आखिर क्यों रंजीत सरोज का जीवन बर्बाद करने पर तुला है हरिजन द्रोणाचार्य विक्रम ?

रंजीत सरोज इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्राचीन इतिहास विभाग से रिसर्च कर रहे हैं और इनके गाइड हैं डॉक्टर विक्रम हरिजन जो चमार बिरादरी से आते हैं डॉक्टर विक्रम अपने आप को बहुत ही क्रांतिकारी बताते हैं और इनका सपना इंटरनेशनल लेवल पर हाई लाइट होने का हमेशा रहा है। यह लोगों के बीच में हमेशा कहते सुने जाते हैं ,कि इंसान को ऐसा काम करना चाहिए चाहे भले ही गलत हो लेकिन उसका नाम तो राष्ट्रीय स्तर पर लोग जान जाते हैं इसी परिपेक्ष में उन्होंने एक सभा में हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं.

जिनका वीडियो लगभग लगभग काफी लोगों ने देखा होगा कि माह रहे हैकि लोग भगवान का डर दिखाते हैं मैं तो शिवलिंग पर मूता हूं कुछ नहीं हुआ। रही बात रंजीत सरोज की तो डॉक्टर विक्रम हरिजन रंजीत सरोज को क्यों प्रताड़ित कर रहे हैं इसको विस्तार से जाने, डॉक्टर विक्रम मनुवादी और सामंती सोच रखते हैं रंजीत सरोज को दिन भर अपने काम में इधर उधर दौड़ाते रहते थे जिससे रंजीत सरोज की पढ़ाई भी डिस्टर्ब होती थी ,और डॉक्टर विक्रम सवर्णों को और देवी-देवताओं को गाली गुप्ता देते रहते थे जिस कारण से इनकी विश्वविद्यालय में अन्य रिसर्च स्कॉलर अध्यापकों और छात्रों में नहीं बनती थी जब इनके खिलाफ अन्य लोग लामबंद होते थे तो वह रंजीत सरोज को मोहरा बनाकर आगे कर देते थे और मजबूरी बस रंजीत सरोज को अपने गाइड के इशारे पर डॉक्टर हरिजन के विरोधियों से जूझना पड़ता था.

बार-बार रंजीत सरोज को विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अपने विरोधियों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए प्रेरित व दबाव बनाते रहते थे कई बार अपने विरोधियों के खिलाफ आंदोलन करवाया भी जिससे रंजीत सरोज के शोध कार्य प्रभावित होता था एक बार रंजीत सरोज को अपने विरोधियों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए कहे थे जिसमें रंजीत सरोज हां कर दिये थे लेकिन तबीयत ना ठीक होने की वजह से आंदोलन करने नहीं जा पाए जिससे डॉक्टर विक्रम चिढ़ गए और कहा कि कैसे शिष्य हो जो मेरे लिए आंदोलन नहीं कर सकते मेरे विरोधियों के खिलाफ ,शिष्य एकलव्य जैसा होना चाहिए द्रोणाचार्य एकलव्य से अंगूठा मांग लिया तो एकलव्य गुरु दक्षिणा में अपना अंगूठा दे दिया और तुम मेरे लिए पंडित ठाकुरों के खिलाफ आंदोलन नहीं कर सकते रंजीत सरोज ने कहा सर मेरी तबीयत नहीं सही थी इसलिए मैं आंदोलन नहीं कर पाया।

यहीं से डॉक्टर विक्रम नाराज हुए दूसरी नाराजगी तब और बढ़ गई जब डॉक्टर विक्रम से रंजीत सरोज ने अपने दिए हुए पैसे 35000 डॉक्टर विक्रम से मांग लिया जिसमें से डॉ विक्रम ने ताव में आकर ₹10000 तो वापस कर दिया लेकिन ₹25000 अभी तक वापस नहीं किया और यहीं से डॉक्टर विक्रम रंजीत सरोज के जीवन को बर्बाद करने की ठान ली और तरह-तरह की मानसिक उत्पीड़न करने लगे रंजीत सरोज का डॉ विक्रम ने 7 महीने से फैलोशिप रोक रखी है जिस पर दस्तखत नहीं कर रहे हैं जो लगभग ढाई लाख रुपए हैं .

रंजीत सरोज ने डॉक्टर विक्रम हरिजन से अनुनय विनय किया कि सर मेरा जीवन बर्बाद हो जाएगा अगर आप अपने अंडर में रिसर्च कराना नहीं चाहते हैं तो हमें एनओसी दे दीजिए मैं किसी और को अपना गाइड बना लूं वहां अपनी पीएचडी कंप्लीट कर लूंगा लेकिन डॉक्टर विक्रम हरिजन सुनने को तैयार नहीं है कहते है कि मैं तुम्हारी पीएचडी निरस्त करवा दूंगा तुम्हारा जीवन बर्बाद कर दूंगा तुम पीएचडी करके अध्यापक बनने का सपना देख रहे हो मैं तुम्हें चपरासी भी नहीं बनने दूंगा तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते हो रंजीत सरोज ने मामले को सुलझ जाने के लिए डॉक्टर विक्रम हरिजन से एनओसी देने के लिए इलाहाबाद में तैनात एक विभाग के प्रधान कमिश्नर से भी पैरवी करवाई जो उन्ही के जाति के थे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक सम्मानित पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजीत यादव ने भी अपने अस्तर से डॉक्टर विक्रम से मिलकर आग्रह किया और मामले को समाप्त करने की बात कही लेकिन उनके भी प्रयास का कोई असर डॉक्टर विक्रम पर नहीं हुआ इस मामले को सुरेंद्र चौधरी पूर्व छात्र नेता , मंत्री काशी प्रांत ,भारतीय जनता पार्टी ,ने भी विक्रम से बात की और मामले को सुलझा ने के लिए आग्रह किया लेकिन विक्रम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और भी तमाम सम्मानित शहर के लोगों ने विक्रम को समझाने का प्रयास किया और कहा कि क्यों एक छात्र का जीवन बर्बाद करने पर तुले हो लेकिन उनका भी प्रभाव डॉक्टर विक्रम हरिजन पर नहीं पड़ा डॉक्टर विक्रम बराबर कहते चले आ रहे हैं मैं चाहे देवी देवताओं को गाली दूं चाहे रंजीत सरोज की पीएचडी निरस्त कर उनका जीवन बर्बाद कर दूँ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि हमने अपने समाज से पांच-छह आईएसपीसीएस को लगा रखा है और मेरे समर्थन में हमारे जाति के संगठन और छात्र लगे हुए हैं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता ,साथियों डॉक्टर विक्रम हरिजन का यह घृणित कार्य यह किसी सवर्ण के लिए नहीं बल्कि एक पासी समाज के होनहार छात्र रंजीत सरोज के लिए है एक होनहार छात्र रंजीत सरोज का जीवन ना बर्बाद हो एक हरिजन द्रोणाचार्य के तानाशाही गैर जिम्मेदाराना रवैए के कारण, इसके लिए एक छात्र के भविष्य को बचाने के लिए आम जनमानस छात्रों नौजवानों को भी आगे आना चाहिए जिससे कि भविष्य में कोई भी द्रोणाचार्य छात्र का अंगूठा ना मांग सके और ना काट सके ।

– लालाराम सरोज, एडवोकेट
अध्यक्ष -प्रबुद्धवादी बहुजन मोर्चा उत्तर प्रदेश

(लेखक के यह निजी विचार हैं)

क्या दलित-चमार न्याय के लिए खुद की जाति से बगावत नही करता ?

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.विक्रम हरिजन के हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने वाला बयान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ हैं. जिसे लेकर विश्विद्यालय प्रशासन काफी नाराज हैं. प्रोफेसर के इस हरकतों से इलाहाबाद विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुँचाया ही, साथ ही साथ दलितों में गुरु – शिष्य परंपरा पर नए सवाल खड़ा कर दिए हैं.

मामला डॉ. विक्रम के निर्देशन में शोध करने वाले रंजीत कुमार सरोज से जुड़ा हैं.डॉ विक्रम पर अपने ही शोध छात्र द्वारा शारिरिक , मानसिक और आर्थिक रूप से शोषण करने का गम्भीर आरोप हैं. जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन भी बखूबी जान गया है कि विक्रम ने रंजीत के शैक्षिक कैरियर के साथ खिलवाड़ किया हैं. उसकी फेलोशिप को 7 माह से रोक रखी हैं. एक सभ्य निर्देशक की तरह उनके प्रगति रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नही कर रहें हैं उल्टे उस पर बेबुनियादी आरोप लगाकर पीएचडी निरस्त कराने की बात कह रहे हैं. कुल मिलाकर रंजीत सरोज के कैरियर को बर्बाद करने के लिए डॉ विक्रम उस हद तक गए जहाँ भेदभाव करने वालें ब्राह्मण / सवर्ण भी शरमा जाएं ।

लेकिन फिर भी इनके समर्थन में इनकी जाति के एक चन्दाखोर संगठन समर्थन में उतरा हैं, जिसके 100 सदस्य भी शहर में नही हैं। अब सवाल उठता है कि दलितों में चमार जाति अन्याय और शोषण करने वाले खुद के जाति के साथ क्यों खड़ा हैं? क्या उसे न्याय के साथ नही खड़ा होना चाहिए ?

इलाहाबाद में पासी समाज का गढ़ हैं। क्या कोई भी जाति पासियों पर अन्याय अत्याचार करके सुरक्षित रह सकता हैं? जिला प्रशासन से उम्मीद हैं कि स्थिति बिगड़ने से पहले इस मामले को सुलझा लें वरना सब्र का बांध टूटेगा तो अत्यचार करने वालों की खैर नही होगी !

दलितों के नाम पर कतिथ संगठन अपनी हद में रहें और न्याय के साथ खड़े हो, वरना उनके अन्यायी जातीय चरित्र को पूरा देश देखेगा ।
सावधान ! खबरदार !

‘क्रांतिवीर मदारी पासी’ के उपन्यासकार बृजमोहन का इटारसी में हुआ सम्मान

इटारसी, मुम्बई / क्रांतिवीर मदारी पासी के चर्चित लेखक ब्रजमोहन जी का शानदार सम्मान पासी समाज इटारसी के कामताप्रसाद कैथवास जी के सानिध्य से आयोजित पासी समाज कार्यक्रम में किया गया.ब्रजमोहन जी ने पूरे समाज का आभार माना है.

इसके पूर्व भी चित्रकूट और अनेक जगहों पर उनका क्रांतिवीर मदारी पासी के साहित्य के लिए सम्मान किया गया है. अभी 5 अक्टूबर को भोपाल में साहित्यकारों द्वारा भी उनका सम्मान आयोजित है, बताते चले कि साहित्यकार बृज मोहन द्वारा रचित उपन्यास क्रांतिवीर मदारी पासी के तीन अध्याय को दिल्ली विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किये गयें है।

जिससे कॉलेज विद्यार्थी पठन-पाठन समीक्षा और परीक्षा इस विषय पर देंगे । बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बहुत-बहुत हार्दिक बधाइयां। इस कार्यक्रम में संगठन से संबंधित समाज के कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया छोटे रूप में ही सही लेकिन बेहतर कार्यक्रम रहा ।

रिपोर्ट: केशव कैथवास

कहीं जाति के उलझन में तो फंसा नही हॉकी के जादूगर का भारतरत्न ●अजय प्रकाश सरोज

हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जाति चुराने की कोशिश लगातार हो रहीं हैं। यह सच हैं कि दद्दा का जन्मस्थान इलाहाबाद में हुआ था लेकिन जल्द ही उनका परिवार झाँसी में शिफ्ट हो गया ।

जिसकी वजह से उनकी जाति का कोई प्रमाणित साक्ष्य नही मिल सका। जबकि कुशवाहा और पासी साहित्यकारों नें उन्हें अपने साथ जोडने के लिए कुछ तथ्य पेश किए लेकिन यह प्रमाणित नही हैं।

पासी साहित्यकारों का कहना हैं कि इलाहाबाद से झाँसी जाकर बसने से वालें बहुत सें परिवार अपने नाम के आगे जाति की टाइटिल हटाकर’ सिंह ‘लिखने लगें और राजपूत बनकर शादी विवाह तक कर लिए उन्होंने कई उदाहरण प्रस्तुत भी किये हैं.

इसी प्रकार कुशवाहा जाति के बुद्धिजीवियों नें मध्यप्रदेश की सागर जिलें में महेश सिंह कुशवाहा के साथ ब्याही ध्यानचंद जी बहन के आधार पर उन्हें कुशवाहा भी बताया जाता हैं. झाँसी के स्थानीय साहित्यकारों ने बताया कि ध्यानचंद जी के परिवार की कुछ शादियां राजपूत परिवारों में भी हुई हैं.

आज 29 अगस्त उनके जन्मदिवस पर भाषा बैज्ञानिक कहलाने वालें डॉ पृथ्वीनाथ पांडेय ने हिंदुस्तान के प्रयागराज संस्करण पर उनकी जाति को राजपूत होने का दावा किया। लेकिन क्या पांडेय जी कोई प्रमाण दे सकेंगे ? कि मेजर ध्यानचंद जी का परिवार इलाहाबाद के किस मोहल्ले किस गाँव मे रहता था .उनके पट्टीदार लोग कौन हैं और कहाँ हैं ?

हालाकि ! ध्यानचंद जी ने जीते जी कभी अपनी जाति नही बताई ? हो सकता हैं भारतीय समाज में होने वालें भेदभाव की समझ की वजह से उन्होंने ऐसा किया हो ? जो भारतरत्न देनें के लिए आज भी उनके साथ हो रहा हैं.

भारत में जब अंग्रेजी हुकूमत थीं और क्रिकेट का अंग्रेजी खेल भारतीयों के लिए नया था तब भारत हॉकी में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुका था. वर्ष 1928, 1932 और 1936 इस ओलंपिक जीत में मेजर ध्यानचंद भारत के वो तुरूप के इक्के साबित हुए थे जिसका तोड़ दुनियां के किसी भी विपक्षी टीम के पास नहीं था.

उस दौर में क्रिकेट की दुनियां में जो शीर्ष स्थान सर डॉन ब्रेडमैन का रहा, वही स्थान ध्यानचंद का था. ब्रेडमैन भी उनके खेल की प्रशंसा किए बग़ैर नहीं रह सके थे. यहां तक कि जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने जब ध्यानचंद को खेलते देखा तो वे उनके ऐसे मुरीद हुए कि अपने देश से खेलने का ही न्योता दे दिया. उनके बनाए कई रिकॉर्ड आज तक टूटे नहीं हैं. यह ध्यानचंद के खेल का ही जादू था कि उनकी हॉकी स्टिक की जांच तक की नौबत आ गई थी. कहीं उनकी स्टिक में कोई चुम्बकीय धातु तो तों नही हैं ?

क्योंकि मेज़र ध्यानचंद भारत में अंग्रेजी हुकूमत रहतें यह करिश्मा दिखाया था जिससे अंग्रेजों का सम्मान दुनियां में और बढ़ा था तो उन्होंने वर्ष 2015 में ब्रिटिश संसद में मेजर ध्यानचंद को ‘भारत गौरव सम्मान’ से नवाज़ा गया .आज भी दुनियां उनके फन का लोहा मान रही है, लेकिन उन्हें अपने ही देश में उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है.

वर्ष 2013 में जब क्रिकेट के भगवान कहे जानें वालें सचिन तेंदुलकर को भारतरत्न लिए संसद में खेल को जोड़ा जा रहा था उसके पहलें ही तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पत्र लिखने वाले व्यक्ति झांसी से कांग्रेस सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन थे. इस पत्र में उन्होंने लिखा कि सरकार को हॉकी के जादूगर कहलाए जाने वाले मेजर ध्यानचंद के खेलों में योगदान को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए.

उन्होंने लिखा, ‘ध्यानचंद भले ही 34 साल पहले गुज़र चुके हों, लेकिन उनकी उपलब्धियां ज़िंदा हैं. वे हमारे राष्ट्रीय खेल हॉकी का पर्याय हैं. वे तत्काल भारत रत्न पाने के हक़दार हैं ‘ इस मांग के समर्थन पत्र पर 81 अन्य सांसदों ने भी हस्ताक्षर किए थे जिनमें शशि थरूर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, सीपी जोशी, राज बब्बर, संजय निरूपम, मीनाक्षी नटराजन जैसे बड़े नाम भी शामिल थे. इसके बाद देश भर में बहस छिड़ गई कि पहले भारत रत्न किसे दिया जाए? हॉकी के जादूगर और क्रिकेट के भगवान आमने-सामने थे.
लेकिन सफ़लता सचिन तेंदुलकर को मिलीं और आज भी हॉकी का जादूगर ध्यानचंद भारतीय सरकारों की उपेक्षा का शिकार हैं।

वजह क्या हैं ? भाजपा की सरकार में रेवड़ी की तरह बातें जा रहें भारतरत्न में कहीं ध्यानचंद की जाति तो नहीं ? जो अभी तक स्पष्ट नही हैं . क्या भाजपा ध्यानचंद जी को भारतरत्न देकर कांग्रेसियों को कोसने का अवसर नही हथियाना चाहिए ? वहज कुछ भी हो लेकिन हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को भारतरत्न देकर राष्ट्रीय खेल हॉकी को सम्मान देकर लाखों हॉकी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सकता हैं। जो देश के लिए खेलने का सपना लिए स्टेडियम में पसीना बहा रहें हैं।
(लेखक : पत्रिका के संपादक हैं )

जेटली के निधन पर राम विलास पासवान ने ब्यक्त किया शोक, बोलें उनसे परिवारिक रिश्ता रहा

देश के महान नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी के निधन का समाचार सुनकर व्यथित हूं। अरुण जेटली न केवल देश के महान नेता थे बल्कि कानून के महान ज्ञाता थे और सबसे बड़ी बात एक अच्छे इंसान थे। उन्होंने वित्त मंत्री के अलावा रक्षा, कारपोरेट अफेयर्स, कॉमर्स, इंडस्ट्रीज और ला एंड जस्टिस जैसे बड़े मंत्रालय का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया। राज्य सभा में प्रतिपक्ष के नेता थे और बाद में राज्य सभा के नेता भी रहे। सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील थे। मेरा उनसे व्यक्तिगत और पारिवारिक जैसे संबंध थे।

वे अटल बिहारी वाजपेयी जी और मोदी जी के सरकार में मंत्री रहे। और यहां तक कि वे भारतीय जनता पार्टी के लिये संकट मोचक का काम करते थे। लोक सभा चुनाव के पूर्व अपने दायित्व को सफलतापूर्वक निभाते रहे। वित्त मंत्री के रूप में उनका जो योगदान रहा है, उसको देश हमेशा याद रखेगा। मैं उनके परिवार के लोगों के प्रति लोक जनशक्ति पार्टी और अपने परिवार की ओर से संवेदना व्यक्त करता हूं। वहीं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
#ArunJaitley

आईएएस गोपीनाथ का इस्तीफा, कहा- बोलने की आजादी खत्म हो गई थी

  • कश्मीर कैडर के शाह फैसल के बाद सबसे कम उम्र में इस्तीफा देने वाले दूसरे आईएएस
  • भास्कर के पूछने पर राजनीति में जाने की बात से किया इंकार, बोले-अभी इस बारे में नहीं सोचा

सूरत .संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली में तैनात 2012 बैच के आईएएस अधिकारी गोपीनाथ कन्नन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है। वे इन दिनों पावर एंड नॉन कन्वेंशनल ऑफ एनर्जी के सेक्रेट्री पद पर कार्यरत थे। वे कश्मीर कैडर के चर्चित आईएएस अधिकारी शाह फैसल के बाद सबसे कम उम्र में अपनी सर्विस से इस्तीफा देने वाले दूसरे आईएएस अधिकारी बन गए हैं।

चर्चा है कि मौजूदा प्रशासनिक कार्यशैली से वे नाखुश थे। हालांकि उन्होंने इसको लेकर कुछ नहीं बोला है, लेकिन इतना जरूरत कहा कि वो अपनी आजादी चाहते हैं। बातचीत में कन्नन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें ऐसा लग रहा था कि वो अपनी सोच को आवाज नहीं दे पा रहे हैं इसलिए अपनी आवाज को वापस पाने के लिए इस्तीफा देने का निर्णय किया।

मीडिया ने जब उनके भविष्य के बारे में पूछा कि इस्तीफा के बाद वो क्या करना चाहते हैं? क्या वो भी शाह फैसल की तरह राजनीति में जाएंगे तो उन्होंने फौरी तौर पर इससे साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं सोचा है।

यह फैसला उन्होंने सैद्धांतिक तौर पर लिया है और मैं अपने सिद्धांत के साथ समझौता नहीं कर सकता। मौजूदा सरकार और यूटी प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने अपनी सर्विस नियमावली का हवाला देते हुए कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया। आपको बता दें कि गोपीनाथ कन्नन तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने 2018 में केरल में आई भीषण बाढ़ के दौरान राहत सामग्री अपने कंधे पर रखकर लोगों तक पहुंचाई थी। उस दौरान पूरे देश में उनके इस कार्य की सराहना हुई थी।

चुनाव के दौरान भी चर्चा में रहे

वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग से भी मौजूदा यूटी प्रशासन के बड़े अधिकारियों की शिकायत की थी कि उन्हें प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद उन्हें सिलवासा कलेक्टर पद से हटाकर कम महत्व के विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई थी। गोपीनाथ कन्नक सिलवासा कलेक्टर रहते हुए सराहनीय कार्य किया था।

साभार : दैनिक भास्कर

गर्व से बताइये हम पासी है – मंत्री कमल रानी वरुण

श्रीपासीसत्ता ब्यूरों ,लखनऊ / यूपी कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल हुई कमल रानी वरूण जी के आवास पर बधाई व शुभकामना देने वालों का सिलसिला जारी हैं । इसी क्रम में योगी सरकार में मुखर दलित नेता व राज्यमंत्री डॉ.लाल जी प्रसाद निर्मल अपने दिल्ली प्रवास से लौटते ही कमलारानी को बधाई देनें उनके आवास पर पहुँचे .

बधाई देने वालों में पासी समाज के नेता व राष्ट्रीय भारतीय बौद्ध संघ के महासचिव रामधर राकेश जी पहुँचें उन्होंने पत्रिका के संपादक से मंत्री जी की वार्ता करवाई .

पत्रिका के संपादक से बातचीत में उनकी जाति को भ्रम होने स्थिति के सवाल पर उन्होंने कहा कहा कि गर्व से बताइये की हम पासी हैं। पत्रिका ,लम्बें समय से यह माँग उत्तर भारत की सरकारों के समझ रखतें रही कि दलितों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी को राज्यों के मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व हेतु शामिल किया जाएं ।

लगातार माँग और पासी संगठनों द्वारा दबाव बनाये जाने के बाद बिहार मंत्रिमंडल में डॉ.अशोक चौधरी को नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में जगह देकर भवन निर्माण मंत्री बनाया गया । उत्तर प्रदेश में अब योगी मंत्रिमंडल में कमल रानी को जगह मिली हैं। यह बताते चलें कि पासी समाज मे पहली बार किसी पहली को कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल किया गया हैं। लेकिन अभी मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार नें कोई मंत्री नही बनाया।

लोजपा नेता कमला कुमारी ने किया वृक्षारोपण

आज शाम को लगभग 5:30 बजे प्रयागराज के भरद्वाज पार्क की ठीक सामने डीसी छात्रावास को स्थापित करने वाले स्वर्गीय महाशय मसूरिया दीन जी की पुत्री लोजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला कुमारी ने वृक्षारोपण किया। जिसमें के.सी .सरोज( पूर्व आईएएस), व उनकी पत्नी लोजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता सरोज अनिल श्रीवास्तव , विनय कुशवाहा , कामना मिश्रा , राजेश श्रीवास्तव, विशाल यादव तथा डीसी हॉस्टल के अंतः वासी छात्र भी उपस्थित रहे.

पौधरोपण के बाद छात्रावास में एक बैठक कर छात्रावास के छात्रों समस्याओं के निराकरण पर वार्तालाप किया गया। श्रीमती कमला कुमारी जी ने बारा विधायक डॉ अजय भारती जी को फोन से वार्तालाप करके समस्या का निराकरण करने के लिए बातचीत किया ।

डीसी हॉस्टल में छात्रों से मिलें हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत

यूपी ,प्रयागराज / पूर्व ऊर्जा मंत्री ,पूर्व सांसद ,विधानसभा हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी के वर्तमान विधायक बैजनाथ रावत आज एक मामले में एमपी/ एमएलए कोर्ट में पेश होने के लिए प्रयागराज आएं। कोर्ट से जल्द ही खाली होने पर उन्होंने साथियों सहित संगम भ्रमण किया।उसके बाद दलितों के लिए बने डीसी छात्रावास में पहुंचे ।

हॉस्टल के सभी छात्रों ने विधायक जी का फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया । छात्रों ने हॉस्टल पर भूमाफियाओं द्वरा कब्ज़े को लेकर चिंता ब्यक्त की तो विधायक जी ने कहा कि हॉस्टल की रक्षा हेतु तन मन धन से छात्रहित में खड़ा रहूंगा । अंतःवासी छात्रों ने नेक दिल इंसान विधायक जी को हॉस्टल में आने के लिए शुक्रिया अदा किया।

इस अवसर पर डॉ अजय प्रकाश सरोज , राजू पासी सर,डॉ प्रदीप ,रामप्रवेश , शुभम भैया, सूरज ,गोलू ,राकेश, दीपक सर समस्त लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट : सुनील कुमार

राष्ट्रपति से पुरस्कृत संतोष भारतीय का अभिनंदन

प्रतिभा कहीं छिपती नहीं। आप मे जज्बा है काम करने की , तो अवसरों की कमी नहीं है।आप अपने कार्य क्षेत्र को ही अपना लक्ष्य बना सकते हैं।ऐसे ही एक प्रयागराज की सख्शियत है डा संतोष कुमार भारतीय हैं जो एंबुलेंस 108 थाना झूंसी प्रयागराज से ईएमटी टीम के सदस्य हैं। यह सज्जन अपने काम को ही ईश्वर पूजा, आराधना मानते हैं।24 घंटे जनता को समर्पित हैं ।

न मौसम का इन पर असर होता है ,न समय की पाबंदी,और न ही नींद या पारिवारिक बंधन।बस उन्हें किसी दुर्घटना की सूचना भर मिल जाए। दुर्घटनाग्रस्त ब्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाते हैं। इसी का परिणाम है कि अब तक सरकार, संस्थाओं द्वारा 14 बार सम्मानित हो चुके हैं।

इन्हें पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो बार पुरस्कृत कर चुके है। इसके अतिरिक्त विभागीय अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत हो चुके हैं। अभी हाल ही में हैदराबाद में एंबुलेंस 108 के डायरेक्टर रेड्डी द्वारा पुरस्कृत किया गया है। आज कम्पनी बाग ने सामाजिक लोगो ने पुष्प गुच्छ देकर इनका अभिनन्दन किया ।

बहुजन अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशक्ति वर्धन प्रदेश महासचिव मोतीलाल कश्यप , प्रयागराज के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, समाज सेवी मदन सरोज, अच्छेलाल सरोज, डॉ नागेश सिंह,जीडी यादव (पूर्व वनक्षेत्राधिकारी) राजेश कुमार भारतीय, प्रेमचंद भारतीय,विकास चौधरी ने आज उनके प्रयागराज आगमन पर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।