में बाबा साहब के दिए तीन नारों शिक्षित बनो , संगठित हो और संघर्ष करो का जिक्र किया और शिक्षा व्यवस्था और चिकित्सा व्यवस्था सुधरने की बात कही

भाषण देते हुए राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार

इस जयंती समारोह में दिनारा प्रखंड और विधानसभा क्षेत्र के अनेको गावो से हजारो लोग शामिल हुए

जयंती समारोह में जुटे लोग

बाबा साहब के इस जयंती समारोह में दिनारा प्रखंड और विधानसभा क्षेत्र के जनतांत्रिक विकास पार्टी के कार्यकर्ताओ सहित आम जनता भी हजारो की संख्या में उपस्थित थे , वही पार्टी के वरिष्ठ नेता लोग भी मौजूद थे सबने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की , सभी वक्ताओं ने अपने भाषण में बाबा साहब के दलितों , पिछडो , शोषितों ,वंचितों और महिलाओ के कल्याण और , उत्थान के लिए किये जीवनपर्यन्त संघर्ष की चर्चा की , पटना से राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार के साथ आये प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल ने अपने भाषण में कहा की इस देश की सरकारों ने बाबा साहब के दिए आरक्षण को इमानदारी से लागू नही किया, यदि आरक्षण को मात्र दस वर्षो के लिए इमानदारी से लागू कर दिया जाए तो इस देश में कोई शोषित वंचित नही रह जायेगा ,पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जगनारायण सिंह ने भी अपने भाषण बाबा साहब के कल्याणकारी कार्यो की चर्चा की ,दिनारा के डॉ प्रवीन ने वहा मौजूद लोगो को बाबा साहब पर क्रन्तिकारी शायरी भी सुनाये और दिनारा प्रखंड के समहति पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह ने भी लोगो को सम्बोधित किया

मंच पर मौजूद वक्ता गण

इस जयंती समारोह में राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार , प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल , प्रदेश उपाध्यक्ष जगनारायण सिंह ,जिला युवाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह , डॉ प्रवीन , बिजेंद्र राम ,पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार , रामेश्वर राम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे

बसपा के बक्सर संसदीय क्षेत्र के प्रधान कार्यालय का हुआ उद्घाटन

कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद द्वारा नीला फीता बाँध कर किया गया

बक्सर बिहार :- देश में 17वी लोकसभा आम चुनावो की घोषणा हो चुकी है ,लोकसभा का ये चुनाव कुल सात चरणों में सम्पन्न होगा ,पहला चरण का चुनाव 11 मई को होगा औए अंतिम और सातवा चरण का चुनाव 19मई को होगा , चुनाव की इन तारीखों की चुनाव आयोग द्वारा अधिकारिक रूप से घोषणा होते ही देश के सभी प्रमुख दल और चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशी पुरे जोर शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गये है , इसी कड़ी में बसपा द्वारा भी बक्सर संसदीय क्षेत्र के लिए बक्सर शहर में एक प्रधान कार्यालय खोला गया और आज उद्घाटन भी किया गया

श्री पासी सत्ता को प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 07/04/2019 दिन रविवार को बहुजन समाज पार्टी लोकसभा क्षेत्र बक्सर के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन साधन कुञ्ज जेल मोड़ चरित्रवन बक्सर में किया गया ,इस उद्घाटन सामरोह के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता मान्यवर भरत प्रसाद बिंद ( प्रदेश अध्यक्ष बसपा बिहार ) ने उद्घाटन किया , इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा के बक्सर जिलाध्यक्ष जयनारायण राम ने किया ,इस कार्यक्रम में लोकसभा बक्सर के घोषित प्रत्याशी सुशिल कुमार कुशवाहा ,प्रदेश महासचिव सह जोंन इंचार्ज लालजी राम ,प्रदेश महासचिव सुभाष राम जी ,प्रदेश महासचिव कमलेश कुशवाहा ,आदि लोग मुख्य रूप से शामिल हुए

नीला फीता बाँध कर हुआ कार्यालय का उद्घाटन

नीला फीता बाँध कर उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद साथ में प्रत्याशी सुशिल कुशवाहा

बक्सर लोक्सभा के बसपा के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन कुछ अलग अंदाज में किया गया , ;प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद जी द्वारा लिक से हटकर बिलकुल अलग नीला रंग का फीता बांध के कार्यालय का उद्घाटन किया गया , सामान्यत: लोग और जनसाधारण किसी भी चीज का उद्घाटन फीता को कट कर करते है

बाबा साहब और कांशीराम साहब को फूलमाला भी चढ़ाई गयी

बाबा साहब और कांशीराम साहब के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित करते प्रदेश अध्यक्ष

कार्यालय के उद्घाटन के इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने बाबा साहब डॉ अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम साहब के चित्र पर फूलमाला अर्पित करके दोनों महापुरुषों को नमन भी किये

कार्यालय के उद्घाटन के बाद की गयी कार्यकर्ताओ की बैठक –


कार्यालय के उद्घाटन के तुरंत बाद बक्सर संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ की बैठक की गयी ,और चुनाव को जितने सम्बन्धी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया

बैठक को सम्बोधित करते प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद

इस कार्यक्रम में बक्सर लोकसभा क्षेत्र के सभी छ विधानसभा क्षेत्रो ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर दिनारा और रामगढ़ से बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में बक्सर पहुचे थे ,इस कार्यक्रम में दिनेश महेश्वरी , पूजा कुमारी ,धर्मेन्द्र कुमार , तुलसी राम ,हरिहर कुमार मेंहरा,सुदर्शन बिंद,कृष्णा जायसवाल उर्फ़ पप्पू जी ,शुकर राम आदि लोग शामिल थे