बिहार के जमुई जिला की अनुसूचित समाज की बेटी साक्षी गुप्ता ने 2017 के CBSC की 10 वीं परीक्षा में 10 CGPA(100%) ला कर एक मिसाल कायम किया है साथ ही अन्य लड़कियो की प्रेरणा भी बनी है ।साक्षी IAS बनना चाहती है ।अपने आगे की पढ़ाई के लिए वो IIT की तैयारी में लगी हुई है ।उसके बाद IIM से MBA करने की चाह रखती है । उनके पिता जमुई के जाने माने समाजसेवी इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता अपनी बेटी की इस सफलता से बहुत खुश है ।वो अपने बेटी को IAS बना देखना चाहते है
साथ ही उनका पैतृक गाँव पतौना भी अपनी बिटिया की इस कामयाबी से फूले नही समा रहा है ।उन घर पर बधाई देने वालो का ताता लगा है ।