पाखंड छोड़ वैज्ञानिक जीवन पध्दति अपनाने पर जोर देते थे अर्जक संघ संस्थापक रामस्वरूप वर्मा , जयंती पर विशेष

भाकपा माले के अशोक बैठा ने सासाराम से किया नामांकन,उमड़ा जनसैलाब

नामांकन पत्र जमा करते हुए अशोक बैठा

बिहार कैमूर भभुआ – सातवे चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों का नामांकन शुरू होने के तीसरे दिन आज 24 तारीख दिन बुधबार को भाकपा माले के प्रत्याशी अशोक बैठा ने सासाराम लोकसभा से नामांकन दाखिल किया है ,

आपको बता दे की सासाराम संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित है और यहाँ से लगातार देश के दो दिग्गज चेहरे चुनाव लड़ते और जीतते रहे है ,कभी कांग्रेस की मीरा कुमार तो कभी भाजपा के छेदी पासवान यहाँ से जीतते रहते है लेकिन इस बार लड़ाई बहुत दिलचस्प होने वाली है क्यूंकि यहाँ भाकपा माले के मजबूत उम्मीदवार और क्षेत्र की गरीब और शोषित जनता के बिच मजबूत पकड़ रखने वाले अशोक बैठा मैदान में है

प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ में 34 सासाराम अनुसूचित जाति संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में सम्पन्न हुई ,

आवश्यक कागजातों की जांच पूरी होने के बाद अशोक बैठा ने अपना नामांकन पर्चा कैमूर जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी को सौप कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की

अशोक बैठा के नामांकन को लेकर भभुआ में सुबह से ही हजारो की संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ता और समर्थक जुटने लगे थे और भाकपा माले जिंदाबाद और अशोक बैठा जिंदाबाद के नारों से पूरा भभुआ गूंज रहा था ,नामांकन पूरा होने के बाद अशोक बैठा ने भभुआ में रोड शो भी किया ,इस रोड शो के दौरान पूरे भभुआ में केवल लाल झंडा ही नजर आ रहा था ।

नामांकन के बाद संवाददाता सम्मेलन में अशोक बैठा ने सासाराम लोकसभा क्षेत्र के दोनों दिग्गज प्रत्याशियों छेदी पासवान और मीरा कुमार पर हमला बोलते हुए अपनी उपलब्धियों को गिनाया

नामांकन के बाद भभुआ में रोड शो करते हुए अशोक बैठा

बक्सर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी सुशिल कुशवाहा ने दिनारा के ग्रामीण इलाको में किया नुक्कड़ सभा

अरंग गाव में नुक्कड़ सभा करते बसपा के लोग , मंच पर बैठे है बक्सर लोकसभा प्रत्याशी

बिहार रोहतास दिनारा :- देश में लोकसभा का चुनाव जारी है ,प्रथम दो चरणों के लिए मतदान क्रमश 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को हो चूका है और अभी पांच चरणों के चुनाव का मतदान बाकी है , इन बाकी पांच चरण के चुनाव के निर्वाचन क्षेत्रो में राजनितिक सरगर्मी पुरे चरम पर है और राजनितिक पार्टियों और चुनाव लड़ने वालो प्रत्याशियों की गतिविधिया तेज हो गयी है ,इस चुनाव में पार्टी और प्रत्याशी कोई कसर नही छोड़ना चाहते और चुनाव आयोग भी चुस्त दुरुस्त है और पार्टी और प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है , पार्टी के कार्यकर्ता और प्रत्याशी जनसम्पर्क में लग गए है

गंजभडसरा बाजार में जनसम्पर्क करते हुए बसपा प्रत्याशी और कार्यकर्ता

इसी कड़ी में आज दिनांक 20 अप्रैल दिन शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के बक्सर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुशिल कुशवाहा ने दिनारा विधानसभा क्षेत्र के कुछ गावो में बसपा कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में उपस्थित हुए , और जनसम्पर्क किये , नुक्कड़ सभा का ये कार्यक्रम दिनारा विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले गाव करहसी ,अरंग, गंजभंडसरा और सुरतापुर और इनसे सटे हुए गावो में किया गया , नुक्कड़ सभा के साथ साथ जनसम्पर्क भी किया गया

इस नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने अपने विचार भी प्रस्तुत किया , बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव गणेश जी ने अपने संबोधन में बाबा साहब और कांशीराम जी के द्वारा दलित पिछडो के उत्थान के लिए किये गए कार्यो का जिक्र किया ,शाशिभुषण मौर्य ने पचासी प्रतिशत के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही ,वही डॉ विजय कुमार कुशवाहा ने कहा की अगर इस बार भाजपा फिर से सरकार बना लेती है तो संविधान को बदल कर आपके अधिकारों को खत्म कर दिया जाएगा , बक्सर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी ने अपने संबोधन में कहा की आप बक्सर की जनता ने बाबा (अश्विनी चौबे ) और बाबू (जगदानन्द सिंह ) दोनों पर भरोसा करके दोनों लोगो को जिताकर दिल्ली भेजे है फिर भी आप बदहाल है ,बसपा हरेक बार बहुत कम मतों के अंतर से पीछे रही है आपलोग हम पर एक बार भरोसा कीजिये आपके सम्मान में कमी नही होने दूंगा , मंच का संचालन दिनेश महेश्वरी कर रहे थे , वही मौके पर कमलेश कुशवाहा , कोमल राम , धर्मेन्द्र राम , मंगरू राम , तुलसी राम और अन्य लोग मौजूद थे

दिनारा में बाबा साहब की जयंती मनाने हेलीकाप्टर से आये जविपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार

मंच पर उपस्थित जनतान्त्रिक पार्टी के सदस्य

बिहार रोहतास दिनारा :- आज दिनांक 14 अप्रैल दिन रविवार को पुरे देश में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 128वी जयंती पुरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ,दिनारा में भी बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गयी ,लेकिन सबसे अलग तरीके से और काफी भव्य तरीके से बाबा साहब की जयंती जनतांत्रिक विकास पार्टी दिनारा की तरफ से मनाई गयी , दिनारा के हाई स्कूल के मैदान में जनतांत्रिक विकास पार्टी दिनारा की तरफ से बाबा साहब की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था

हेलीकाप्टर से उतरते राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार

जयंती मनाने हेलीकाप्टर से पहुचे राष्ट्रिय अध्यक्ष

इस जयंती की सबसे ख़ास बात यह रही की इस जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पटना से राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार हेलीकाप्टर से आये , ये दिनारा के इतिहास में पहली बार हुआ है जब कोई नेता बाबा साहब की जयंती मनाने हेलीकाप्टर से पंहुचा हो , और हमेश की तरह इस बार भी हेलीकाप्टर को देखने के लिए लोगो की अच्छी खासी भीड़ जमा रही ,पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार ने पाने संबोधन में बाबा साहब के दिए तीन नारों शिक्षित बनो , संगठित हो और संघर्ष करो का जिक्र किया और शिक्षा व्यवस्था और चिकित्सा व्यवस्था सुधरने की बात कही

भाषण देते हुए राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार

इस जयंती समारोह में दिनारा प्रखंड और विधानसभा क्षेत्र के अनेको गावो से हजारो लोग शामिल हुए

जयंती समारोह में जुटे लोग

बाबा साहब के इस जयंती समारोह में दिनारा प्रखंड और विधानसभा क्षेत्र के जनतांत्रिक विकास पार्टी के कार्यकर्ताओ सहित आम जनता भी हजारो की संख्या में उपस्थित थे , वही पार्टी के वरिष्ठ नेता लोग भी मौजूद थे सबने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की , सभी वक्ताओं ने अपने भाषण में बाबा साहब के दलितों , पिछडो , शोषितों ,वंचितों और महिलाओ के कल्याण और , उत्थान के लिए किये जीवनपर्यन्त संघर्ष की चर्चा की , पटना से राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार के साथ आये प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल ने अपने भाषण में कहा की इस देश की सरकारों ने बाबा साहब के दिए आरक्षण को इमानदारी से लागू नही किया, यदि आरक्षण को मात्र दस वर्षो के लिए इमानदारी से लागू कर दिया जाए तो इस देश में कोई शोषित वंचित नही रह जायेगा ,पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जगनारायण सिंह ने भी अपने भाषण बाबा साहब के कल्याणकारी कार्यो की चर्चा की ,दिनारा के डॉ प्रवीन ने वहा मौजूद लोगो को बाबा साहब पर क्रन्तिकारी शायरी भी सुनाये और दिनारा प्रखंड के समहति पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह ने भी लोगो को सम्बोधित किया

मंच पर मौजूद वक्ता गण

इस जयंती समारोह में राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार , प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल , प्रदेश उपाध्यक्ष जगनारायण सिंह ,जिला युवाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह , डॉ प्रवीन , बिजेंद्र राम ,पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार , रामेश्वर राम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे

बसपा के बक्सर संसदीय क्षेत्र के प्रधान कार्यालय का हुआ उद्घाटन

कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद द्वारा नीला फीता बाँध कर किया गया

बक्सर बिहार :- देश में 17वी लोकसभा आम चुनावो की घोषणा हो चुकी है ,लोकसभा का ये चुनाव कुल सात चरणों में सम्पन्न होगा ,पहला चरण का चुनाव 11 मई को होगा औए अंतिम और सातवा चरण का चुनाव 19मई को होगा , चुनाव की इन तारीखों की चुनाव आयोग द्वारा अधिकारिक रूप से घोषणा होते ही देश के सभी प्रमुख दल और चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशी पुरे जोर शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गये है , इसी कड़ी में बसपा द्वारा भी बक्सर संसदीय क्षेत्र के लिए बक्सर शहर में एक प्रधान कार्यालय खोला गया और आज उद्घाटन भी किया गया

श्री पासी सत्ता को प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 07/04/2019 दिन रविवार को बहुजन समाज पार्टी लोकसभा क्षेत्र बक्सर के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन साधन कुञ्ज जेल मोड़ चरित्रवन बक्सर में किया गया ,इस उद्घाटन सामरोह के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता मान्यवर भरत प्रसाद बिंद ( प्रदेश अध्यक्ष बसपा बिहार ) ने उद्घाटन किया , इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा के बक्सर जिलाध्यक्ष जयनारायण राम ने किया ,इस कार्यक्रम में लोकसभा बक्सर के घोषित प्रत्याशी सुशिल कुमार कुशवाहा ,प्रदेश महासचिव सह जोंन इंचार्ज लालजी राम ,प्रदेश महासचिव सुभाष राम जी ,प्रदेश महासचिव कमलेश कुशवाहा ,आदि लोग मुख्य रूप से शामिल हुए

नीला फीता बाँध कर हुआ कार्यालय का उद्घाटन

नीला फीता बाँध कर उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद साथ में प्रत्याशी सुशिल कुशवाहा

बक्सर लोक्सभा के बसपा के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन कुछ अलग अंदाज में किया गया , ;प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद जी द्वारा लिक से हटकर बिलकुल अलग नीला रंग का फीता बांध के कार्यालय का उद्घाटन किया गया , सामान्यत: लोग और जनसाधारण किसी भी चीज का उद्घाटन फीता को कट कर करते है

बाबा साहब और कांशीराम साहब को फूलमाला भी चढ़ाई गयी

बाबा साहब और कांशीराम साहब के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित करते प्रदेश अध्यक्ष

कार्यालय के उद्घाटन के इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने बाबा साहब डॉ अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम साहब के चित्र पर फूलमाला अर्पित करके दोनों महापुरुषों को नमन भी किये

कार्यालय के उद्घाटन के बाद की गयी कार्यकर्ताओ की बैठक –


कार्यालय के उद्घाटन के तुरंत बाद बक्सर संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ की बैठक की गयी ,और चुनाव को जितने सम्बन्धी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया

बैठक को सम्बोधित करते प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद

इस कार्यक्रम में बक्सर लोकसभा क्षेत्र के सभी छ विधानसभा क्षेत्रो ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर दिनारा और रामगढ़ से बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में बक्सर पहुचे थे ,इस कार्यक्रम में दिनेश महेश्वरी , पूजा कुमारी ,धर्मेन्द्र कुमार , तुलसी राम ,हरिहर कुमार मेंहरा,सुदर्शन बिंद,कृष्णा जायसवाल उर्फ़ पप्पू जी ,शुकर राम आदि लोग शामिल थे  

बक्सर में बसपा का जनसभा सम्पन्न,सुशिल कुशवाहा को लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया गया

मंच पर उपस्थित अतिथि

बक्सर बिहार :- आज 31 मार्च दिन रविवार को बक्सर के किला मैदान में बहुजन समाज पार्टी का जनसभा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ,ये जनसभा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आयोजित की गयी थी ,ये जनसभा बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बक्सर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बक्सर शहर के किला मैदान में आयोजित की गयी थी जिसकी अध्यक्षता बसपा के बक्सर जिलाध्यक्ष जयनारायण राम ने की ,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथिं के तौर पर बसपा बिहार प्रदेश के मुख्य प्रभारी डॉ लाल जी मेधंकर और विशिष्ट अतिथि के रूप में भीम राजभर प्रदेश प्रभारी बिहार , बलिराम प्रसाद प्रदेश प्रभारी , भरत बिंद प्रदेश अध्यक्ष बिहार , राजेन्द्र कुमार पूर्व मंत्री सह मुख्य जों इंचार्ज पटना , वकील सिंह यादव अध्यक्ष जिला परिषद कैमूर , मो. जमा खा ,प्रमोद सिंह , राजेन्द्र प्रसाद ,लालजी राम , रामनिवास राजभर , मनीष राम , शिव कुमार सिंह कुशवाहा , कमलेश राय आदि शामिल हुए

सभा में जुटी हजारो की भीड़

सभा में जुटे हजारो लोग

बक्सर के किला मैदान में आयोजित इस जनसभा में तकरीबन हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए ,बक्सर संसदीय क्षेत्र बहुत बड़ा संसदीय क्षेत्र है ,इस संसदीय क्षेत्र में 6 बड़े बड़े विधानसभा क्षेत्र आते है
बक्सर संसदीय क्षेत्र का गठन कैमूर, रोहतास और बक्सर तीनो जिला केे विधानसभा क्षेेत्र को ले कर हुआ है। इस संसदीय क्षेत्र में बक्सर जिले का ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर और कैमूर जिले का रामगढ़ तथा रोहतास जिले का दिनारा शामिल है। इन सभी विधानसभा क्षेत्रो से बसपा समर्थक बक्सर के किला मैदान में पहुचे थे

बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी सुशिल कुशवाहा ने पहनाया अतिथियों को माला

अतिथियो को माला पहना कर और गुलदसता देकर किया गया स्वागत

इस सभा में पहुचे सभी अतिथियों को बक्सर के लोकसभा प्रत्याशी सुशिल कुशवाहा ने फूलमाला पहनाकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया जबकि मुख्य अतिथि डॉ लालजी मेधांकर को फूलो की एक एक बड़ी माला पहनाई गयी

सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गयी थी

इस सभा में मिशन गायकों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गयी थी ,मिशन गायक मिशन गीतों की प्रस्तुती करके सभा में मौजूद लोगो का मनोरंजन भी कर रहे थे तथा अपने गीतों के माध्यम से बसपा को वोट देने की अपील भी कर रहे थे

मंच पर मौजूद लाल जी मेधंकर ,भरत बिंद और अन्य

सभा में आये अतिथियों ने एक के बाद एक अपना अपना भाषण दिया , मुख्य अतिथि डॉ लाल जी मेधांकर ने अपने भाषण में महागठबंधन को छोटे दलों का गठबंधन नही बल्कि यूपीए गठबंधन करार दिया ,और मोदी ,कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओ मांझी , उपेन्द्र कुशवाहा आदि पर तंज कसा,और अंत में सुशिल कुशवाहा को बक्सर लोकसभा के बसपा प्रत्यासी बनाये जाने की अधिकारिक रूप से घोषणा की ,और लोगो से सुशिल कुशवाहा को भारी मतों से जिताने की अपील की ,इस सभा में बक्सर संसदीय क्षेत्र के सभी ६ विधानसभा क्षेत्रो से बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमे दिनारा विधानसभा क्षेत्र से बीरबहादुर राम ,दिनेश महेश्वरी , धर्मेन्द्र कुमार , तुलसी राम , शुकर राम ,जिउत राम ,श्री राम ,राधिका राम .रीन्टू मुशहर आदि लोग शामिल हुए

बसपा के बक्सर जनसभा को सफल बनाने के लिए लोकसभा प्रत्याशी ने किया जनसम्पर्क

बिहार रोहतास दिनारा:- चुनाव आयोग के आगामी लोकसभा चुनावो की तारीखों का घोषणा करने के साथ ही राजनितिक पार्टियों ने बिभिन्न लोकसभा क्षेत्रो से अपने अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है ,तथा चुनावी रणनीति और जंग जितने की तैयारी में लग गये है , बक्सर लोकसभा क्षेत्र में भी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यहाँ के मतदाताओ में काफी सरगर्मी दिख रही है वही विभिन्न पार्टियों के नेता भी अपनी अपनी तैयारी में लगे हुए है , इस बार यहाँ का चुनाव दिलचस्प और कांटे की टक्कर का होने वाला है क्योंकि यहाँ भारत के राष्टीय स्तर की तीनो पार्टियों भाजपा ,कांग्रेस समर्थित राजद ,और बसपा  के मजबूत उम्मीदवार आमने सामने है ,2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा तीसरे स्थान पर थी लेकिन इस बार काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है 

 बसपा ने इस लोकसभा चुनाव में सुशिल कुमार कुशवाहा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है जबकि महागठबंधन की तरफ से राजद के उम्मीदवार जगदानन्द सिंह और भाजपा के उम्मीदवार अश्विनी चौबे है , सभी पार्टियों के प्रत्याशी रैली , जनसभा और कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करके अपनी शक्ति प्रदर्शन के साथ साथ अपना प्रचार प्रसार भी कर रहे है , इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी बक्सर द्वारा भी बक्सर में एक जनसभा का आयोजन किया गया है ,जिसके प्रचार प्रसार के लिए और जनसभा में लोगो को आने के लिए आमंत्रित करने को बहुजन समाज पार्टी के बक्सर लोकसभा  प्रत्याशी सुशिल कुमार कुशवाहा  ने दिनारा विधानसभा में जनसम्पर्क अभियान चलाया 

 आपको बता दे की महागठबंधन में सीट बटवारे पर सहमती न बनने पर बसपा ने बिहार के चालीसो लोकसभा क्षेत्रो में अकेले लड़ने का फैसला किया है ,इनमे लगभग ग्यारह सीटो पर उम्मीदवारों का नाम भी घोषित हो चूका है , वही बसपा सुप्रीमो मायावती जी की बिहार में 4 रैली होने की भी सम्भावना है ये रैली बिहार के गोपालगंज , मुजफ्फरपुर , सासाराम और बक्सर में होंगी ,

  • 31 मार्च को बसपा करेगी बक्सर के किला मैदान में जनसभा
  • बक्सर के बसपा प्रत्याशी है सुशिल कुमार कुशवाहा  

31 मार्च 2019  को बक्सर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओ को अपनी और आकर्षित करने के लिए बहुजन समाज पार्टी द्वारा एक जनसभा आयोजित की गयी है ये जनसभा बक्सर के रामलीला मैदान में आयोजित है , इसके मुख्य अतिथि बसपा  बिहार के मुख्य प्रभारी डॉ लाल जी मेधंकर है 

 इसी जनसभा के बारे में लोगो को बताने और आने की अपील करने के लिए बक्सर लोकसभा प्रत्याशी ने दिनारा बिधानसभा के सभी मुख्य जगहों पर जनसम्पर्क किया , इस जनसम्पर्क अभियान में दिनारा ,मालियाबाग़,दावथ ,सूर्यपुरा, नटवार , राजपुर समेत अनेको जगहों का दौरा किया गया ,इस जनसम्पर्क अभियान में प्रत्याशी सुशिल कुमार कुशवाहा , कृष्ण जायसवाल , पृथ्वीनाथ गुप्ता , कमलेश कुशवाहा , दिनेश महेश्वरी , धर्मेन्द्र कुमार ,राजकिशोर राम,शूकर राम आदि लोग शामिल थे 

दिनारा में जनसम्पर्क करते प्रत्याशी सुशिल कुशवाहा व उनके समर्थक

गया के डोभी में पासी समाज के ताड़ी विक्रेता को जिन्दा जलाया

बिहार (गया डोभी ) :- होलिका दहन की रात दिनांक 20 मार्च दिन बुधबार को बिहार राज्य के गया जिले के डोभी प्रखंड से पासी समाज के एक ताड़ी विक्रेता को जिन्दा जलाकर मार दिए जाने की खबर सामने आई है , मृतक की पहचान कालो चौधरी उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है ,ये घटना होलिका दहन की देर रात की है , इस घटना में बेख़ौफ़ अपराधियों का उचा मनोबल और पुलिस की निष्क्रियता साफ़ झलकती है क्यूंकि ये घटना डोभी के पुलिस मुख्यालय के नजदीक ही हुई

श्री पासी सत्ता को प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी थाना क्षेत्र के कसापि निवासी 55 वर्षीय कालो चौधरी लगभग ३० वर्षो से डोभी के मुख्य मार्ग गया मोड़ स्थित ब्लाक मोड़ के पास झोपडी लगाकर ताड़ी की बिक्री करता था , इस सम्बन्ध में मृतक के पुत्र सोनू चौधरी ने बताया की होलिका धन की शाम जब वह अपने पिता के लिए खाना लेकर पंहुचा तो देखा की डोभी निवासी मुकेश यादव अपने दोस्त के साथ उसके पिता से ताड़ी मांग रहा था उसके पिता द्वारा ताड़ी खत्म होने की बात कहने पर उनलोगों ने देख लेने की धमकी और आग लगाने की बात कही , इसके बाद रात में उसके पिता की हत्या कर दी गयी , स्थानीय लोगो ने मृतक को होलिका दहन की देर शाम करीब 11 बजे देखा था उसके बाद अहले सुबह लोगो ने देखा की मृतक की झोपडी जलकर राख हो गयी है और एक अधजला शव वहा पड़ा है ,लोगो ने मृतक के शव की शिनाख्त ताड़ी बेचने वाले कालो चौधरी के रूप में की , तथा इसकी सुचना लोगो ने स्थानीय पुलिस को दी ,सुचना पाकर पहुचे डीएसपी रविश कुमार , सर्किल इंस्पेक्टर जेपी यादव ने घटनास्थल का मुआयना किया ,घटनास्थल के बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में 12 बजे रात के बाद कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिख रहे है , हालाकि रात होने के कारन चेहरा साफ़ नही दिखाई दे रहा है

  • ताड़ी के विवाद में बेख़ौफ़ अपराधियों ने पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाया
  • ये घटना थाना के निकट में ही हुई
  • मृतक के बेटे ने मुकेश यादव को बनाया नामजद अभियुक्त
  • आखिल भारतीय पासी समाज के लोगो ने अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की अन्यथा सडक पर उतरने की दी चेतावनी

क्या कहते है डीएसपी

इस सम्बन्ध में डीएसपी का कहना है की सीसीटीवी फुटेज को बेहतर लैब में भेज कर चेहरे को साफ़ करवाया जाएगा और अपराधियों की पहचान की जायेगी ,हालाकि मृतक के बेटे ने हत्या का कारण ताड़ी को लेकर विवाद बताया और मुकेश यादव नाम के व्यक्ति को नामजद आरोपित भी बनाया है , पुलिस जांच कर रही है , हत्या कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा

मृतक के परिजनों से मिलने पहुचे आखिल भारतीय पासी समाज के लोग

इस घटना की जानकारी मिलते ही घटना की जायजा लेने के लिए आज दिनांक २३ मार्च को आखिल भारतीय पासी समाज गया की गुरुआ प्रखंड इकाई की तरफ से प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी , जिला प्रभारी प्रमोद चौधरी , प्रखंड मीडिया प्रभारी रंजित कुमार चौधरी ,अजय चौधरी ,पंकज चौधरी बिनोद चौधरी , संजू चौधरी आमस प्रखंड के अध्यक्ष अमित चौधरी समेत कई लोग मृतक के गाव पहुचे , उनके परिजनों से मुलाकात की , घटना की विस्तृत जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दिए प्रमोद चौधरी ने कहा की अपराधियों को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए उसे किसी भी हाल में बक्शा नही जाएगा ,समाज पर हो रहे अपराधिक घटनाए बर्दाश्त से बाहर है समाज एकजुट है अगर प्रशासन दोषियों को पकड़ने में नाकाम होती है या कारवाई करने से कतराती है तो हम सभी एक होकर सडक पर आन्दोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे

मृतक के परिजनों से मिलते पासी समाज के लोग

भारत बंद में दिनारा NH30रोड को किया जाम,भीमआर्मी,राजद,माले,रालोसपा के लोग उतरे रोड पर

बिहार (रोहतास दिनारा):- आज दिनांक 05 फरवरी दिन मंगलवार को पूरे भारत देश मे 13 पॉइंट रोस्टर, सवर्णो को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने और आदिवासियों को जंगल से बेदखल किये जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ भारत बंद का भीम आर्मी, बामसेफ और अन्य बहुजन संगठनों के द्वारा आह्वान किया गया था ,इस भारत बंद का समर्थन करने की घोषणा तमाम दलित पिछड़े बहुजनों की राजनीतिक पार्टियो के साथ साथ वामपंथी और भाकपा माले ने भी किया था। उत्तरप्रदेश में इस भारत बंद के समर्थन में समाजवादी पार्टी के लोग सड़क पर उतरे ,जबकि बिहार में इस बन्द के समर्थन में महागठबंधन के सभी सदस्य पार्टियों राजद,भाकपा माले,रालोसपा के लोग पूरे बिहार में सड़कों पर उतरे और सड़कों को जाम कर दिया। इसी कड़ी में बिहार के रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड मुख्यालय दिनारा में भीम आर्मी दिनारा और महागठबंधन के सदस्य पार्टियों राजद ,माले ,रालोसपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह से ही भारत बंद के समर्थन में पटना-भभुआ मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 30 को जाम कर दिया गया, सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी । हालांकि रोगी वाले वाहनों और छात्रों को जाने दिया जा रहा था । ये बन्द बिल्कुल शांतिपूर्वक किया गया ।

  • 13 पॉइंट रोस्टर ,सवर्ण आरक्षण , आदिवासियों को जंगल से बेदखल करने के खिलाफ हुआ था आज का भारत बंद
  • भीम आर्मी के इस भारत बंद का राजद , माले , रालोसपा आदि राजनितिक पार्टियों ने किया समर्थन
  • दिनारा में सुबह से ही पटना भभुआ मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 30 को जाम कर दिया गया था

श्री पासी सत्ता को मिली जानकारी के अनुसार दिनारा में सुबह नौ बजे से ही भीम आर्मी और राजद ,माले के लोग सड़क पर उतर गए थे और नेशनल हाइवे 30 को जाम करके नारे बाजी कर रहे थे । 13 पॉइंट रोस्टर वापस लो, सवर्ण आरक्षण खत्म करो, आदिवासियों को जंगल से बेदखल करने का आदेश वापस लो, मोदी सरकार मुर्दाबाद ,महागठबंधन जिंदाबाद, भीम आर्मी जिंदाबाद,आदि नारे लगाए जा रहे थे

मौके पर मौजूद लोगों ने भाषण भी दिया ,और अपने भाषण में केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की जमकर आलोचना भी की ,13पॉइंट रोस्टर के बारे में वहाँ मौजूद लोगों को बताया गया कि कैसे इसके द्वारा दलित पिछडो को विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर बनने से रोका जा रहा है वही देश मे शहीद जवानों के एनडीए के नेताओ द्वारा किये गए अपमान के बारे में लोगो को बताया गया कि बिहार के शहीद पिंटू सिंह के अंतिम संस्कार में जाने के बजाय एनडीए के लोग पटना में संकल्प रैली कर रहे थे । गरीब किसान, मजदूर ,छात्र नौजवान की समस्या और बेरोजगारी पर भी मोदी सरकार को घेरा गया ,और अगली बार मोदी और एनडीए को वोट न देने की अपील भी की गई ।दिनारा में भारत बंद का ये कार्यक्रम शांतिपूर्वक सफल हुआ

इस भारत बंद में भीम आर्मी दिनारा की तरफ से अमित कुमार, संयोजक संतोष उजाला , मीडिया प्रभारी दीपक कुमार,मदन पासी व अनेको कार्यकर्ता ,राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव ,माले नेता रामबचन केशरी ,राजेश कुमार, बसपा नेता दिनेश माहेश्वरी, और रालोसपा के अनेको नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।वही धरना स्थल पर सैकड़ो लोग मौजूद थे