पासी महासम्मेलन के प्रचार के लिए चला जनसम्पर्क अभियान

 

बिहार(गया):-2019 का लोकसभा चुनाव नजदीक है बिहार की राजीनीति जहा जाति का अपना खास महत्व है बिहार में हरेक जाती के लोग राजनीति में अपनी जाति की भागीदारी को लेकर सक्रिय रहते है और चुनावो से पहले अपनी जातीय सम्मेलन आयोजित करके शक्ति प्रदर्शन करते है,बिहार में पासी समाज भी अपनी आबादी के अनुपात में अपनी राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर संघर्षरत है ,और चुनाव से पहले ऐसा ही एक आयोजन विशाल पासी महासम्मेलन आगामी 10 मार्च को बिहार राज्य के गया में एक विशाल पासी महासम्मेलन का कार्यक्रम होने वाला है ,इस कार्यक्रम में पूरे देश के पासी समाज के चर्चित लोग आमंत्रित है तथा मुख्य अतिथिके तौर पर वामन मेश्राम, आखिल भारतीय पासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर ए प्रसाद,तथा कन्हैया लाल जी(पूर्व निदेशक अनु.जाति आयोग ) आमंत्रित है।वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर पासी समाज बिहार के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता उदय नारायण चौधरी(पूर्व बिहार विधानसभा जी को बनाया गया है ।पासी महासम्मेलन का ये कार्यक्रम गया शहर के पंचदेव धाम में 10 मार्च को 11 बजे से किया जाएगा।

 

  • 10 मार्च को गया के पंचदेव धाम में होगा पासी महासम्मेलन
  • कार्यक्रम की सफलता को लेकर किया गया जनसम्पर्क अभियान
    विशाल पासी महासम्मेलन के इस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी आखिल भारतीय पासी समाज की गया जिला इकाई कर रही है।इस महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर आखिल भारतीय पासी समाज गया के सभी कार्यकर्ता गुरुआ प्रखंड में गाँव गाँव का दौरा किये और जनसम्पर्क अभियान चलाये।श्री पासी सत्ता को प्राप्त जानकारी के अनुसार आखिल भारतीय पासी समाज गुरुआ के कार्यकर्ताओं ने 10 मार्च को गया के पंचदेव धाम में होने वाले पासी महासम्मेलन की सफलता को लेकर गांव गांव में जनसम्पर्क अभियान चलाया।मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि देश मे आबादी के अनुपात में पासी समाज को भागीदारी नही मिल रही है और जब तक हमे हमारी आबादी के अनुपात में राजनीतिक भागीदारी मिल नही जाती हम संघर्ष करते रहेंगे । मौके पर संजय चौधरी ,प्रमोद कुमार चौधरी,साधु शरण चौधरी ,प्रदीप कुमार चौधरी, अजय चौधरी ,कृष्णा चौधरी आदि मौजूद थे ।

गुरुआ में मना संत रविदास जयंती समारोह

बिहार(गया,गुरुआ):- भारत देश मे भक्तिकाल के समय के सुप्रसिद्ध सन्त रविदास जी की जयंती प्रत्येक वर्ष माघ पूर्णिमा को बहुजन समाज के द्वारा हर्षोल्लास से मनाया जाता है । अनेको दलित और बहुजन संगठन उसी दिन सन्त रविदास की जयंती मनाते है तो कई संगठन उसके बाद वाले दिनों में भी समारोह का आयोजन करते है, जयंती मनाने का ये सिलसिला लगभग पूरे फरवरी माह तक चलता रहता है । इसी कड़ी में बिहार के गया जिले के गुरुआ प्रखंड से बहुजन समाज के अनेको संगठनों और उसके कार्यकर्ताओ द्वारा मिलकर संयुक्त रूप से सन्त रविदास जी का जयंती समारोह आयोजित किया गया

  • गया के गुरुआ में बहुजन संगठनों ने सामुहिक रूप से मनाया संत रविदास जयंती समारोह
  • इस जयंती समारोह में पासी समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
    श्री पासी सत्ता को प्राप्त जानकारी के अनुसार गया जिले के गुरुआ प्रखंड में बहुजन समाज के लोगो द्वारा सन्त रविदास जी की जयंती समारोह 28 फरवरी दिन गुरुबार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । जयंती समारोह के इस कार्यक्रम की शुरुआत सन्त रविदास और बाबा साहब डॉ आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर के श्रद्धांजलि व्यक्त करके किया गया । बाद में इस कार्यक्रम में बहुजन समाज के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति भी दी । इस कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवियों ने सन्त रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए और लिखे दोहे को अपने जीवन मे उतारने पर बल दिया ।

यह कार्यक्रम गुरूआ बजार के बस स्टैंड मे मनाया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नथूनी दास ने किया ईस कार्यक्रम मे जिला परिषद सदस्य सुनिल दास मानववादी मोर्चा के संरक्षक राघवेंद्र नरायण यादव जिला परिषद कौशल वर्मा,शिक्षक प्रमोद दास पूर्व मुखिया मुरारी प्रसाद अरबिंद कुमार ललन पासवान ,आखिल भारतीय पासी समाज के प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, प्रदीप चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

10मार्च को होने वाली पासी महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

बिहार (गया,गुरुआ):- आज बिहार राज्य के गया जिले के गुरुआ प्रखंड में आखिल भारतीय पासी समाज के बैनर तले पासी समाज गुरुआ की एक दिवसीय बैठक हुई ,जिसमे 10 मार्च को होने वाली पासी महासम्मेलन की तैयारियों की चर्चा की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गया के गुरुआ प्रखंड में आज आखिल भारतीय पासी समाज प्रखंड गुरुआ की तरफ से पासी समाज की एकदिवसीय बैठक बुलाई गई थी,इस बैठक को बुलाने का मुख्य वजह आगामी 10 मार्च को गया में होने वाले पासी महासम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा और रणनीति बनाने के लिए बुलाया गया था। इस बैठक में जनसम्पर्क करके अधिक से अधिक लोगो तक गया में होने वाले पासी सम्मेलन की खबर को पहुचाने सम्बन्धी विचार विमर्श किया गया ।

आप सभी पाठकों को मालूम हो कि आगामी 10 मार्च 2019 को बिहार राज्य के गया जिला मुख्यालय गया शहर के पंचदेव धाम इलाके में आखिल भारतीय पासी समाज बिहार के गया जिला इकाई द्वारा विशाल पासी महासम्मेलन होने वाला है ,जिसमे बतौर मुख्य अतिथि वामन मेश्राम, आर ए प्रसाद ,और कन्हैया लाल आमंत्रित है ।

आज के इस एकदिवसीय बैठक में प्रखंड प्रभारी प्रमोद चौधरी (पिन्टू),प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी मिडिया प्रभारी रंजीत चौधरी प्रखंड उपाध्यक्ष अजय चौधरी एवं सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष,सचिव कोषाध्यक्ष और बड़ी संख्या में समाज के कार्यकर्तागण उपस्थित हुये

भीम आर्मी दिनारा ने अम्बेडकरवादी गानो के साथ किया संत रविदास विसर्जन,लगे जय भीम के नारे

बिहार(रोहतास दिनारा):- बीते 19 फरवरी को पुरे देश मे संत रविदास का जयंती समारोह बहुजन समाज के लोगो द्वारा धूमधाम से मनाया गया,इस मौके पर कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। रोहतास के दिनारा में भी प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया,लेकिन इस बार के आयोजन में कुछ चीजें अलग थी जो कि दिनारा के इतिहास में पहली बार हुआ । पहले रविदास जयंती के मौके पर समारोह के दौरान या विसर्जन के दौरान खूब भोजपुरी अश्लील गाने पर ठुमके लगाए जाते थे लेकिन इस बार ऐसा कुछ नही हुआ ,इन बार दिनारा के रविदास विसर्जन जुलूस में अम्बेडकरवादी गाने बजाए गए । ऐसा भीम आर्मी दिनारा के वैचारिक क्रांति के कारण संभव हो पाया है ।

  • भीम आर्मी दिनारा ने अम्बेडकरवादी गानो के साथ निकाला विसर्जन जुलूस
  • अब जुल्म न सहेगी यारो भीम आर्मी” गाने को बार बार बजाया गया
  • दिनारा में पहली बार बिना अश्लील गानो के निकाला गया विसर्जन जुलूस

श्री पासी सत्ता को प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनारा में संत रविदास का विसर्जन जुलूस निकाला गया ,इस जुलूस में बहुजन समाज के सैकड़ो लोगो ने भाग लिया ।इस जुलूस की सबसे खास बात यह रही कि इस जुलूस में अन्य विसर्जन जुलूसों की तरह भद्दे और भोजपुरी अश्लील गाने नही बजाए गए और न ही किसी तरह का कोई हिंसक प्रदर्शन किया गया जैसे कि अन्य जुलूसों में हथियार ,तलवार आदि का प्रदर्शन कर के किया जाता है । इस जुलूस में पूर्णतः अम्बेडकरवादी गाने बजाए गए और जुलूस में शामिल लोग शांतिपूर्वक नाचते हुए और अन्य लोगो को बिना परेशान किये हुए आगे बढ़ रहे थे ।

विसर्जन जुलूस भीम आर्मी दिनारा के तत्वाधान में अमित कुमार की अध्यक्षता में निकाला गया । इस जुलूस में भीम आर्मी का मशहूर गाना ‘अब जुल्म न सहेगी यारो भीम आर्मी, मुझे चढ़ गया नीला रंग, और भारत न चलेगा बाबा भीम के बिना आदि गानो को प्रमुखता से बजाया गया । और जय भीम ,जय रविदास के नारे भी लगाए गए । इस जुलूस में भीम आर्मी दिनारा के संयोजक सन्तोष उजाला, अमित कुमार,जीउत राम,भीम आर्मी दिनारा के अध्यक्ष शुकर राम, रामजी कुमार ,मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, सोनू कुमार, सुमित कुमार ,रमाशंकर राम,मुखिया राम,नखड़ू राम,धर्मेंद्र राम,भोला राम इत्यादि लोग शामिल थे ।

पासी समाज की हुई बैठक,10मार्च को गया में होगा पासी महासम्मेलन

बिहार(गया):- बीते कल यानी दिनांक 17 फरवरी दिन रविवार को बिहार राज्य के गया जिला मुख्यालय गया में आखिल भारतीय पासी समाज के जिला कार्यालय में पासी समाज का एकदिवसीय कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई ।

  • इस बैठक में आगमी 10 मार्च को होने वाली पासी महासम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई
  • इस सम्मेलन में वामन मेश्राम,आर ए प्रसाद , कन्हैया लाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित है
  • इस सम्मेलन में पासी समाज के अभिनेता बाबू बच्चन और गायक ललन चौधरी लहरी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगे

श्री पासी सत्ता को प्राप्त खबर के अनुसार गया के आखिल भारतीय पासी समाज गया कि जिला समिति के सदस्यों की एकदिवसीय बैठक गया के जिला कार्यालय में आयोजित की गई ,इस बैठक में समाज के उत्थान करने और समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने सम्बंधी प्रयासों पर बल देने पर विचार विमर्श किया गया । समाज के बच्चों को शिक्षा और रोजगार दिलाने, ,अशिक्षा,नशा,अंधविश्वास,धार्मिक पाखण्ड,दहेज प्रथा दूर करने,बाल-विवाह आदि जैसे अन्य कुरीत्तियो को दूर करने के लिए आपस मे विचार विमर्श किया गया । इस बैठक में सबसे अहम चर्चा आगामी 10 मार्च को गया में होने वाले विशाल पासी महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर की गई और इस आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई ।

आपको बताते चले कि आखिल भारतीय पासी समाज गया के जिला समिति द्वारा आगामी 10 मार्च को विशाल पासी महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ,जिसमे वामन मेश्राम,आर ए प्रसाद ,कन्हैया लाल ,पासी समाज बिहार के सभी विधायक,और पासी समाज के अभिनेता बाबू बच्चन और गायक ललन चौधरी लहरी,आखिल भारतीय पासी समाज के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पदाधिकारी सहित देश के कुछ चर्चित लोग अतिथि के तौर पर आमंत्रित है। इस बैठक में पासी समाज को राजनीति मे भागीदारी बढ़ाने एवं बढते अत्याचार के खिलाफ एवं समाज एकजुट करने एवं आपसी एकता कायम रखने पर बल दिया गया

इस बैठक में जिला अध्यक्ष अशोक चौधरी जिला सचिव रामविलाश चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत चौधरी युवा नेता प्रमोद चौधरी मुकेश चौधरी के के बौद्ध बामसेफ प्रदेश कोषाध्यक्ष जगदीश चौधरी,प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी ,जगत नरायण चौधरी बाशुदेव महथा एवं एस पी चौधरी अजय चौधरी सैकडों सदस्य उपस्थित हुए

गया के गुरुआ प्रखंड में निकाला कैंडल मार्च,शहीदो को दी श्रध्दांजलि

बिहार(गया,गुरुआ):- कल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्ब पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 44 जवान शहीद हो गए ,इस हमले की जिम्मेवारी आतंकी संगठन जैश -ए-मोहम्मद ने ली है ये हमला काफी सुनियोजित तरीके से विस्फोटकों से भरी एक कार को सीआरपीएफ के काफिले के एक बस से टकरा के विस्फोट कर के किया गया ,ये हमला आत्मघाती हमला था जिसमे हमारे देश के बहादुर 44 जवान शहीद हुए। इस हमले को लेकर पूरे देश मे आक्रोश के साथ साथ शोक है । पूरा देश जवानों की शहादत का बदला लेने की भारत सरकार से एक स्वर में मांग कर रहा है । पूरे देश के लोग स्तब्ध और शोकाकुल है ,शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिया जा रहा है ,इसी कड़ी में बिहार के गया जिले के गुरुआ प्रखंड में आज कैंडल मार्च निकाला गया और पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

  • गया जिले के गुरुआ प्रखंड में शहीदो को श्रद्धांजलि देने को निकला कैंडल मार्च
  • इस कैंडल मार्च में पासी समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

श्री पासी सत्ता को मिली जानकारी के अनुसार बिहार के गया जिले के गुरुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित गुरुआ बाजार में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया । यह कैंडल मार्च गुरुआ बाजार के पासी टोला से लेकर बरही बीघा तक निकाला गया । इस कैंडल मार्च में गुरुआ के अनेको समाजसेवी शामिल हुए । इस कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से आखिल भारतीय पासी समाज के गुरुआ प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, युवा पासी नेता प्रमोद चौधरी , मानववादी मोर्चा के संरक्षक राघवेंद्र नारायण यादव, राजद के वरिष्ठ नेता व बांकेबाजार के जिला पार्षद कौशल कुमार वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर राजेश पासवान ,मानववादी मोर्चा के सचिव प्रदीप चौधरी,टन्न खान ,रंजीत चौधरी ,अमित कुमार व अन्य शामिल थे।

अम्बेडकर कल्याण छात्रावास नवादा के छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदो को दी श्रध्दांजलि

बिहार(नवादा):- कल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्ब पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 44 जवान शहीद हो गए ,इस हमले की जिम्मेवारी आतंकी संगठन जैश -ए-मोहम्मद ने ली है ये हमला काफी सुनियोजित तरीके से विस्फोटकों से भरी एक कार को सीआरपीएफ के काफिले के एक बस से टकरा के विस्फोट कर के किया गया ,ये हमला आत्मघाती हमला था जिसमे हमारे देश के बहादुर 44 जवान शहीद है । इस हमले को लेकर पूरे देश मे आक्रोश के साथ साथ शोक है । पूरा देश जवानों की शहादत का बदला लेने की भारत सरकार से एक स्वर में मांग कर रहा है । पूरे देश के लोग स्तब्ध और शोकाकुल है ,शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिया जा रहा है ,इसी कड़ी में बिहार के नवादा जिला मुख्यालय स्थित नवादा अम्बेडकर कल्याण छात्रवास द्वारा भी एक कैंडल मार्च निकालकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया । ये कैंडल मार्च छात्र नायक सह भीम आर्मी बिहार के प्रदेश प्रधान महासचिव विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में निकाला गया ।

  • पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए नवादा अम्बेडकर कल्याण छात्रवास ने निकाला कैंडल मार्च
  • कैंडल मार्च छात्रनायक विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में निकाला गया

श्री पासी सत्ता को मिली जानकारी के अनुसार पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए अंबेडकर कल्याण छात्रावास के सभी छात्रों के द्वारा कैंडल मार्च हॉस्टल से शहर के प्रजातंत्र चौक से होते हुए अंबेडकर पार्क तक कैंडल मार्च कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया।
इस मार्च में विजय कुमार चौधरी, छात्र नायक अंबेडकर कल्याण छात्रबास, विष्णुदेव पासवान छात्रावास ,अधीक्षक, योगीराज गोलू चौधरी, कौशल कुमार पासी, सरवन अंबेडकर ,सरवन अंबेडकर, देव कुमार , पिंटू पासवान, राहुल कुमार, सोनू कुमार, सुनील कुमार , राजीव रंजन, रंजीत कुमार ,रंजीत मांझी गौतम कुमार ,अभय जैकी, के अलावे हॉस्टल के सभी छात्र शामिल हुए ।

गया के गुरुआ में मना महाराजा बिजली पासी जयंती,छात्रों को किया गया पुरस्कृत

बिहार(गया,गुरुआ):- सोशल मीडिया के क्रांति से बहुजन तेजी से जागरूक हो रहे है और अपने इतिहास की जानकारी ले रहे है ,अपने पूर्वज महापुरुषों के बारे में लिख पढ़ रहे है और समय समय पर कार्यक्रमो का आयोजन करके उन्हें याद कर रहे है और अधिक से अधिक लोगो तक अपने पूर्वजों और उनके द्वारा देश और समाज के निर्माण में किये गए योगदानों को अखबारों,किताबो,पत्र पत्रिकाओं और संचार के अन्य साधनों के माध्यम से पहुचाने का काम कर रहे है । अगर देखा जाए तो सोशल मीडिया के क्रांति के कारण ही पिछले कुछ सालों से पूरे देश के पासी समाज के लोग महाराजा बिजली पासी का जयंती मना रहे है ,और जयंती मनाने का एक चलन सा हो गया है ,इसी कड़ी में बिहार राज्य के गया जिला के गुरुआ प्रखंड में बीते 13 जनवरी को महाराजा बिजली पासी का जयंती मनाया गया ।

  • गया के गुरुआ में महाराजा बिजली पासी जयंती पहली बार मनाई गई
  • इस कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत
  • समाज के बुजुर्ग व्यक्ति श्री वालेश्वर चौधरी को महाराज बिजली पासी एवार्ड से सम्मानित किया गया

श्री पासी सत्ता पत्रिका को मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13 जनवरी 2019 को अखिल भारतीय पासी समाज गुरुआ के बैनर तले महाराजा बिजली पासी की जयंती गुरुआ प्रखंड के बौद्ध स्थल भूरहा में धूम-धाम से मनाया गया।मंच का उद्घाटन फीता काटकर पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश चौधरी ने किया।तत्पश्चात सभी लोगों ने महाराज बिजली पासी जी के प्रतिमा पर माल्यर्पण एवम पुष्प चढ़ाकर श्रध्दांजलि अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पासी समाज के प्रखंड अध्यक्ष श्री संजय कुमार चौधरी व मंच का संचालन प्रखंड प्रभारी सह युवा नेता श्री प्रमोद कुमार चौधरी ने किया।इस कार्यक्रम में साज-सज्ज़ा का काम सोनवर्षा गॉव के रहने वाले श्री बिनोद चौधरी ने किया।इन्होंने अपने डेकोरेशन को मुफ्त में समाज के खातिर लगया।गया के गायक कलाकार व पासी समाज गया के संगठन मंत्री श्री ललन लहरी ने अपने संगीत के माध्यम से समाज के इतिहास के बारे में लोगों को रूबरू किया।इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।नवादा जिला से आये हुए पड़कन चौधरी का भाषण सबसे जबरदस्त रहा।गुरुआ प्रखंड के लिए ये आयोजन एक ऐतिहासिक कदम है,इस तरह का कार्यक्रम पहली बार धूम-धाम से मनाया गया।गुरुआ प्रखंड के सभी पंचायतों के कार्यकर्ताओं ने जमकर सहयोग किया।मध्य विद्यालय पवरा के प्रधानाध्यापक श्री वीरेंद्र चौधरी ने समाज के उत्थान हेतु कई टिप्स बताया।बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा करवाया।साथ ही साथ समाज से जुड़े सबसे बुजुर्ग व्यक्ति श्री वालेश्वर चौधरी को महाराज बिजली पासी एवार्ड से सम्मानित किया गया।इस मौके पर बिहार के युवा पासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजा चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी व गया से अशोक चौधरी, रणजीत चौधरी, प्रमोद चौधरी, रामविलाश चौधरी, गुरारू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, डोभी व आमस के प्रखंड अध्यक्ष, गुरुआ प्रखंड के उपाध्यक्ष अजय चौधरी,सचिव एस एस चौधरी, मीडिया प्रभारी रणजीत कुमार चौधरी, राजू रंजन चौधरी, प्रदीप चौधरी, रामधनी चौधरी, पंकज चौधरी इत्यादि कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थें।

पासी समाज के मेधाबी छात्रों को किया गया पुरस्कृत
आपको बता दे कि बीते कुछ दिनों पहले आखिल भारतीय पासी समाज के द्वारा गुरुआ के मध्य विद्यालय पवरा व गुरुआ बाजार के पासी टोला में महाराजा विजली पासी छात्रवृति सह मेधावी चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस परीक्षा मे 502 छात्र छात्राओ ने भाग लिया था ।इसमे सफल छात्र व छात्राओ को महाराजा बिजली पासी जयंती के अवसर पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मूलनिवासियों के साथ हो रहे जबरदस्ती के खिलाफ बहुजन मुक्ति पार्टी करेगी जन आंदोलन

बिहार(भोजपुर,पिरो,एयार):- बिहार के भोजपुर जिले के पिरो में एक गाँव है एयार जहाँ से एक बड़ी खबर यह है कि इस गाँव मे महादलित समुदाय में आने वाले समाज के सबसे निचले और वंचित तबके के मुसहर जाति के लोगो के लिये बने कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध रूप से पंचायत भवन बनाने की इसी गांव के उच्च जाति के लोगो और प्रशासन की मिलीभगत से जबरदस्ती कोशिश की जा रही है जबकि अंचल कार्यालय द्वारा पंचायत भवन के लिए जमीन स्वीकृत हो चूकी है लेकिन वो जमीन उच्च जाति के दबंगो के कब्जे में है ,आपको बता दे बिहार में बतौर मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने शासन में महादलितों के विकाश के लिए बड़ी बड़ी योजनाएं चलाने का दावा करते है लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि बिहार में महादलितों पर अत्याचार के मामलों में वृद्धि हुई है ,महादलितों की हत्या,उनकी जमीन कब्जा करना ,उनकी महिलाओ और बेटियों पर हिंसा और बलात्कार की घटनाओं में बृद्धि हुई है । बिहार सरकार की तरफ से भूमिहीन महादलितों को तीन डिसमिल जमीन भी देने का प्रावधान है लेकिन सरकार इंसमे नाकाम रही है कई जगह जमीन के कागज तो दे दिए गए है लेकिन उन जमीनों पर कब्जा उच्च जाति के दबंगो का है शासन और प्रशासन तो इन जमीनों पर कब्जा दिलाने ने नाकाम रही है उल्टा जो जमीन महादलितों के कब्जे में है उसे भी प्रशासन और उच्च जाति के दबंगो के मिलीभगत और साजिश से उनको जमीन से वेदखल करने की कोशिश की जा रही है ,ये मामला भी वैसा ही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुजन मुक्त्ति पार्टी के प्रदेश सचिव एवं बक्सर लोकसभा प्रभारी पेरियार सन्तोष यादव ने 19फरवरी को पटना गांधी मैदान में होने वाली जनाक्रोश रैली की तैयारी के दौरान भोजपुर(आरा) जिला के एयार गांव की मुसहर टोली पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। लोगों ने जो समस्या बताई उसको जानकर आप भी आवाक रह जाएंगे।

  • बिहार के भोजपुर जिला के पिरो (एयार) गाव के मुसहरों की कब्रिस्तान पर ऊची जाती के लोगो द्वारा प्रशासन की मिलीभगत से जबरदस्ती पंचायत भवन बनाने की हो रही है कोशिश
  • पंचायत भवन के लिए पहले से ही अंचल कार्यालय द्वारा जमीन स्वीकृत है लेकिन दबंगों के कब्जे में है
  • दबंगों और प्रखंड प्रशासन की साजिश के तहत मुसहरों की कब्रिस्तान पर अवैध रूप से पंचायत भवन बनाने की कई बार कोशिश की गई लेकिन दोनों पक्षों के आमने सामने आ जाने से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पायी।

लोगों का कहना है कि मुसहरों की कब्रिस्तान की जमीन पर गांव की ऊंची जातियों और प्रशासन की मिली भगत से साजिश के तहत पंचायत भवन जबरदस्ती बनाने की कोशिश की जा रही है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पेरियार सन्तोष ने बैठक कर मामले की जांच पड़ताल की। पता चला कि पंचायत भवन के लिए पहले से ही अंचल कार्यालय द्वारा जमीन स्वीकृत है लेकिन दबंगों के कब्जे में है। इसलिए इन दबंगों और प्रखंड प्रशासन की साजिश के तहत मुसहरों की कब्रिस्तान पर अवैध रूप से पंचायत भवन बनाने की कई बार कोशिश की गई लेकिन दोनों पक्षों के आमने सामने आ जाने से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पायी। मामला गंभीर है, तनाव की स्थिति बनी हुई है।मामले की गंभीरता को देखते हुए बहुजन मुक्त्ति पार्टी के प्रदेश सचिव पेरियार सन्तोष जी ने कहा कि प्रशासन यदि जबरदस्ती की तो बहुजन मुक्ति पार्टी को मजबूरन जनांदोलन करना पड़ेगा जिसका जिम्मेवार खुद प्रशासन होगा।

विसर्जन-विवाद में दबंगो ने चलाई गोली,दलित लड़की की मौत,5अन्य घायल

बिहार(वैशाली):- बिहार के वैशाली जिले के दिग्धी खुर्द गाँव से बड़ी खबर है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार वहाँ सरवस्ती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में दबंगो ने दलितो पर अंधाधुंध फायरिंग की,इस फायरिंग में एक दलित लड़की चांदनी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया और वे वहाँ भर्ती है । इस हमले में घायल पांचों व्यक्ति और मृत लड़की पासवान जाति की है ।

  • बिहार के वैशाली जिले के दिग्धी खुर्द गाँव मे दबंगो ने दलितों पर चलाई अंधाधुंध गोली
  • एक लड़की की मौके पर मौत,पाच अन्य घायल
  • मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद
  • दबंग हमलावर यादव जाति के बताए जा रहे है

विवाद दरअसल विसर्जन में डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ ,दबंगो द्वारा विसर्जन में डीजे को बंद करने का दबाव दिया जा रहा था जिसे दलितों ने अनसुना कर दिया जिसके कारण वहा थोड़ा झगड़ा हुआ फिर कुछ देर के बाद दबंगो ने पूरे दलित बस्ती को घेरकर जहा लगभग दो सौ के करीब दलित(पासवान) परिवार रहते है,वहाँ अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी,जिसमे एक लड़की चांदनी कुमारी सहित पांच लोगों को गोली लग गयी,लड़की चांदनी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी वही उसके पिता अमर पासवान सहित चार अन्य लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए,जो अभी पटना पीएमसीएच में भर्ती है । दबंग हमलावर यादव जाति के बताए जा रहे है । इस घटना की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी बिहार और अन्य सामाजिक संगठन के लोग घटनास्थल पर पहुच कर मामले की जानकारी लिए । वही मामले की गंभीरता और दिग्धी खुर्द गाँव के तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सुरक्षा बलों को भेज दिया गया है । हालांकि घटना के बाद आक्रोशित दलितों और भीम आर्मी सहित अन्य संगठनों ने इस घटना के विरोध में हाजीपुर के रामाशीष चौक पर एकत्रित होकर आवागमन को बाधित कर दिए । हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में छापेमारी करके ग्यारह लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है । शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है ।