लोजपा नेता कमला कुमारी ने किया वृक्षारोपण

आज शाम को लगभग 5:30 बजे प्रयागराज के भरद्वाज पार्क की ठीक सामने डीसी छात्रावास को स्थापित करने वाले स्वर्गीय महाशय मसूरिया दीन जी की पुत्री लोजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला कुमारी ने वृक्षारोपण किया। जिसमें के.सी .सरोज( पूर्व आईएएस), व उनकी पत्नी लोजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता सरोज अनिल श्रीवास्तव , विनय कुशवाहा , कामना मिश्रा , राजेश श्रीवास्तव, विशाल यादव तथा डीसी हॉस्टल के अंतः वासी छात्र भी उपस्थित रहे.

पौधरोपण के बाद छात्रावास में एक बैठक कर छात्रावास के छात्रों समस्याओं के निराकरण पर वार्तालाप किया गया। श्रीमती कमला कुमारी जी ने बारा विधायक डॉ अजय भारती जी को फोन से वार्तालाप करके समस्या का निराकरण करने के लिए बातचीत किया ।