बसपा नेता के काले कारनामें की खुली पोल, दूसरी पत्नी नें लगाया गम्भीर आरोप

•संपत्ति हथियाने के चक्कर में किया दो पत्नियों से विवाह,कर रहा है उनका शारीरिक शोषण और मानसिक उत्पीड़न। ○ दूसरी पत्नी ने लगाया आरोप, लिखा बसपा सुप्रीमो को चिट्ठी कहा कि बसपा का कोऑर्डिनेटर मेरा पति रच रहा है मेरी हत्या की साजिश। इलाहाबाद का रहने वाले ओंकारनाथ उर्फ राजू गौतम बहुजन समाज पार्टी का जोनल कोऑर्डिनेटर है । उसकी पत्नी किरण चौधरी ने आरोप लगाया है कि राजू गौतम ने मेरी संपत्ति हड़पने के चक्कर में मुझे और मेरी मां को बहला-फुसलाकर मेरे साथ कोर्ट मैरिज कर लिया। लेकिन अब वह मेरे साथ नहीं रहता कहता है कि मेरा काम हो गया अब तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हो । मैं बहुजन समाज पार्टी का कोऑर्डिनेटर हूं बहन जी से मेरे अच्छे संबंध हैं सरकार बनने पर मंत्री बनूंगा और तुम्हारे जैसी लड़कियां मेरे आगे पीछे घूमेंगी । शादी कर लिया तो क्या होगा तुम अपने घर रहो मैं अपने घर हूं मेरा तुम्हारा कोई संबंध नहीं रहेगा । किरण चौधरी ने आरोप लगा राजू गौतम शादी करने का झांसा देकर मुझसे शारीरिक संबंध बनाता रहा बाद में शादी से इंकार कर चुका था लेकिन मेरे बराबर दबाव बनाने के बाद में वर्ष 2007 में शादी किया । शादी से पूर्व भी इसकी एक पत्नी हैं जिससे बच्चे भी है । मुझसे झूठ बोलकर शादी की और मेरी संपत्ति को हथिया लिया और अब मुझ से कोई संबंध नहीं रखता । इसकी शिकायत बसपा सुप्रीमो से भी की लेकिन अभी तक इसके खिलाफ कार्यवाही नही हुई। जानकारी के लिए बता दूं कि यह राजू गौतम कारनामे सामने आए हैं। पार्टी के नाम पर पदाधिकारियों से धन उगाही करना और महंगी कार और महंगे होटलों में रहने की व्यवस्था कार्यकर्ताओं से करने को कहता है। इसके हाव भाव से आप इसके चाल चरित्र का अंदाजा लगा सकते हैं।

यूजीसी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय का पुतला जलाया

आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन के सामने स्टूडेंट फॉर रिप्रजेंटेशन के बैनर तले शोध छात्रों ने यूजीसी और एमएचआरडी का पुतला जलाया। क्या है मामला ? यूजीसी रेगुलेशन के अनुसार नियुक्तियों में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग तथा विकलांगों को अभी तक विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय को इकाई मानकर नियुक्ति में आरक्षण दिया जाता था जिसे यूजीसी में परिवर्तित कर विभाग को इकाई मानकर नियुक्ति करने का फरमान जारी किया है इससे इन सभी संवर्गों का उच्च शिक्षा में भारत सरकार द्वारा दिए गए आरक्षित प्रतिशत से बहुत कम हो जाएगा। यह इसलिए होगा क्योंकि नई व्यवस्था के अंतर्गत विभागों में रिक्तियों की संख्या बहुत कम चार या पांच ही होती है कम से कम 4 पद होने पर ओबीसी, 7 पद होने पर एस सी ,15 पद होने पर एस टी और 33 पद होने पर विकलांगों का पद आरक्षित होगा और साधारणत: विभागों में इतनी रिक्तियां होती ही नहीं है अतः इस व्यवस्था में क्रमश: विकलांग आदिवासी दलित पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थियों को सबसे अधिक नुकसान होगा। ज्ञातव्य हो कि इन वर्गों के बैकलॉग पद न भरने से वर्ष 2016 -17 की यूजीसी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार इन वर्गों का शैक्षणिक पदों पर प्रतिनिधित्व मात्र 19% है जबकि यह 49.5 % होना चाहिए। विश्वविद्यालय में शोधरत छात्र रंजीत कुमार सरोज ने स्टूडेंट फॉर रिप्रजेंटेशन की तरफ से अपनी मांग करते हुए कहा कि सर्वप्रथम यूजीसी इस सर्कुलर को तुरंत निरस्त करें इसके साथ ही साथ भारत में शैक्षणिक संस्थानों में हो रही असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियों को तुरंत रोक दिया जाए और विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय को यूनिट मानकर आरक्षण लागू किया जाए उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में सबसे पहले बैकलॉग की सीटों को भरा जाए उसके बाद ही किसी सामान्य वैकेंसी को विज्ञापित करें इसके लिए केंद्र सरकार एक बिल संसद में पेश कर आरक्षण पर एक अधिनियम बनाए उसके बाद ही इस बीमारी से बचा जा सकता है अधिनियम बनाने में देरी हो सकती है। तब तक के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा UGC एक आर्डिनेंस जारी करें जिसमें कहा जाए कि शैक्षणिक संस्थानों को ही यूनिट मानकर आरक्षण दिया जाएगा । आज के इस प्रदर्शन में शोध छात्र रंजीत कुमार सरोज विजय यादव योगेश मौर्य विजय सरोज रामकरन निर्मल मनोज यादव अंकुश यादव पंकज चौधरी सुनील यादव चंद्र भूषण भारती देवी प्रसाद गुप्त ब्रम्हदेव पांडे अंजुल अनिरुद्ध कुमार सिंह देवेंद्र गिरी राजेंद्र कनौजिया आशीष सरोज रत्नेश सरोज वनगोपाल सिंह विमल अग्रहरी शिवम यादव सुजीत यादव राहुल यादव जज्जे यादव विनोद कुमार सुनील यादव संजय यादव विक्रम पटेल नवनीत यादव सुशील योगेश कुमार गौतम विवेकानंद यादव निशांत यादव राजेश कुमार यादव हितेंद्र कुमार यादव आदि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। स्कालर्स फ़ॉर रिप्रेजेंटेशन 8004705381 16 मार्च 2018 इलाहाबाद।

शोधार्थियों नें फूँका यूजीसी का आरक्षण विरोधी फरमान

  • यूजीसी कर रही है उच्च शिक्षण संस्थाओं में दलितों पिछड़ों को रोकने की साजिश – अजय प्रकाश सरोज

देश के उच्च शिक्षण संस्थाओं में डिपार्टमेंट वॉइस रोस्टर प्रणाली लगाने के खिलाफ आज बालसन चौराहे पर आरक्षण समर्थक शोध छात्रों ने स्कॉलर फार रिप्रजेंटेशन के बैनर तले सभा कर विरोध दर्ज किया ।

अवगत हो कि आरक्षण के विरोध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अंडरटेकिंग संस्था यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालयों में कुल सीट में लागू रिजर्वेशन प्रणाली को खत्म कर विभागवार आरक्षण लागू करने का निर्देश दिया है।

इस रोस्टर प्रणाली में एससी और ओबीसी के अभ्यर्थियों का प्रतिनिधित्व समाप्त हो जाएगा। जिसके विरोध में आज आरक्षण समर्थक शोध छात्रों ने यूजीसी द्वारा जारी सर्कुलर को जलाकर के विरोध प्रदर्शन किया ।

शोध छात्र अजय प्रकाश सरोज ने कहा कि अगर यूजीसी ने अपने इस निर्णय को वापस नहीं लेता है । तो पूरे देश में एक बड़ा मूवमेंट खड़ा किया जाएगा। यह दलितों पिछड़ों उच्च शिक्षण संस्थानों में रोकने की बड़ी साजिश है जिसके खिलाफ छात्र नौजवान शोध छात्र और अधिवक्तागण मिलकर आंदोलन करने को तैयार हैं ।

इस अवसर पर शोध छात्र रंजीत कुमार ,विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव, अजीत भास्कर एडवोकेट, सुनील यादव ,चंद्र प्रकाश, एडवोकेट धनुषधारी आशीष सरोज सुनील कुमार मौर्या, सुनील कुमार डीसी हॉस्टल ,संदीप यादव, अविनाश यादव , पूर्व मंत्री छात्रसंघ अंकुश यादव आदि छात्र उपस्थित रहे l आरक्षण विरोधी सर्कुलर के विरोध में एक अति आवश्यक बैठक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन में आयोजित की गई ।

दबंगो ने दलित महिला को जिन्दा जला जलाया

बीस हजार रुपए के 2 लाख सूद वसूलने के बाद जिंदा जलाया गया….!!

ग्राम और पोस्ट जाजौली no2 थाना- भीमपुरा, जिला-बलिया उत्तर प्रदेश में रेशमी देवी पत्नी रामशीष को सत्यम सिंह(गुड्डू), शिवम् सिंह(सुड्डू) s/o बृजेश सिंह जो जाजौली ग्राम के निवासी है ।

जो 8/03/2018 को रात में करीब 1:40 am पर घर में जाकर मिटटी का तेल डालकर जिन्दा जला दिए। जिसमें महिला पूर्ण रूप से जल गयी है । आँख पूर्णतः जल गई है । गंभीर हालात में उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है । जहाँ उसके बचने की उम्मीद बहुत ही कम है ।

इस नृशंस घटना से मैं महसूस कर रहा हूँ कि इस देश में जो भी मानवीय मुक्ति के आन्दोलन चल रहे हैं l वे सब पुरुषों से पुरुषों की मुक्ति के लिए आंदोलन चल रहे हैं । अन्यथा रोहित और दिलीप की हत्या पर लाखों पुरुष आन्दोलन पर उतर आते हैं जब कि इस देश में रोज एक न एक स्त्री का रेप कर जिन्दा जलाया जा रहा है, वह स्त्री, आदिवासी, दलित, ओबीसी, सवर्ण कोई भी हो सकती है, उसके लिए एक भी आन्दोलन नहीं हो रहा है ।

अफ़सोस!!! – धर्मवीर यादव गगन

फुलपुर उपचुनाव में अखिलेश यादव नें सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील , भाजपा पर हुए हमलावर

*हम बैकवर्ड जरूर है लेकिन हमारा काम फारवर्ड रहा आप फारवर्ड होकर भी काम के आधार पर हमसे बैकवर्ड हो।
* हमें आधार से लिंक कर आबादी के अनुसार हमें हमारा हक दे दो। हम किसी से लड़ाई झगड़ा करने वाले नहीं हैं।

*अखिलेश यादव ने मांगा समाजवादी प्रत्याशी नागेंद्र पटेल के लिए वोट बोले हमें सांप छछूंदर कहने वालों को साइकिल पर बटन दबाकर सबक सिखा देना ।

●अजय प्रकाश सरोज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अखिलेश यादव ने फूलपुर के उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी नागेंद्र पटेल के पक्ष में रोड शो किया साथ ही फाफामऊ शांतिपुरम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी तथा राष्ट्रीय लोकदल, पीस पार्टी, निषाद पार्टी तथा वामपंथी दलों का समर्थन मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बोल बदल गए हैं । उनके हौसले पस्त हैं वह अनाप-शनाप भाषण देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं अब हमें वह सांप और छछूंदर कह रहे हैं ।

श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए हमें पूरे प्रदेश में तेजी से विकास कार्य कराया लेकिन विरोधी हमें बैकवर्ड बोलते हैं मैं चुनौती देता हूं कि हम पिछड़े समाज में जन्मे हैं हम बैकवर्ड जरूर कहलाते हैं लेकिन काम हमारे फॉरवर्ड रहे हैं । वर्तमान की सरकार फारवर्ड होते हुए भी हम से काम के आधार पर बैकवर्ड ही हैं । पूरे प्रदेश में उनके द्वारा कोई काम नहीं हो रहा है। अखिलेश यादव ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की तूती बोल रही हैं। भागीदारी पर उन्होंने कहा अब सारी चीजें आधार से लिंक कर गई है तो हमें भी आधार से लिंक करके हमारी संख्या बता दीजिए हमें हमारे संख्या के आधार पर हमारा हक दीजिए हम किसी से लड़ाई झगड़ा करने वाले लोग नहीं हैं ।

अखिलेश यादव जी ने सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या पर चुटकी लेते हुए कहा एक दिन मुख्यमंत्री के बाहर जाने पर उप मंत्री केशव मौर्या ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर अधिकारियों की मीटिंग कर लिये । मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को पता लगने पर उनको बहुत डांट लगाई और उनका नेम प्लेट हटवाकर डस्टबिन में फेंक दिया । यह मौर्य समाज का अपमान है।मौर्या समाज से इसका बदला लेना चाहिए ।

इस विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज इन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में एक भी पासी समुदाय कैबिनेट नहीं है । और इस सरकार में इलाहाबाद में सामंती गुंडों द्वारा दिलीप सरोज की हत्या की गई इसका बदला साइकिल की बटन दबाकर पासी समुदाय को लेना है ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राम पूजन पटेल, पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, पूर्व मंत्री अयोध्या पाल पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा पूर्व मंत्री व विधायक उज्जवल रमण सिंह पूर्व विधायक सत्य वीर मुन्ना आदि वक्ताओं ने विशाल जनसभा को संबोधित कर समाजवादी प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को जिताने की अपील की।
विशाल जनसभा की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद रेती रमण ने किया तथा संचालन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने किया।

फूलपुर उपचुनाव प्रचार का अंतिम दौर ,पार्टियों ने झोंकी ताकत, पासी बाहुल क्षेत्र में जानिए पासी समाज का का रुझान

○अजय प्रकाश सरोज इलाहाबाद, फूलपुर उप चुनाव । समाजवादी पार्टी को जहां बहुजन समाज पार्टी का समर्थन मिल गया है । जिससे कार्यकर्ताओं उत्साह दुगना हो चुका है। सपा और बसपा के कार्यकर्ता मिलजुल कर कर गांव गांव, गली गली में मतदाताओं को को अपने पक्ष में साइकिल निशान पर वोट देने की अपील कर रहे हैं। तो वहीं सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दल अपना दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ चुनावी रणक्षेत्र में डटे हैं। फूलपुर लोकसभा में लगभग तीन लाख पासी मतदाताओं कों को रिझाने के लिए पार्टियां पासी जाति के नेताओं को प्रचार के लिए उतार चुकी हैं। फूलपुर के उपचुनाव में मुख्य पार्टियों के अलावा वैकल्पिक पार्टी भी अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए एड़ी-चोटी एक किए हुए हैं । बामसेफ कि राजनीतिक संगठन बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व निदेशक कन्हैयालाल के समर्थक भी अपने जीत का आंकड़ा बताते हैं । कन्हैया लाल सरकारी सेवा में रहते हुए लगभग 10 वर्षों से सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते रहें और उन्होंने राष्ट्रीय पासी समाज संघ, राष्ट्रीय पिछड़ा समाज संघ और राष्ट्रीय प्रगतिशील समाज संघ जैसे संगठनों का संचालन किया है । उनके साथ बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ता भी जी जान से जुटे हुए हैं। खास तौर पर पासी समुदाय के बीच में कन्हैया लाल की पैठ मानी जा रही है। लेकिन भाजपा के विरोध में लामबंद हुए सपा बसपा के मतदाताओं में पासी समुदाय भी है। इसके अलावा बसपा से निकाले गए इंद्रजीत सरोज और पूर्व मंत्री आरके चौधरी के सपा में आ जाने से पासी समुदाय का मतदाता सपा के साथ ज्यादा ही दिलचस्पी दिखा रहा है अनुसूचित समुदाय पासी बाहुल इलाहाबाद क्षेत्र में सामंती गुंडों द्वारा विगत दिनों दिलीप सरोज की हत्या का भी पासी समुदाय में भाजपा के खिलाफ रोष है । यह मामला राष्ट्रीय पटल पर पासी समुदाय ने उठाया। साथ ही इस मसले को लेकर प्रदेश के लगभग 40 जनपदों में विरोध प्रदर्शन हुआ । जिसका फायदा भाजपा को हराने वाले प्रत्याशी को मिल सकता है। पासी समुदाय में चर्चा यह भी है कि भाजपा ने अपने कैबिनेट में एक भी पासी समुदाय के विधायक को मंत्री नहीं बनाया है। जिसका नुकसान उसे हो सकता है लेकिन भाजपा ने अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर को पासी समुदाय के बीच भेज कर पासी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए रणनीति बनाई है । लेकिन इसका परिणाम तो चुनाव बाद ही पता लगेगा। कुछ कट्टरपंथी पासियों के बीच में चर्चा यह भी है कि पासी समाज का इस्तेमाल समय-समय पर सभी पार्टियां करती रहती हैं । स्वतंत्र पहचान के लिए पार्टियों को खारिज कर नोटा का बटन दबाया जाए ।

सांसद कौशल किशोर ने डीसी हॉस्टल पंहुचकर छात्रों से की मुलाकात

* सांसद कौशल किशोर ने किया डीसी हॉस्टल का दौरा कहा हॉस्टल के खिलाफ गलत रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों अधिकारियों की भूमिका की कराऊंगा जांच / * दिलीप सरोज के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन के लिए मुख्यमंत्री से जल्दी करूंगा मुलाकात । इलाहाबाद के डीसी छात्रावास में भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद कौशल किशोर जी छात्रों के समस्या को लेकर एक बैठक की बैठक में मुख्य रुप से डीसी हॉस्टल पर पूंजीपतियों के द्वारा शासन से मिलकर दलित छात्रों को लगातार प्रताड़ित किए जाने के संबंध में कौशल किशोर ने कहा कि चुनाव बाद समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री से मिलकर इलाहाबाद के सभी दलित छात्रावासों का दौरा किया जाएगा । दलित छात्रों के ऊपर हो रहे शोषण व उत्पीड़न में जो भी अधिकारी संलिप्त हैं , उनकी जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान विगत दिनों एलएलबी के छात्र दिलीप सरोज की हत्या किए जाने पर हुए आंदोलन के दौरान अनुचित जाति/ जनजाति उत्पीड़न निवारण केंद्र के जिला प्रभारी अजय प्रकाश सरोज द्वरा सौंपे गए ज्ञापन के जवाब में उन्होंने कहा की सरकार दिलीप सरोज के परिवार के साथ है उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि जल्द ही लोक निर्माण विभाग में दिलीप सरोज के भाई को नौकरी संविदा के आधार पर अपने विभाग में रखने का आश्वासन दिया है। जिसे चुनाव बाद पूरा कर लिया जाएगा । साथ ही हत्यारों की सजा तय करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री जी जी से मुलाकात करूंगा। छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद कौशल किशोर जी ने मोदी जी की नीतियों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि मोदी जी ने दलितों को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए हर बैंक को 10 लाख से एक करोड़ तक के लोन बिना गारंटी के दिए जाने का निर्देश दिया लेकिन बैंक मोदी जी के निर्देशों का पालन ना कर दलित उद्यमियों को परेशान कर रहे हैं यह चिंता का विषय है । सांसद जी ने यह भी कहा कि दलितों के लिए खेलकूद के लिए ‘दलित स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ‘ तथा सेना में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘दलित रेजिमेंट ‘ का गठन कराने हेतु पार्लियामेंट में प्रश्न उठाया लेकिन अभी यह विचाराधीन है। कौशल किशोर ने छात्रों को आश्वासन दिया की पढ़ाई लिखाई में बाधा डालने वाले अराजकतत्व व अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा या देश के भविष्य का सवाल है । छात्र ही देश के निर्माता है । इस अवसर पर प्रमुख रुप से अजय प्रकाश सरोज , सुनील कुमार, (डीसी हॉस्टल )नीरज पासी( जिला अध्यक्ष जेडीयू ),राम मनोरथ सरोज , एडवोकेट, बीके बगड़िया ,समर बहादुर सरोज एडवोकेट ,अरुण विद्यार्थी, नागेंद्र कुमार ,राकेश कुमार एडवोकेट अजीत भास्कर, धनुषधारी आशीष सरोज , फूलचंद पासी, एडवोकेट चंद्रप्रकाश ,विनीत सरोज आदि छात्र उपस्थित रहे। धन्यवाद

पासी धर्मशाला पंडिला में सम्पन्न हुआ होली मिलन समारोह

दिनांक 4 मार्च को प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी पासी धर्मशाला, पडिला महादेव फाफामऊ, इलाहाबाद में पासी होली मिलन समारोह का आयोजन पूर्व सांसद व पासी धर्मशाला के अध्यक्ष सुरेश पासी जी के देखरेख में बडे हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व निर्देशक व फूलपूर लोकसभा के प्रत्याशी कन्हैया लाल पासी व कार्यक्रम की अध्यक्षता पासी महासभा के अध्यक्ष मा० धनीराम सरोज जी ने पासी समाज के महापुरूषों,अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछडे समाज के महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जावालित कर के आरम्भ किया।

कार्यक्रम में पासी समाज के पूर्व मंत्री,विधायक,सांसद,डॉक्टर,इंजीनियर,वकील,अधिकारीगण,किसान,मजदूर,विधार्थी आदि के अलावा इन्द्रर लाल पासी, बी.के.आर.पी के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट सुनील राजपासी,एडवोकेट प्रमोद भारतीया,एडवो० बी.के.बाघाडिया,एडवो० अरूण कुमार विधार्थी,एडवो.शंकर लाल पासी,पूर्व एस.डी.एम. माताफेर पासी,पत्रकार डॉ० सुभाष पासी,डॉ० गणेश प्रसाद पासी, छात्र नेता अतुल पासी, अखिलेश पासी,गीता पासी,फैजाबाद जिले से आई किरन चौधरी,डॉ०गुडिया पासी, प्रधान राकेश पासी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू पासी, बच्चा पासी आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गीत-संगीत और जलपान व भोजन की व्यवस्था भी किया गया था।

कार्यक्रम का संचालन पासी समाज के युवा नेता बब्बलू पासी ने किया और कार्यक्रम का समापन्न व आए हुए लोगों का आभार पडिला धर्मशाला के महन्त श्री श्री श्री मंगलदास महाराज जी ने किया । रिपोर्ट ✍प्रमोद भारतीया

दलित उत्पीड़न पर भीम आर्मी का महाधरना

नवादा, बिहार। आए दिन नवादा में दलितों पर अत्याचार और हत्याए हो रही थी ,जिसके खिलाफ भीम आर्मी ,इसवा के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया,जिसकी अध्यक्षता अम्बेडकर छात्रवास के छात्रनायक विजय कु.चौधरी तथा मंच संचालन भीम आर्मी नवादा के महासचिव नागेंद्र भास्कर ने की । भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सह इसवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर आज़ाद ने प्रदेश के कई पदाधिकारीयो के साथ शिरक्त किए ,ज़िले के कई युवा और वरिष्ठ अभिभाको सहित अन्य जिले के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए ,जिसमे पिंकी भारती (जिला परिषद सिरदला) मशीउद्दीन जी,विजय चौधरी,संजय पासवान,बेदामी देवी मधुमिता पासवान अशोक मांझी,कमलेश्वर दास विष्णुदेव पासवान,धर्मदेव पासवान(दलित मानव अधिकार),राजा पासवान,कुंदन राय, कौशल यादव छात्रसंघ अध्यक्ष ,विक्रम यादव ,विक्की यादव ,लव कुश कुमार(जिला अध्यक्ष हम पार्टी) अमन सिन्हा ,गौरव गजराज (संरक्षक) पिंटू पासवान(संयोजक)चंदन चौधरी(अध्यक्ष)अखिलेश पासवान(उपाध्यक्ष)पिंटू दास(सचिव) अशोक भुइयां(सचिव) अभय जैकी के साथ साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट : निशांत चौधरी

भीम आर्मी का डेलिगेशन नवादा जिला अधिकारी जी को दलितों पर हो रहे अत्याचार ,हत्या के रोकथाम तथा उन्हें सुरक्षा प्रदान करने हेतु ज्ञापन दिया गया।

दिलीप सरोज की निर्मम हत्या व दलित हत्याओं के विरोध में हुआ प्रतिरोध सभा

आज इलाहाबाद के लोक निर्माण विभाग इंजीनियर संघ भवन में उत्तर प्रदेश में हो रहे दलित उत्पीड़न हत्या एवं बढ़ते अपराध के खिलाफ इलाहाबाद के आंदोलनकारियों ने प्रतिरोध सभा का आयोजन किया ।

इस अवसर पर रायबरेली से चलकर आए राष्ट्रीय भागीदारी मिशन के संयोजक सुशील पासी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए । उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं यह एक जातिय मसला है जो लोग कहते हैं कि घटना जाति का मसला नहीं है झूठ बोलते हैं। अगर जाति का मसला होता तो बाबासाहेब आंबेडकर संविधान में जातीय उत्पीड़न और अनुसूचित जाति आयोग जैसे प्रावधानों का उल्लेख ना किये होते। जाति उत्पीड़न और हमले को लेकर के बाबा साहब अंबेडकर बहुत पहले से ही सजग थे । वह जानते थे कि इस देश में सदियों से दबे कुचले उत्पीड़ित व शोषित समुदाय के ऊपर जिस तरीके से अत्याचार हुए हैं वह इतनी जल्दी जाने वाला नहीं है । इसलिए उन्होंने दलित शोषित पीड़ित जातियों के लिए संवैधानिक रूप से सुरक्षा के प्रावधान किए हैं । उन्होंने आगे कहा कि अगर जाति का मसला ना होता तो जस्टिस कर्णन जेल न गए होते । सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीशों ने भी है न्यायपालिका के विरुद्ध आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया अगर यह जाति भेदभाव का मसला ना होता तो न्यायपालिका के विरुद्ध प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 4 जजों ने जो आरोप लगाए उसके खिलाफ न्यायपालिका को उनको भी जेल में डालने का काम किया होता । लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि जस्टिस कर्णन अनुसूचित समुदाय के थे इसलिए उनका प्रश्न उठाना प्रभाववादी शक्तियों को नहीं पचा इसलिए उनको जेल में डाला गया। मुख्यवक्ता के रूप में कामरेड राम सागर जी ने कहां की इलाहाबाद की सरजमीं पर इस तरीके से अमान्य घटनाओं का होना बहुत ही दुखद था जिस तरीके से दिलीप सरोज की निर्मम तरीके से हत्या हुई और कहीं न कहीं ब्राह्मणवादी मानसिकता के लोगों को बीमार होने का प्रमाण देता है । रोजी रोजी रोटी बचाओ मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनु सिंह ने कहा कि दलितों और महिलाओं के ऊपर अत्याचार की घटनाएं हमेशा से होती चली आ रही हैं इसका प्रतिरोध करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अब यह सब बर्दाश्त के बाहर हो गया है। श्रीपासीसत्ता पत्रिका के संपादक व आंदोलनकारी अजय प्रकाश सरोज सरोज ने कहा कि जो लोग दिलीप सरोज की हत्या करके यह संदेश देने की कोशिश किए हैं कि स्वाभिमान से जीने वाले युवाओं की इसी तरीके से हत्या होगी उन्हें यह बता देना चाहते हैं कि यह पासी समुदाय अंग्रेजों की जरायमपेशा एक्ट को भी सहा है उनके अत्याचार को सहकर भी अंग्रेजों से कभी समझौता नहीं किया उनके उनके सामने घुटने नहीं टेके । यह समुदाय हमेशा अन्याय के विरुद्ध लड़ा है और हमेशा लड़ता रहेगा । सामंतवादी ब्राह्मणवादी शक्तियों के सामने झुकने वाला नही है। जब जब जुल्म अत्याचार होगा पासी समुदाय समाज के लिए हमेशा अपना खून बहाने के लिए तैयार रहेगा लेकिन फांसीवादी शक्तियों को पनपने नहीं देगा। इस कार्यक्रम संचालक नीरज पासी ने कहा कि प्रदेश में बढ़ा रहे हत्याओं के खिलाफ प्रदेश स्तरीय आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस अवसर पर वीर भोग्या वसुंधरा संघ प्रमुख संजीव पुरुषार्थी धर्मेंद्र भारती असिस्टेंट प्रोफेसर , प्रबुद्ध वादी बहुजन मोर्चा के लाला राम सरोज , सुनील मौर्य , प्रमोद भारती , अजीत भारती , अतुल पासी, कर्मचारी नेता राजू पासी, विमल साहित्य के प्रकाशक चंद्रसेन विमल , पासी परिवार के नरेंद्र पासी ,आलोक रंजन, डीसी हास्टल से सुनील सरोज, विमलेश, छात्र नेता दिनेश चौधरी , सुनील यादव ,एडवोकेट हाईकोर्ट के एमपी पाल ,रामप्रवेश पासी, संजय पासी, अच्छेलाल सरोज मदन सरोज ,राम मनोरथ सरोज ,विभाकर भारती आदि लोग परिचर्चा में शामिल होकर प्रतिरोध जताया। सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि जगन अपराध के खिलाफ हम एकजुट होकर के ज़ुल्मी सरकार के खिलाफ प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेंगे।