चेंते नही तो आने वाली पीढ़ियाँ माफ़ नही करेंगी – सुशील पासी

●इलाहाबाद के विधानसभा प्रतापपुर का भ्रमण व नुक्कड़ सभा

आज दिनाँक 25 /11/2019को जनपद इलाहाबाद के विधानसभा प्रतापपुर भ्रमण के दौरान आगामी 14 दिसम्बर को रामलीला मैदान में होने वाली रैली के सन्दर्भके ग्राम भमई हुसामगंज जमलापुर में एक नुक्कड़ सभा आयोजित हुई। जिसमें यूपी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सुशील पासी ने सभा को संबोधित किया।

श्री पासी ने कहा देश, प्रदेश में शिक्षा ,ब्यापार और रोजगार चौपट हैँ। सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करके बेचा जा रहा हैं । भाजपा समाज का साम्प्रदायिकण कर समाज बॉटने का काम रही हैं । कानून ब्यवस्था नाम की कोई चीज़ नही हैं। देश का लोकतंत्र खतरे में है। आज हम आप नही चेतें तो हमारी आने वाली पीढ़ियाँ हमें माफ़ नही करेंगी। इसलिये देश बचाने के लिए आगामी 14 दिसम्बर को राम लीला मैदान नई दिल्ली में श्रीमती सोनिया गाँधी के आह्वान पर होने वाली महारैली में भाग लें। नुक्कड़ सभा का संचालन अजय प्रकाश सरोज ने किया।

इस अवसर राम प्रवेश पासी, अरविंद कुमार, राकेश यादव , सुरेश गुप्ता, ज्ञान चंद्र, ओम प्रकाश कोटेदार , सुदामा पाल, जावेद आलम, डॉ राम कैलाश , डॉ. लाल चंद भारतीय, अरुण कुमार सोनू, धीरेंद्र प्रकाश ,
अप्पू भारतीय, पिंटू सोनी, राम सूचित भारती आदि ग्रामीण लोग उपस्थित रहें ।

# सोशल मीडिया प्रभारी इलाहाबाद

पासी समाज का गौरवशाली इतिहास चुराना चाहतें हैं कुछ इतिहासकार

बहराइच / अखिल भारतीय पासी समाज उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच इकाई तत्वावधान में डायमंड पिक्चर पैलेस ,स्टेशन रोड़ में वीरांगना ऊदा देवी पासी का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस आर .ए .प्रसाद उपस्थित रहें ।

जिसमें जन नायक मदारी पासी जागृति मंच हरदोई के संस्थापक राकेश कुमार वर्मा ने कहा महाराजा सुहलदेव की यह धरती पासियों के महान रक्त से नहाई है अपनी महान संस्कृति से नाता जोड़ो और दलित जैसी हीन भावना से खुद को अलग करो.।

संगठन महासचिव श्रीनाथ रावत(जनपद बाराबंकी) ने कहा महाराज सुहलदेव पासी समाज के लिए प्रतिष्ठा का विषय हैं कुछ इतिहास चोर हमारा गौरवशाली इतिहास को चुराने में लगे है हम उनको उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे ।

सभा उपस्थित सभी पासी वीरों व वीरांगनाओं को संकल्प दिलाया कि प्रतिवर्ष महाराजा सुहेलदेव पासी का जन्मदिन और विजय दिवस बहराइच जनपद के कोने कोने में मनाया जाता रहेगा ।और धीरे धीरे पूरे प्रदेश ही नहीं देश में महाराजा सुहेलदेव पासी का घर घर में जन्मदिन और विजय दिवस मनाया जाएगा । ताकि हम अपने गौरवशाली इतिहास को आत्मसात करते हुए आगे बढ़े। इस अवसर पर राम कृपाल, विक्रम राजेश, जिलाध्यक्ष नंद कुमार, छेदी लाल, हरिराम , राम अभिलाष सहित बड़ी सँख्या में पासी समाज के लोग उपस्थित रहें।

देश बचाने को एक होना होगा – सुशील

आज बाराबंकी की सिद्धौर ब्लॉक के कारी का पुरवा मजरे कोठी में सुशील पासी प्रदेश सचिव कांग्रेस ने 14 दिसम्बर को दिल्ली में होने वाली ‘भारत बचाओ रैली’ के संदर्भ में बैठक और ग्राम सभा में जनसंपर्क किया।

श्रीपासी ने बताया की किस तरह बीजेपी आज लोगो को किस तरह गुमराह कर रही है । बेरोजगारी चरम सीमा पर है, झूठा राष्ट्रवाद दिखाकर सरकारी कंपनियों को बेचने का काम कर रही है। कांग्रेस ने हमेशा से सभी धर्मो के लोगो को साथ लेकर आगे बठी है , हर समुदाय को हमेशा से गले लगाकर चली है और युवाओं को रोजगार देनें के लिए प्रतिबद्ध रही हैं। देश का लोकतंत्र खतरें में हैं । देश बचाने को हम सबको एकसाथ आनें की जरूरत हैं । इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहसिन भाई , और तमाम लोग मौजूद रहे

जेएनयू में फ़ीस बढ़ाने का मतलब?

“देश का हर आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जिसकी हर महीने पांच-छः हजार देने की हैसियत नहीं है। वह जेएनयू की अहमियत समझता है। देश में एक मिसाल के तौर पर जेएनयू चमकता हुआ स्टार है। जेएनयू ही वह उम्मीद है जहां देश के हर कोने से गरीब meritorious students (मेघावी छात्र) सस्ती और अच्छी शिक्षा हासिल करता है। यह देश का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है जहाँ पैसा व किसी सोर्स की नहीं, बल्कि असल में प्रतिभा की परख होती है। जहाँ हर छात्र का पढ़ना सपना होता है।

आज जेएनयू की फीस तीन गुना बढ़ाकर कमजोर वर्ग के तबके के छात्रों का दरवाजा बंद करने का सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ जेएनयू के छात्र सड़क पर हैं। पिछले दो साल पहले जेएनयू को सरकार की बदनाम करने की नाकाम कोशिश रही थी। अबकी बार भी यहीं होगा। लड़ेंगे, जीतेंगे।

जेएनयू में एक बार मौका एम.ए में मिला था, लेकिन कुछ निजी कारणों से एडमिशन नहीं ले पाया। लेकिन वहां महीने भर रहा हूं। जेएनयू हर मामले में अन्य विश्वविद्यालय से बेहतर और अलग है। ज्ञान और संस्कृति के रूप में एक सुंदर मिनी कन्ट्रीज़ जैसा। जहां से पढ़कर छात्र डॉक्टर, इंजीनियर, ऑफिसर, टीचर, पत्रकार और विभिन्न क्षेत्रों के अलावा देश दुनियां की अच्छी समझ के साथ एक बेहतर इंसान बनकर निकलता है।

जो सरकार सस्ती शिक्षा और रोजगार छीने, हमारे पास सड़क पर आंदोलन के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचता। जेएनयू के छात्रों के ज्ञान और साहस को सलाम! जो सरकार के सामने झुके नहीं हैं। आप जेएनयू के वर्तमान और भविष्य के बेहतरी के लिए खड़े हों।”

कॉमरेड प्रदीप कोल जी ( रिसर्च स्कॉलर हिंदी विभाग , इलाहाबाद विश्वविद्यालय ) का पोस्ट

We shall fight
We shall win !

#StandWithJNU

अमेठी

पासी एकता मिशन के तत्वाधान में , पासी बारादरी हरा भवानी में 16 नवंबर दिन शनिवार को वीरांगना ऊदा देवी जी का शहीदी दिवस मनाया गया जिसमें हमारे बीच समाज के अगुआ साहित्यकार इतिहास का और राजनीति से जुड़े लोगों ने हमारे समाज के लोगों का ज्ञान वर्धन किया हम दूर-दूर से आए अपने विद्वान बड़ों का सादर आभार व्यक्त करते हैं ।
इस कार्यक्रम का आयोजन पासी समाज के लोगों ने किया , कार्यक्रम में अनुसूचित जाति , पिछड़ी जाति एवं हमारे मुसलमान भाइयों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया , पासी समाज सभी का आभारी हैं ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे जिन साथियों ने दिन रात मेहनत की उनमें श्री गया प्रसाद सदस्य जिला पंचायत , श्री राम लौटन जी पन्हौना , श्री रामफेर जी कोलवा भवानी , श्री रामकुमार जी कोलवा अहोरवा भवानी , श्री विजय कुमार जी पूरे जिया पन्हौना , श्री कृपा शंकर जी रखैना पन्हौना , श्री राजकुमार रखैना पन्हौना , श्री अमित कुमार कोलावा पन्हौना , श्री राजेंद्र कुमार पन्हौना , श्री सत्येंद्र बहादुरगंज , श्री इकबाल जी जयनगरा , श्री इंद्र कुमार जी रखना पन्हौना , श्री हरिकेश रावत कोलाबा पन्हौना , श्री राम पियारे रतवालिया , आदि तमाम पासी समाज के युवा साथियों ने सहयोग किया , सबका नाम लेना बड़ा मुश्किल है ।
मैं सब का बहुत-बहुत आभारी हूं , और एक नफरत करता हूं जब भी इस तरह कोई आयोजन हमारे समाज का कोई व्यक्ति करें सभी से अनुरोध करता हूं कि सामाजक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी दीजिए जिससे हमारा समाज संगठित हो शिक्षित हो और विकास करें ,क्योंकि जो समाज संगठित नहीं रहता और टूट जाता है , एक बार सुना सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद ।

समाज के वीरांगनाओं और महापुरुषों का बलिदान बेकार नही जानें दूंगा – सुशील पासी

आज दिनांक 17-11-2019 को इलाहाबाद के फूलपुर लोकसभा में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में 36 अंगेजो को मारकर वीरगति को प्राप्त हुई शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी का बलिदान दिवस बनाया गया ।

जिसमें मुख्यातिथि सुशील पासी (प्रदेश सचिव यूपीसीसी , प्रभारी इलाहाबाद ,फैज़ाबाद, बाराबंकी) ने वीरांगना को श्रधांजलि अप्रित करते हुए समाज में राजनीतिक एकजुटता बनाने पर बल दिया . उन्होंने कहा कि हमारे समाज के महापुरुषों ने देश के लिए आज़ादी की लड़ी और बलिदान दिया । अफ़सोस कि इतिहास लेखकों ने उन्हें उचित स्थान नही दिया। लेकिन उनका बलिदान बेकार नही होने दिया जाएगा ।

अब वंचितों का इतिहास “सबाल्टर्न हिस्ट्री” के रूप में आ रहा हैं । जो समाज को प्रेरणा देगा और समाज अपनी खोई हुई राजनीतिक शक्ति को प्राप्त करने के लिए पुनः अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस की तरफ एकजुट होगा और हम समाज को भरोशा दिलातें है की समाज के मान सम्मान के साथ मैं हमेशा खड़ा रहूँगा.

इस दौरान उन्होंने 30 नवंबर को रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनियां गाँधी के आह्वान पर भारत बचाओ माहरैली में भाग लेने के लिए आह्वान किया,साथ ही गांव का भ्रमण भी किया। क्षेत्रवासियों ने उनका समर्थ किया। कार्यक्रम का संचालन अजय प्रकाश सरोज नें किया । पूर्व प्रधान शीतला प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री रामानंद भारती,विशिष्ट अतिथि बंशीधर सरोज ,श्रीमती कमला प्रधान, लालराम सरोज, राम प्रवेश पासी, अजीत भारती, नीरज पासी , मुनेश सरोज ,राजेश भारती, राहुल नाथ,राकेश पासी एडवोकेट, विनय प्रकाश पासी ,राजनीश भारती, बटुकनाथ पासी, ब्रह्मदेव पासी, सुभाष चंद्र पासी, कृष्ना देवी, उर्मिला पासी, सुनीता पासी, चंद्रशेखर एडवोकेट, डॉ सन्तोष पासी,,कैलाश नाथ रावत , सचिन भारती, सुभाष भारती , नैनी से अजय भारती, आशीष सरोज , रामसूचित भारती, कुशल पासी, आरपी कैथल ,सहित अन्य लोगो ने सभा को सम्बोधित किया।

रिपोर्ट : मीडिया प्रभारी प्रयागराज

प्रयागराज में वीरांगना ऊदा देवी पासी शहीद दिवस मनाया

कौड़िहार ब्लॉक दिनांक 16 नवंबर 2019 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद विकासखंड कौड़िहार के मोहरब ग्राम सभा में वीरांगना ऊदा देवी पासी महिला मंडल नेहरू युवा केंद्र इलाहाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में वीरांगना ऊदा देवी पासी का शहीद दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि त्रिभुवन पासी के द्वारा ऊदा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मंडल की अध्यक्ष प्रमिला देवी ने किया कार्यक्रम में महिला मंडल के सदस्यों ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन दारा सिंह ने किया उन्होंने कहा कि वीरांगना उदा देवी पासी एक साहसी और पराक्रमी महिला थी जिसने 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया था इस अवसर पर अभय सिंह सपना देवी अंशु विश्वकर्मा नसरीन खान संगम लाल सोनू मोनू सचिन प्रतिभा मौर्या सविता देवी रीता देवी

कवि आरके सरोज जी का जाना मेरे लिए ब्यक्तिगत क्षति हैं- संपादक

उनकी याद में दो शब्द …

सुबह आँख खुलतें ही व्हाट्सएप पर ये मैसेज आया कि “पापा इज नो मोर ” यह मैसेज इन्ही के मोबाइल से आया तो समझा कि कवि जी खुद के पिता जी के लिए लिखें है थोड़ा संयमित हुआ ,फेसबुक खोला तो अचानक निराशा हाथ लगी ,यह मैसेज उनके पुत्र का था मतलब साफ था पासियों के हर मंचो पर अपनी कविताओं से सबको आकर्षित करने वालें नेक दिल इंसान कवि आरके सरोज @Ram Kumar saroj दुनियां को अलविदा कह दिए …

यकीं तो नही हो रहा था कि अभी तो 11 नवंबर को महाबली वीरा पासी की जयंती में शामिल हुए और कल ही यानि 16 नवम्बर को तिलोई, अमेठी में वीरांगना ऊदा देवी का बलिदान दिवस मना कर लौटे ही थें ।

प्रतापगढ़ जनपद के मूलनिवासी आरके सरोज जी पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर पद से रिटायर्ड होकर सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहें । आपने नौकरी के दौरान श्रीपासी सत्ता मासिक पत्रिका में बतौर प्रबंध संपादक पद पर रहें,और कई कविताएं और लेख लिखें ।

वों समाज को हमेशा जाग्रत करने का काम करतें रहें युवाओं से उनका खासा लगाव रहा । उनके समर्थक उन्हें ‘दादा गुरु ‘ कहकर पुकारतें थें । वो सबको स्नेह और आदर करना नही भुलतें। जब भी लखनऊ सामाजिक कार्यो हेतु जाता तो दादा गुरु का आशीर्वाद मुझें मिलता रहा था।

अचानक उनका जाना पासी समाज के लिये दुःखद हैं, मेरे लिए ब्यक्तिगत क्षति हैं …विनम्र श्रद्धांजलि 😢💐
संपादक – अजय प्रकाश सरोज

भदोही में जिलाधिकारी की उपस्थिति में बनाया गया वीरांगना ऊदा देवी का बलिदान दिवस

आज 16 नवम्बर सुरियावां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने राष्ट्रीय पासी समाज संघ के तत्त्वाधान में अमर शहीद विरांगना ऊदा देवी पासी का शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया समारोह का उद्दघाटन जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने वीरांगना ऊदा देवी के चित्र पर माल्यर्पणऔर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

जिसमे आयोजक और इरदिसि समाज के जिलाध्यक्ष रेनू बाबू ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद तूफानी सरोज को कार्यक्रम अध्यक्ष अच्छेलाल सरोज ने अंगवस्त्र भेंट कर कार्यक्रम में उन्हें संमानित किया।

जिलाधिकारी भदोही राजेन्द्र प्रसाद द्वारा समाज के मेधावी छात्र /छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिया । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में अमर शहीद विरांगना ऊदा देवी के वीरता पर प्रकाश डाला.

इस मौके पर डॉ.अमरनाथ पासी,समाज सेवी सुभाष सरोज, धनुषधारी आशीष सरोज, इस्पेक्टर दीनानाथ सरोज, राकेश सरोज, आनन्द सरोज सब इंस्पेक्टर तेजबहादुर, उर्मिला सरोज विमला देवी, मंगल पासी,शिव शंकर पासी, रमेश भवँरा, कृष्णानंद सरोज, अच्छेलाल सरोज, उत्तम कुमार पासी, जय प्रकाश,चंद्रकांत,रमेश सरोज (कानूनगो) सुनील कुमार सरोज, रोहित,हरिशंकर पासी औऱ संदीप बालाजी कैलाश सरोज अशोक सरोज, विजय बहादुर, तेजबहादुर आदि आदि लोग उपस्थित रहें।

कौशांबी में मनाया गया वीरांगना ऊदा देवी का बलिदान दिवस

आज अतिपिछड़ा ,अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा एवं पासी प्रगति संगठन के संयुक्त तत्वावधान में डायट मैदान मंझनपुर में 1857 के ग़दर की नायिका वीरांगना ऊदा देवी पासी का सहादत दिवस मनाया गया।

वक्ताओं ने वीरांगना के इतिहास पर चर्चा करतें हुए बताया कि देश की आज़ादी की लड़ाई में दलितों-पिछड़ो का योगदान महत्वपूर्ण रहा है, लेकिन उन्हें इतिहास के पन्नो पर उचित स्थान नही मिला ।

इस अवसर पर वीरेंद्र फौजी ,मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मतेश चन्द्र सोनकर ,विशिष्ट अतिथि मातफरे, बहुजन अवाम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुलई पासी ,एवं प्रदेश महासचिव मोतीलाल कश्यप उपस्थित रहे।