सहयोग राशि देकर सहयात्री बने और समाज को दिशा दे
प्रिय! सुधि पाठकों व शुभचिंतकों, श्री पासी सत्ता मासिक आप सभी के आशीर्वाद से बहुत ही कम समय में पूरे देश में व्यक्तिगत मुलाक़ात एनव सोशल मीडिया के माध्यम से अनुसूचित जातियों एवं वंचित समाज के बीच अपनी पहचान बनाने में आपेक्षित परिणाम प्राप्त किया है| बंधुओं, “श्रीपासी सत्ता” अंधविश्वास, पाखंड, सामाजिक क़ूरितीयो के विरुद्ध पाठको से अनुरोध है की इस मुहिम से जुड़कर सहयात्री बने और अन्यसाथियों को भी प्रेरित करे| मित्रों, धन के बिना कोई भी कारवाँ रेंग तो सकता है पर परन्तु चल और दौड़ नहि सकता| धन चाहिए, इसलिए मिशन नहीं चलाया जा रहा है| बल्कि मानवता का मिशन चलता रहे इसलिए धन चाहिए| अगर आपके दिलो को मिशन के शब्द छू रहे है तो यक़ीन मानिए आपके सहयोग से हम समाज में समता मानवता की स्थापना होने तक संघर्ष करते रहेंगे|
सदस्यता शुल्क निम्न है –
संरक्षक – 11,000 रू/- आजीवन प्रत्येक अंको में नाम प्रकाशित होता रहेगा तथा एक अंक फ़ोटोग्राफ़ सहीत संक्षिप्त जीविनी। का प्रकाशन व परिवार में होने वाले उत्सव / कार्यक्रम का प्रकाशन|
आजीवन – 5000 रू/- मात्र आजीवन नाम प्रकाशित होता रहेगा
एक वर्ष – 200 रू/- मात्र
तीन वर्ष। – 550 रू/- मात्र
पाँच वर्ष – 900 रु/- मात्र
नोट : सभी चेक एनव डिमांड ड्राफ़्ट Shri Pasi Satta के नाम से निर्गत करने का कष्ट करे| राशि “श्रीपासी सत्ता” के नाम खाता संख्या 4098000100071879 आईएफ़एस कोड नम्बर PUNB-0409800 पंजाब नेशनल बैंक के अलोपिबाग़ शाखा इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश में सीधे जमा कराकर रसीद 09838703861 पर व्हात्सआप पर भेजे या एसमस करे| खाता में 1000 रु से कम जमा करने पर 50 रु बैंक चार्ज जमा करने का कष्ट करे|
आप विज्ञापन देकर भी सहयोग कर सकते है
विज्ञापन की दरे –
अंतिम आवरण पृष्ठ – 10,000 रु/- रंगीन
दूसरा तीसरा आवरण – 7000 रु/- रंगीन
अंदर के पृष्ठ – 5000 रु/- रंगीन
पूरा श्याम श्वेत पृष्ठ। – 3000 रु/-
आधा श्याम श्वेत पृष्ठ। – 2000 रु/-
श्री पासी सत्ता
धन चाहिए, इसलिए मिशन नहीं चलाया जा रहा है, बल्कि मानवता का मिशन चलता रहे इसलिए धन चाहिए | श्री पासी सत्ता, Y – II – E, 120/8, त्रिवेणीपुरम,
झूँसी, इलाहाबाद – 211019. +91 9838 703 861 7977903722 ap.saroj9838@gmail.com
प्रशंसापत्र
ज़ब तक जातियाँ खत्म नहीं की जाती, जातीय न्याय कों प्रासंगिक बनाये रखना होगा।और सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक अधिकार की प्राप्ति हेतु मज़बूती से संघर्ष करना पड़ेगा। श्री पासी सत्ता जाति कों एक मजबूती के तौर पर देखता है और सामाजिक न्याय में जातीय न्याय की माँग करता है ।
न्यूज़लेटर साइन अप
हमारे समाचार पत्र की मदद से आप को निस्सन्देह वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी मिलती रहेगी