2009 का समय एक बूढ़ा व्यक्ति बनारस के ऑटो ड्राइवर रामलखन पासवान के ऑटो को बनारस की गलियों में अपने परिचय के लोगो को ढूंढने के लिए बुक करता है। रामलखन उस बूढ़े व्यक्ति को 2 दिन बनारस की गलियों में घुमाता है और लेकिन तीसरे दिन ही वह उस बूढ़े व्यक्ति की हकीकत जान जाता है।
वह बूढ़ा व्यक्ति कोई और नही बॉलीवुड बेहतरीन एक्टर आमिर खान थे। 3इडियट मूवी के प्रमोशन के लिए भेष बदल अलग-अलग शहरो में आमिर घूम रहे थे और अगले शहर में जाने से पहले क्लू दे देते थे। लेकिन इस क्रम में वह जब बनारस आये तो राम लखन पासवान जैसे नेकदिल व्यक्ति की ईमानदार, सज्जन छवि ने आमिर का दिल जीत लिया था।
आमिर मुम्बई जाने से पहले रामलखन को अपना मोबाइल नंबर देकर गये थे और तब से लगातार रामलखन और आमिर खान संपर्क में रहते है और खास मित्र बन गए है, इसी मित्रता को निभाने के लिए आमिर बनारस में रामलखन के बेटे की शादी में शामिल होने भी आये थे।
-सोनू सिंह पासी, वाराणसी